Find the Latest Status about उत्पन्न from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, उत्पन्न.
sanjay d.y
बिजली ऐसी ऊर्जा शक्ति है जो बादलो से उत्पन्न हो कर उसी मैं विलीन हो जाती है ©sanjay d.y #बाद्लो से उत्पन्न
#बाद्लो से उत्पन्न
read morePriya Chaudhary
White स्त्री नख से शिख तक सुन्दर होती है, पुरुष नहीं, पुरुष का सौंदर्य उसके चेहरे पर तब उभरता है जब वह अपने साहस के बल पर विपरीत परिस्थितियों को भी अनुकूल कर लेता है। गांव के बुजुर्ग कहते हैं पुरुष की प्रतिष्ठा उसकी स्त्री तय करती है, और स्त्री का सौंदर्य उसका पुरुष दोनों के बीच समर्पण हो तभी उनका संसार सुन्दर होता है..!! #priya ©Priya Chaudhary प्रेम से सौन्दर्य उत्पन्न होता है
प्रेम से सौन्दर्य उत्पन्न होता है
read moreTeacherShailesh
ध्यायतो विषयान्पुंसः सङ्गस्तेषूपजायते। सङ्गात् संजायते कामः कामात्क्रोधोऽभिजायते।। भावार्थ:- विषयों का चिन्तन करने वाले पुरुष की उन विषयों में आसक्त्ति हो जाती है, आसक्त्ति से उन विषयों की कामना उत्पन्न होती है और कामना में विघ्न पड़ने से क्रोध उत्पन्न होता है।। ©teachershailesh क्रोध कैसे उत्पन्न होता है.....!#supersamvaad#geetagyan
क्रोध कैसे उत्पन्न होता है.....!#supersamvaad#geetagyan
read moreEk villain
ऑस्ट्रेलिया के वैज्ञानिकों ने एक महत्वपूर्ण एग्जाम खोजा है जो यह दर्शाता है कि कसरत किसी कदर हमारे स्वास्थ्य में सुधार करती है इसको से ऐसी दवाई बनाने का रास्ता खुल गया है जो एक एंजाइम की गतिविधियों को आगे बढ़ा इससे मानव स्वास्थ्य और डायबिटीज जैसे प्रभाव से बचा जा सके जिनका संबंध आयु वृद्धि से है दुनिया में 60 वर्ष से अधिक आयु वाले लोगों का अनुपात अगले 3 दशकों में दुगना हो जाएगा टाइप डायबिटीज के मामले में उम्र के साथ बढ़ते हैं अतः दुनिया की वृद्धि आबादी में इस रोक के मामले भी काफी बढ़ जाएंगे शरीर में इंसुलिन प्रतिरोध उत्पन्न होने की वजह से कम उम्र के साथ डायबिटीज के मामले बढ़ रहे हैं इंसुलेशन प्रतिरोध का अर्थ है कि शरीर संतुलन पर सपोर्ट नहीं करता इसका मुख्य कारण यह है कि उम्र बढ़ने के साथ-साथ हमारी शारीरिक गतिविधियां भी कम हो जाती हैं ऑस्ट्रेलिया के मनोहर नाथ विश्वविद्यालय के शोधकर्ता ने पता लगाया है कि शारीरिक गतिविधि किस तरह इंसुलेशन हम को बढ़ा दी है और शारीरिक स्वास्थ्य को बढ़ाती है स्वस्थ से ब्लड शुगर और टाइफाइड आदि आदि को दवाई बनाने के स्वस्थ बनाए रखने से शोधकर्ताओं ने खोजे हैं उनका संबंधी गतिविधियों से जुड़े महत्वपूर्ण है डायबिटीज के प्रभाव से बचने की दवाई बनाने के लिए किया जा सकता है इस विद्यालय के सहयोग से पता लगाएं की आयु वृद्धि और मांसपेशियों का विरोध होता है ©Ek villain # कसरत से उत्पन्न होते हैं खास रसायन #humantouch
# कसरत से उत्पन्न होते हैं खास रसायन #humantouch
read moreAnamika
अंत है ,तभी उत्पन्न है उत्पन्न है ,तो अंत है। #अंत #उत्पन्न#जीवनचक्र #viceversa #tulikagarg Pls Only logical collab
#अंत #उत्पन्न#जीवनचक्र #viceversa #TulikaGarg Pls Only logical collab
read moreEk villain
हमारा व्यक्तित्व उसी प्रकार आकार लेता है जैसा हम पूरे समय विचार करते रहते हैं मनुष्य को यदि जीवन में सफल होना है तो उसे अपने विचारों को सशक्त बनाना होगा इसके लिए सकारात्मक सोच रखना अपरिहार्य है सकारात्मक सोच के परिणाम सदैव सुखद होते हैं इससे जीवन आनंद में बनता है अच्छे विचारों से ही हम बेहतर कार्य कर पाते हैं विश्व बंधुत्व एकता और सभी प्राणियों के प्रति करुणा की भावना का विकास भी इसी दृष्टिकोण से संभव है ©Ek villain #MemeBanao हमारी विचारधारा हमारे माता-पिता से उत्पन्न होती है
#MemeBanao हमारी विचारधारा हमारे माता-पिता से उत्पन्न होती है
read moreEk villain
इस धुंध से शरीर में विकार उत्पन्न होने लगता है दिखावे के लिए मन को दबाकर प्रसन्नता व्यक्त किए जाने पर संभव है कि व्यक्ति बीमारियों से ग्रस्त हो जाए क्योंकि मैं मन के भाव और विचार का असर स्वास्थ्य पर भी पड़ता है ऐसी मनोज स्थिति में दी गई शुभकामनाएं निरर्थक होती है ©Ek villain #Winters इस धुंध के शरीर में विकार उत्पन्न होने लगता है
#Winters इस धुंध के शरीर में विकार उत्पन्न होने लगता है
read moreEk villain
इससे शरीर के अंग तत्व में विकृतियां उत्पन्न होती हैं व्यक्ति बीमार होता है उसके शरीर का लचीलापन कम होता है चिकित्सकों के अनुसार शरीर की तंत्रिका प्रणाली में जितना लचीलापन होगा उतना ही शरीर प्राकृतिक ऊर्जा को ग्रहण सकेगा इसलिए बस ऋषि यों ने विनम्रता की प्रशंसा और अहंकार की निंदा की है लोगों को चाहिए कि वह देव पुरुषों की जीवन से प्रेरणा लेकर खुद समाज में सम्मानित बने तथा आसपास में सदाचरण की सुगंध विक्रेता की लंबे समय तक उनकी व्याख्याता रहे ©Ek villain #Marriage #इससे शरीर के अंग तत्व में विकृतियां उत्पन्न होती हैं