Find the Latest Status about विटप ग कैप्सूल from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, विटप ग कैप्सूल.
Amit Singhal "Aseemit"
हरे भरे विटप अपने जीवनचक्र में कई रूप धरते, सूक्ष्म बीज से उत्पन्न होकर विशाल काय बनते। अपने जीवनकाल में फल फूल हमें प्रदान करते, ये प्रसन्न होते हैं तो ख़ूब इठलाते बलखाते रहते। ©Amit Singhal "Aseemit" #विटप
VIIKAS KUMAR
हिमालयन ऑर्गेनिक्स प्लांट आधारित विटामिन ई शाकाहारी कैप्सूल एक वसा में घुलनशील एंटीऑक्सीडेंट और स्वस्थ त्वचा, बाल और नाखून के स्वास्थ्य के लिए आवश्यक पोषक तत्व है। ये कार्बनिक कैप्सूल शरीर में ऑक्सीडेटिव तनाव पैदा करने वाले कोशिका-हानिकारक मुक्त कणों से लड़ने में सहायता के लिए आर्गन ऑयल, एलोवेरा और सूरजमुखी तेल जैसे वनस्पति पदार्थों से समृद्ध हैं। नियमित उपयोग साफ त्वचा, गहराई से हाइड्रेटेड त्वचा और बालों के विकास को बनाए रखने में मदद करता है। मुख्य सामग्री: आर्गन तेल, एलोवेरा तेल, गैर-जीएमओ सूरजमुखी तेल, मिश्रण (हाइड्रॉक्सीप्रोपाइल मिथाइलसेलुलोज, आईपीए, टाइटेनियम डाइऑक्साइड, एप्पल ग्रीन और पानी)। मुख्य लाभ: चेहरे के लिए ये कैप्सूल नई त्वचा कोशिकाओं को पुनर्जीवित करने में मदद करते हैं, जो सूरज की क्षति के कारण त्वचा पर सनस्पॉट को प्रबंधित करने में मदद कर सकते हैं बालों के विकास के लिए हिमालयन ऑर्गेनिक्स विटामिन ई कैप्सूल स्वस्थ खोपड़ी और बालों का समर्थन करते हैं विटामिन ई के एंटीऑक्सीडेंट गुण मुक्त कणों को कम करने में मदद कर सकते हैं जो खोपड़ी पर बाल कूप कोशिकाओं को तोड़ने का कारण बनते हैं यह फॉर्मूलेशन एक मजबूत एंटीऑक्सीडेंट है और शरीर को कोशिका-हानिकारक मुक्त कणों का प्रबंधन करने में मदद करता है जो त्वचा कोशिका क्षति में योगदान देने वाला कारक हो सकता है। यह सूरजमुखी, आर्गन और एलोवेरा तेल के प्राकृतिक पोषण से युक्त है जो त्वचा को नमी और मुलायम बनाने में मदद करता है और एक अच्छी तरह से हाइड्रेटेड खोपड़ी को बढ़ावा देता है जिसके परिणामस्वरूप चमकदार स्वस्थ बाल होते हैं। अवशोषण दर सिंथेटिक विटामिन ई से 2X अधिक है विटामिन ई तेल के मॉइस्चराइजिंग लाभ नाखून बिस्तर के आसपास फटे क्यूटिकल्स और शुष्क त्वचा को कम करके नाखून स्वास्थ्य का समर्थन कर सकते हैं ©VIKAS KUMAR विटामिन ई शाकाहारी कैप्सूल
विटामिन ई शाकाहारी कैप्सूल
read moreSamdarshi PrajaMandal
हे जगदीश्वर तुम्हें प्रणाम हे सर्वेश्वर तुम्हें प्रणाम । जहां देखता हूं वहां तुम ही तुम हो । झरनों में तुम हो, झीलों में तुम हो ।। पृथ्वी में तुम हो, शैलो में तुम हो सूरज में तुम हो, चंदा में तुम हो, जहां दृष्टि डालो वहां तुम ही तुम हो । जिधर देखता हूं उधर तुम ही तुम हो । तारों में तुम हो, सितारों में तुम हो । देवों में तुम हो, दनुजो में तुम हो । गंगा में तुम हो ,यमुना में तुम हो, हर मन में तुम हो, हर तन में तुम हो , धरा से गगन तक रमे तुम ही तुम हो । जिधर देखता हूं वहां तुम ही तुम हो ।। ग
ग
read moreRajkamal Gupta
अल्फ़ाज़ मेरे दिल के, अल्फाज मेरे दिल के तन्हाईयाँ जो लिखी थी हमने सोचा न था कभी की नज़रो के सामने रहोगी हमारे पर हम दिल - ऐ - अल्फाज बयान ना कर पाएँगे । चाहना तो हम मे भी बहुत खूब लिखा है दिल - ऐ - दर्खाश्त, दरमीयाँ.... दिल भले मेरा जख्मी है, लेकिन सांसो में अब भी मगरूरी है मुर्खते - ऐ - जुबाने खारोफ कभी ऐहसास दिला न पाएँगे हम । ग
ग
read moreyashu tiwari
एक बेटी क्या कहती है... ♥️ आपकी आवाज सुनकर ही सुकून का एहसास होने लगता है पापा आपकी उदासी एक अनकहा संबल आपके प्यार की खुशबु जैसे महके सुगंधित मंदिर की अगरबत्ती आपकी विश्वसनीयता मेरा खुद पर और गर्व महसूस करना आपकी छोटी सी मुस्कान मेरी बड़ी सी ताकत आप का हरपल का साथ ख़ुशी का एहसास इस जहा मे मेरे लिए आप से ज्यादा कोई खास नही है कोई भी नही...पापा, आपके भार तले दबी है मेरी हर एक साँस ।।आकांक्षा सिंह (romi) ग
ग
read moreshubham hirode
मैं जिस दिन कहँ दु उस से मिलने को। वो कॉल तक न उठाये मुझसे बात करने को।। अब और क्या खाविशे रुकू में अपनी जुस्तजू में। वो जो कहे कि हमी तो बेठे हैं समझने को।। बता तकदीर के कौनसे पन्ने पर लिखू। वो जो अब दिल चाहता हैं करने को।। सब अपनी वफादारी अपने रब से रखो। इंसानो मैं क्या रखा हैं अब मिलने को।। जुस्तजू-मन की सोच में ग
ग
read more