Nojoto: Largest Storytelling Platform

New मेरी मातृभूमि मंदिर है Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about मेरी मातृभूमि मंदिर है from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, मेरी मातृभूमि मंदिर है.

Stories related to मेरी मातृभूमि मंदिर है

Geeta khati

उत्तराखंड मेरी मातृभूमि

read more

Manju Lodha

मेरी मातृभूमि, मेरा राजस्थान,

read more
मेरी मातृभूमि, मेरा राजस्थान, वीर योद्धा, ऋषि, मुनि, संत की मातृभूमि,
यहां के कण-कण में वीरता की महक, दरों-दीवार में स्वामीभक्ति की मिसाल,
किले-दुर्ग, महल, मंदिर और रेगिस्तान, बलिदान एवं शौर्य का धनी मेरा राजस्थान । 
वीर प्रसूता इस पावन भूमि पर, स्वराज्य सूर्य महाराणा प्रताप का प्रण,
हल्दीघाटी का रण और चेतक का बलिदान, अदम्य साहसी राणा सांगा और उनकी तलवार,
अस्सी घाव खाकर भी जो करे दुश्मनों का संहार, बलिदान एवं शौर्य का धनी मेरा राजस्थान।

सुनकर कविवर चंदवरदाई की प्रेरक वाणी,  पृथ्वीराज ने हार को जीत में बदलने को ठानी,
शब्दभेदी बाण से, भेद दिया दुष्ट गोरी का सीना, कटा सिर रण में वीर जुंझार का, फिर भी धड़ लड़ता रहा
जबतक खत्म न हुआ शत्रु, वह का संहार करता रहा। जयमाल राठौड़, 
रायमलोत कल्ला की अद्भूत वीरता,
अमर सिंह और जैतसिंह चुण्डावत की आन-बान-शान, 
राजकुमारी रत्नावती और वीर बाला चम्पा का त्याग
रानी पदमनी और उनकी सखियों का जौहर, रतन सिंह चूङावत को हाड़ा रानी का उपहार,
कर्णावती की वह राखी और भामाशाह का दान बलिदान एवं शौर्य का धनी मेरा राजस्थान।

भक्त शिरोमणि करमा बाई की भक्ति, योगन राजकुमारी मीरा का कृष्णभक्ति,
स्वामिभक्त पन्नाधाई का कर्तव्य-पूर्ति, वीरांगना रानी बाघेली का बलिदान,
यहां के कण-कण में वीरता की महक, बलिदान एवं शौर्य का धनी मेरा राजस्थान । 
राजाओं-महाराजाओं की यह भूमि महल-हवेलियों, बुर्ज की यह भूमि
धुमर-कलबेलिया की भूमि हस्तकलाओं-कविताओं की भूमि
इसके रग-रग में कलाओं का भंड़ार
बलिदान एवं शौर्य का धनी मेरा राजस्थान । 

सुखी है मेरी भूमि, पर उपजाऊ है,
देवलोक भी तरसे यहां जन्म पाने को, मरूस्थल कहते है इसको पर,
देखो, चारों ओर उल्लास का मरूधान है, गुलाबी नगरी इसकी राजधानी तो ,
रंग-बिरंगा इसके तीज-त्योहार है। परिधान राजसी, लोगों के दिल ठाठसी
खान-पान में रईसी, वीरता इसकी पहचान है।
बलिदान एवं शौर्य का धनी मेरा राजस्थान है । 

जय-जय राजस्थान, जय जय मारवाड़

©Manju Lodha मेरी मातृभूमि, मेरा राजस्थान,

Brijesh Maurya

तू ही मेरी मंदिर,तू ही मेरी पूजा है, तेरे सिवा इस मन मंदिर में ना कोई दूजा है।

read more
तू ही मेरी मंदिर,तू ही मेरी पूजा है,

तेरे सिवा इस मन मंदिर में ना कोई दूजा है। तू ही मेरी मंदिर,तू ही मेरी पूजा है,

तेरे सिवा इस मन मंदिर में ना कोई दूजा है।

Shanu Khan

#मेरी मस्जिद तेरा मंदिर

read more

Neha Pant Nupur

#उत्तराखंड #proudpahadi #Nostalgia उत्तराखंड मेरी मातृभूमि, मातृभूमि मेरी पितृभूमि ओ भूमि तेरी जय जयकारा म्यारो हिमाला ।। (गिर दा)❤️

read more
चौखट पर बने ऐपण, माथे पर बंधनवार
ओ ईजा, ओ बुबू की करते पुकार
स्टील का गिलास, चाय उसमे डबडबान
भयंकर धूप सेंक कर भी थोड़ी और सेंक लें 
बल हर पहाड़ी में इतनी जान















भट्ट, गहद, नीबू, चौलाई सुनते ही टपक जाए लार
कुछ ऐसी ही खुशबू है जिस माटी की
वो उत्तराखंड है जग में महान ।।


#Uttrakhand #ProudPahadi

©Neha Pant Nupur #उत्तराखंड #proudpahadi 
#Nostalgia 

उत्तराखंड मेरी मातृभूमि, मातृभूमि मेरी पितृभूमि
ओ भूमि तेरी जय जयकारा
म्यारो हिमाला ।।
(गिर दा)❤️

BRAHM PRAKASH

मातृभूमि

read more
समझ सका ना मूल्य प्रेम का
नफरत की तलवार  उठा ली।
          क्षत-विक्षत    कर मातृभूमि के
             गौरव को रक्तरंजित कर डाली।
इससे बढ़कर हे  मनुज तेरा
और     पतन   क्या   होगा?
              मानवता     की   गौरव  का
              और    हनन    क्या    होगा? मातृभूमि

RK SHUKLA

मातृभूमि

read more
Kashmir मातृभूमि

जहा शैल पर रुधिर बीर का गिरा हुआ है
उसी जगह पर गाथा हम लिख जाएंगे
एक सूत्र में पूरा भारत लिए पुरोए
जगह जगह मां का आंचल लहराएंगे
PRK मातृभूमि

Vikash Arya

Archana Bharti

सात रंगों का संगम यहाँ, 
सात सुरों का मिलन यहाँ, 
धरती है यह स्वर्ग हमारी, 
हम सब की मातृभूमि यहाँ।

©Archana Bharti #मातृभूमि

वीरेन्द्र सिंह ' वीर '

मातृभूमि

read more
मातृभूमि को छोड़कर दूर जाने वाले ।
  अपने वतन में भी हैं पेट भर निवाले।।
 देश की आब ओ हवा ने तुझे पाला है
  ज़रूरत में क्यों हो रहा गैरों के हवाले।


             वीरेन्द्र सिंह 'वीर' मातृभूमि
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile