Nojoto: Largest Storytelling Platform

खामोशी और दस्तक

आज ...एक लम्बे अंतराल के बाद archu अपने लिए कुछ वक्त निकाल पाई । शाम का समय ...कड़ाके की ठंड ...हल्की बारिश ....full volume में पसंदीदा गाने

read more
 आज ...एक लम्बे अंतराल के बाद archu अपने लिए कुछ वक्त निकाल पाई । शाम का समय ...कड़ाके की ठंड ...हल्की बारिश ....full volume में पसंदीदा गाने

खामोशी और दस्तक

वो रिहा हो गईं ..काफ़ी बेसब्री से इंतज़ार था इसी शब्द का , एक ख्वाब था जैसे उसके लिये जब हक़ीक़त में बदला एक बार में यकीं नहीं हुआ उसे ....उस

read more
 वो रिहा हो गईं ..काफ़ी बेसब्री से इंतज़ार था इसी शब्द का , एक ख्वाब था जैसे उसके लिये जब हक़ीक़त में बदला एक बार में यकीं नहीं हुआ उसे ....उस

Sudha Tripathi

#Walk प्रेम और दर्द आज सर्वव्यापी हो गया है शायद किसी की तस्वीर देख कर या सामने वाले से नार्मल बात करके अनकंडीशनल लव हो जाता है और अगर सामने

read more
प्रेम और दर्द
 कृपया कैप्शन में पढे

©Sudha Tripathi #Walk प्रेम और दर्द आज सर्वव्यापी हो गया है शायद किसी की तस्वीर देख कर या सामने वाले से नार्मल बात करके अनकंडीशनल लव हो जाता है और अगर सामने

Kulbhushan Arora

हो सकता है कि इसे आपने पहले भी पढ़ा हो.. नाना जी। अकसर कहते थे, जो सबक हों उन्हें बार बार पढ़ना चाहिए... बचपन की याद है जो बताने चला हूं, श

read more
















 हो सकता है कि इसे आपने पहले भी पढ़ा हो.. नाना जी। अकसर कहते थे, जो सबक हों उन्हें बार बार पढ़ना चाहिए...
 बचपन की याद है जो बताने चला हूं, श

Kulbhushan Arora

बाल दिवस है ना, तो बचपन की याद है जो बताने चला हूं, शायद 7 साल की उम्र होगी 1962या63 की घटना है। पापा की touring job थी, वो अक्सर टूर पर ही

read more
और
चोरी पकड़ी गई
इसके बाद क्या हुआ?
पढ़िए अनुशीर्षक में... बाल दिवस है ना, तो बचपन की याद है जो बताने चला हूं, शायद 7 साल की उम्र होगी 1962या63 की घटना है। पापा की touring job थी, वो अक्सर टूर पर ही

Anil Prasad Sinha 'Madhukar'

खुली चुनौती कहावत से जुड़ी। ( प्रस्तुत कर्ता : English Proverbs World ) नमस्कार अद्भुत लेखकों। 🙏 हमारी आज की चुनौती है: छह वाक्यों में कह

read more
१. बात अपने कॉलेज के समय की है जब एक क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन मेरे कॉलेज द्वारा किया गया था जिस टूर्नामेंट में दूसरे कॉलेज के विद्यार्थी हमारे कॉलेज के मैदान में क्रिकेट खेलने आए थे।
२. हमारा कॉलेज मेजबान होने के नाते सारी व्यवस्थाएँ बहुत ही अव्वल दर्जे और उत्कृष्ठ की थी जैसे जलपान, मेडिकल इत्यादि।
३. हमारे कॉलेज के तरफ से पहले बल्लेबाजी की गई थी और हम लोगों ने सीमित ओवर में अच्छी खासी रन बनाकर स्कोर बोर्ड पर लगा दी थी।
४. अब मेहमान टीम की बारी थी और उनलोगों की शुरुआत अच्छी नहीं रही, बहुत जल्दी जल्दी विकेट गिरते गए परन्तु उसके टीम का कैप्टन अभी भी टिका हुआ था।
५. उसका कैप्टन लगातार रन बना रहा था और करीब करीब अपने टीम को जीत के समीप ला खड़ा किया था, इस दौरान वो दौड़ लगा लगा कर बहुत अधिक थक गया था पर अंततः उसने अपने टीम को जीत दिला दी।
६. पुरस्कार वितरण के समय वह कैप्टन अचानक गश खाकर गिर गया हम लोगों ने तुरंत उसे मेडिकल ट्रीटमेंट दिया करीब एक घंटे के बाद वह स्वस्थ हुआ, वह कैप्टन आज मेरे प्रदेश के तरफ से अंतरराष्ट्रीय मैच भी खेल चुका है। खुली चुनौती कहावत से जुड़ी। ( प्रस्तुत कर्ता : English Proverbs World ) 

नमस्कार अद्भुत लेखकों। 🙏

हमारी आज की चुनौती है: छह वाक्यों में कह

Rabiya Nizam

बाहर पेड़ के पत्ते आपस में न जाने क्या बातें कर रहे थे, पर उनकी सरसराहट मेरे अंदर एक अजीब सी बैचेनी भर रही थी। वहीं गली की छोर पर वह कुत्ता

read more
दंश
(In Caption)

Part - I Ch-4 बाहर पेड़ के पत्ते आपस में न जाने क्या बातें कर रहे थे, पर उनकी सरसराहट मेरे अंदर एक अजीब सी बैचेनी भर रही थी। वहीं गली की छोर पर वह कुत्ता

A NEW DAWN

बाहर पेड़ के पत्ते आपस में न जाने क्या बातें कर रहे थे, पर उनकी सरसराहट मेरे अंदर एक अजीब सी बैचेनी भर रही थी। वहीं गली की छोर पर वह कुत्ता

read more
दंश
(In Caption)

Part - I Ch-4 बाहर पेड़ के पत्ते आपस में न जाने क्या बातें कर रहे थे, पर उनकी सरसराहट मेरे अंदर एक अजीब सी बैचेनी भर रही थी। वहीं गली की छोर पर वह कुत्ता

Rabiya Nizam

"आदित्य जी मैं कुछ पूछ रहीं हूं, तनु कहां है और आप उसके बैग के साथ क्या कर रहे हैं।" मां बुरी तरह चिल्ला रही थी, उनके सब्र का बांध टूट चुक

read more
दंश
(In Caption)
Part I Ch- 3 "आदित्य जी मैं कुछ पूछ रहीं हूं, 
तनु कहां है और आप उसके बैग के साथ क्या कर रहे हैं।"

मां बुरी तरह चिल्ला रही थी, उनके सब्र का बांध टूट चुक

A NEW DAWN

"आदित्य जी मैं कुछ पूछ रहीं हूं, तनु कहां है और आप उसके बैग के साथ क्या कर रहे हैं।" मां बुरी तरह चिल्ला रही थी, उनके सब्र का बांध टूट चुक

read more
दंश
(In Caption)
Part I Ch- 3 "आदित्य जी मैं कुछ पूछ रहीं हूं, 
तनु कहां है और आप उसके बैग के साथ क्या कर रहे हैं।"

मां बुरी तरह चिल्ला रही थी, उनके सब्र का बांध टूट चुक
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile