Find the Latest Status about डोज ऑफ मीनिंग from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, डोज ऑफ मीनिंग.
"The atc student's
"गलती हो जाए तो उसे स्वीकार करने मे देरी ना करे, जितनी देरी होगी, पीछे हटना उतना ही मुश्किल होता जाएगा" ©Vivek Raj Anand #पॉजिटिव डोज
#पॉजिटिव डोज
read moreAkash Kumar Raj
गांव की महिला अपने बच्चे का लघोट बदल रही थी।एक शहर की महिला बोली हगीज नहीं हैं क्या? गांव की महिला बोली नही दीदी सिर्फ मुतीस ©Akash Kumar Raj हंसी का डोज
हंसी का डोज
read moreEk villain
कॉलोनी का नाम है सिल्वर फॉर्म भर दो जनों की कॉलोनी है जहां मकानों को बंगाल कहने का चलन है हर बंगले में हैसियत के हिसाब से बगीचा कुत्ता कार्य और सन्नाटा है वहां भी इस कॉलोनी में रहते हैं पैसे वाले आदमी हैं किसी बड़े पद से रिटायर हुए हैं इसलिए आदतन हर आने-जाने वाले को अपना महत्व समझाते हैं तथा दिन भर इसमें आत्मविश्वास से भरे रहते हैं कि वह यहां के संरक्षक और तारणहार हैं उन्हें भी कुत्ता पाल रखा है रुचि नस्ल का जर्मनी शेफर्ड इस वजह से उनका आत्मसम्मान और बढ़ गया मुझे पढ़ा-लिखा समझते हैं इसलिए हाय हेलो हो जाती है सामने पढ़ ले जाते हैं तो नमस्कार करता हूं वह सिर्फ मुस्कुरा देता है उन्हें शुगर है इस बात को है इतने गर्व से बताते हैं कि मानव राष्ट्रपति पुरस्कार मिल गया हो कल मैंने स्वयं बस पूछ लिया कि आपको बूस्टर डोज लग गया है या नहीं अभी नहीं लगा अभी तो भीड़ होगी बाद में लगवा लेंगे मैंने कहा मैं तो आज ही लगवाने की सोच रहा हूं जब अस्पताल पहुंचा तो भीड़ थी मैं लाइन में लग गया मेरे ठीक आगे एक निपट ग्रामीण वृद्धि बैठी है ऊपर सुंदरी पहनी कानों में गमछा बांध पड़ा था बार-बार अपनी बीवी की कैसे बांधे हुए निकाल कर देखता और वापस रख रख लेता मैंने उसकी तरफ गौर से देखा तो मुस्कुराते हुए कहने लगा जो कि मैं बाबूजी उसका इशारा नोटों की तरफ था ©Ek villain #बूस्टर डोज #roseday
"The atc student's
"कडवी सच्चाई" "इंसान की अच्छाई पर तो सब खामोश रहते है, चर्चा अगर उसकी बुराई पर हो,तो गूंगे भी बोल पडते है" ©Vivek Raj Anand #पॉजिटिव डोज,"कडवी सच्चाई
#पॉजिटिव डोज,"कडवी सच्चाई
read moreEk villain
उन दिनों जम्मू दीप में बड़ी शांति रहती थी तुलसी भरोसे राम के निभाया होकर सोया अनहोनी होने नहीं होनी है सो सोया तो महाकवि तुलसीदास ने अनुभवों को नाकाम ने की चिंता ना की है इससे आगे निकलने की टेंशन किंतु संस्कृति का यह भाव जनता के प्रतिनिधि और अधिकारियों को आक्रमण बना रहा था जब तक मनुष्य के मन में उसके दाग मेरे दाग के घर एक ऐसे जैसे बूस्टर भावना हो तो विक्रम के परहेज नहीं हो सकता कर्म एवं कोर्ट ने का चाहिए तो हमें फिर चाय पिताजी बीमार हो या लाभ की के अभाव में देश की प्रगति रुक गई है राजा के चिंतन हुए हैं उस ऋषि-मुनियों ने प्रॉमिस किया है कहा कि कुछ दिनों के लिए आश्रम भेज दीजिए हमारे योग गुरु उन्हें ठीक कर देंगे प्राणायाम का क्रम चला लेकिन इसके बाद भी उन्होंने नहीं आ रही थी सब धन धूरि समान समझने वाले संतोषी सदा सुखी बैटरी चार्ज नहीं हो रही थी योगाचार्य ने विचार-विमर्श किया और उनके मानसिक को सूचित करना पड़ा ठीक है मोबाइल को फॉर्मेट कर देने लगता है किंतु ऐसे जनप्रतिनिधियों के अधिकारियों को योग निद्रा और उनके फोन में थी सोने जागते भी उन्होंने एक तरह का बचा था स्वशासन ©Ek villain #योग निंद्रा की बूस्टर डोज #selflove
Mukesh tandan Tandan
तुम ने मुझे छोड़ दिया चलो कोई बात नहीं लेकिन जिसके लिए मुझे छोड़ा है उसे कभी मत छोड़ना ©Mukesh tandan Tandan मूड ऑफ
मूड ऑफ
read moreAnil kumar jatav
दिल की जमी पे जब फसल यादो की बोओगे। तुम जिसको जितना प्यार करोगे उतना रोओगे। जब से छौड कर गई है नदियां सूने हुऐ किनारे। सपने अपने कभी न होगें तुम चाहे जितना सोओगे। मूड ऑफ
मूड ऑफ
read more