Find the Latest Status about बालिका गाना from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, बालिका गाना.
Sanvi Sharma
ladkiyon ki zindagi se khelne walo tu ladka hai tho kuch bhi Karo tu ladka hai tho kuch bhi Karo par Masoom bachiyon ki Jaan na lo par Masoom bachiyon ki Jaan na lo teri bhi ye beti hain teri bhi ye Behan hain mardangi woh nahi jo balaat kare mardangi tho woh hain jo har ladki main maa ko dekho teri bhi ek maa hain tere liye bhi ek Behan hain sab main dekho maa ko na karo ye maha paap maaf kare tujhe ye insaan par maaf na kare tujhe ye Bhagwan 😢 बालिका बालिका बालिका बचाओ पेड़ों को बचाने से पहले बालिका बचाओ
बालिका बालिका बालिका बचाओ पेड़ों को बचाने से पहले बालिका बचाओ
read moreअंकिता चौहान
अंश बनी में भ्रूण बनी तब से ही, सबके दिल में नासूर बनी में | बेटी हैं कह कर जब मुझे गिराया, एक बेटी से तुमने यह पाप कराया | बेटा हुआ तो जश्न होगा, बेटी के लिए सब खत्म होगा। अपनी बेटी को सब मानते हैं अभिमान, फिर क्यों करते हो किसी और की बेटी का अपमान | पराई है.. पराई है.. यह कहकर उसे हो तुम जलाते, अपनी सोची होती तो आज नहीं तुम पछताते | करते हो बेटी को लज्जित, फिर खुद को हो बड़ा बतलाते। करते हो ढोंग Mother Day , Women Day , और Daughter Day का तीनो ही रूप मे नहीं हो नारी को अपनाते, फ़िर क्यो इन दिवस को हो तुम मनाते | !!!!!!! ©अंकिता चौहान #बालिका दिवस
#बालिका दिवस
read morePrashant Mishra
सद्गुण से परीपूर्ण कोई तालिका बने लक्ष्मी,सरस्वती बने और कालिका बने करबद्ध प्रार्थना है मेरे देश में प्रभू झाँसी के रानी जैसी हरेक बालिका बने --प्रशान्त मिश्रा बालिका दिवस
बालिका दिवस
read morePathik Adhana
मैं एक मासूम बच्ची थी, मेरी आयु भी कच्ची थी, क्यों जलाया मेरा बचपन, मैं ऐसे ही तो अच्छी थी। मैं तेरी बेटी सयानी थी, तेरी हर बात मानी थी, मुझे क्यों दी सज़ा तूने, मैंने करी क्या हानि थी। मेरा वो बेढंग शर्माना, तेरी हर बात पर हंसना, तुझे क्यों रास ना आया, कभी मुझको तू समझाना। मैं पूछूँगी हर एक कारण, मुझे करना है निवारण, मुझे लड़ना होगा जग से, अभी ज़िंदा हैं कई रावण। बालिका वधु!!!
बालिका वधु!!!
read morenitsmit penshanwar
बेटी तेरी साँस ही मुझसे है फिर भी बेटी नही चाहींऐ तुझे तेरी हर खुशी मुझसे है फिर भी बेटी नही चाहीऐ तुझे।। तेरी माँ बँहन तेरी हमसफर मै हु फिर भी बेटी नही चाहीऐ तुझे तेरा हर रंग रूप मुझसे है फिर भी कँहता है ईन्सान बेटी नही चाहींऐ मुझे।। नितस्मित पेंशनवार ©nitsmit penshanwar बालिका दिन #
बालिका दिन #
read moreसाहू Dwarika
पार्वती माता का प्रतीक दुर्गा शक्ति का प्रतीक सीता , मंदोदरी, रुकमनी भार्या का प्रतीक मीरा , राधा प्रेम का प्रतीक गंगा , पवित्रता का प्रतीक सरस्वती , ज्ञान का प्रतीक लक्ष्मी , धन का प्रतीक बाजार , वासना का प्रतीक तीन तत्व , अग्नि , धरती , वायु 24 जनवरी राष्ट्रीय बालिका दिवस आओ प्रण करें, बेटियों से प्रेम करें।। आपका मित्र द्वारिका साहू @बालिका दिवस
@बालिका दिवस
read moreजेआर'बिश्नोई'
'राष्ट्रीय बालिका दिवस' पर एक अच्छे कल के लिये बेटियों को बचाने और सुरक्षित करने का संकल्प लें। बालिका दिवस
बालिका दिवस
read moreअभिषेक सिंह
खुशियों की सौगात हैं बेटियाँ, तपती धूप मे ठंढी छाव है बेटियाँ, ईश्वर का वरदान और देश की मान है बेटियाँ, बेरंग जीवन के रंगों की अपर्यात्म है बेटियाँ, तकदीर ही नही जिवन की सबसे खूबसूरत तस्वीर है बेटियाँ #बालिका दिवस
#बालिका दिवस
read more