Find the Latest Status about अभिलाषा का पर्यायवाची शब्द from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, अभिलाषा का पर्यायवाची शब्द.
Parasram Arora
कोई पुरखो को पानी पहुंचा रहा हैँ कोइ गंगाओ मे पाप धो रहा हैँ कोई पथर की प्रतिमाओं के सामने बिना भाव सर झुकाये बैठा हैँ धर्म के नाम पर हज़ार तरह की मूढ़ताएं प्रचलन मे हैँ धर्म से संबंध तो तब होता हैँ जब आदमी जागरण की गुणवत्ता हासिल कर लेता हैँ जहाँ जागरण होगा वहा अशांति कभी हो ही नहीं सकती क्यों कि जाग्रत आदमी विवेकी होता हैँ इर्षा क्रोध की वृतियो से ऊपर उठ चुका होता हैँ औदेखा जाय तो धर्म औऱ शांति पर्यायवाची शब्द हैँ धर्म औऱ शांति...... पर्यायवाची शब्द हैँ
धर्म औऱ शांति...... पर्यायवाची शब्द हैँ
read moreParasram Arora
खून को पानी का पर्यायवाची मत मान. लेना अनुभन कितना भी कटु क्यों न हो वो.कभी कहानी नही बन सकताहै उस बसती मे सच बोलने का रिवाज नही है यहां कोई भी आदमी सच.को झूठ बना कर पेश कर सकता है ताउम्र अपना वक़्त दुसरो की भलाई मे खर्च करता रहा वो ऐसा आदमी कुछ पल का वक़्त भी अपने लिये निकाल नही सकता है ©Parasram Arora पर्यायवाची......
पर्यायवाची......
read moremanoj kumar jha"Manu"
धरती का दुःख क्यों, समझते नहीं तुम। धरा न रही अगर, तो रहोगे नहीं तुम।। सुधा दे रही है वसुधा हमें तो, भू को न बचाया, तो बचोगे नहीं तुम।। "भूमि हमारी माता, हम पृथिवी के पुत्र"* वेदवाणी कह रही, क्या कहोगे नहीं तुम।। (स्वरचित) * माता भूमि: पुत्रो अहं पृथिव्या: (अथर्ववेद १२/१/१२) धरती का दुःख हम नहीं समझेंगे तो कौन समझेगा। इसमें धरती के पर्यायवाची शब्द भी हैं।
धरती का दुःख हम नहीं समझेंगे तो कौन समझेगा। इसमें धरती के पर्यायवाची शब्द भी हैं।
read moreJogendra Singh writer
आपके अनुसार Nojoto का पर्यायवाची क्या है Answer in comment section ©Jogendra Singh Rathore 6578 nojoto ka पर्यायवाची #Light
nojoto ka पर्यायवाची #Light
read moreAndy Mann
चाह नहीं कि वरमाला को गले डाल इतराऊँ , चाह नहीं परमेश्वर बन करवा चौथ पे पूजा जाऊँ , चाह नहीं कि ससुराल जा सालियों संग इठलाऊं , चाह नहीं कि सात जनम के साथ में गर्दन फंसाऊँ ...... मुझे छोड़ देना घरवाली , उस बार में पीने देना पैग ..... डांस संग रोमांस बांटे जहां सुंदरियां एक से बढ़कर एक ...... ©Andy Mann #अभिलाषा
डाॅ राजेश हालुवासिया
उनकी दिलकश यादों के गहरे समंदर में, मेरे ख्वाबों की वो आवारा कश्ती आज भी 'साहिल' की तलाश मे है। अभिलाषा
अभिलाषा
read morevk motivation
बस इतनी सी आशा बस इतनी सी अभिलाषा इस विशाल आसमान का एक सितारा मै भी बन जाऊ इन अगणित तारो में मै भी जगमगाऊ बनना तो सूरज है मुझे पर मालूम है एक है बनना तो चंद्रमा है मुझे पर मालूम है एक है इसलिए सितारा बन टिमटिमाने को दिल है प्यासा बस इतनी सी आशा बस इतनी सी अभिलाषा @V.K ©viraj #अभिलाषा
shrikant yadav
हे प्रभु तेरे दर्शन की आस जगी मन में हो जाये ये जीवन धन्य दे दो जगह जो चरणन में खड़ा द्वार तेरे लिए दर्शन की अभिलाषा तरसते नयनन में आ जाओ जो तुम तो मिले भटकते मन को मुक्ति जीवन में ©shrikant yadav #अभिलाषा
puja kashyap
"अभिलाषा" पुलकित पुष्प सा हर्ष भरे, मंद-मंद मुस्कुराओ तुम, जैसे मोर नाच उठते बारिश में, वैसे अपने हृदय को नचाओ तुम। नन्ही चिड़िया सी शरारत भरे, खूब शोरगुल मचाओ तुम, जैसे मेघ झूम उठते हवा के संग, वैसे सखियों के संग झूमो तुम। इतराती तितलियों सा जोश भरे, इधर-उधर मंडराओ तुम, जैसे भौरें खेलते फूलों के संग, वैसे जी भर खेलो-कूदो तुम। नन्ही चींटियों सी उल्लास भरे, खूब ताबड़तोड़ दौड़ लगाओ तुम, जैसे रेत उड़ जाते हवा के संग, वैसे हर फिक्र को उड़ा दो तुम। जीवन रस को यूँ चखते हुए,कई दफा गिर के जोखिम भी होगे तुम, कई सपने टूट के बिखरेंगे, कई दफा खुद को बेबस भी पाओगे तुम। पर ये टूटना-बिखरना,बिखर के सवरना, ये सब जीवन की एक शैली है, बस थम ना जाओ किसी मोड़ पर, ये ही अंतरात्मा की अभिलाषा है। सूर्य सी तेजी तुम्हारे सीने में है, उस प्रकाश की ताकत पहचानो तुम, अड़चने चाहे अनगिनत मिले पथ पर, उनसे कतई ना घबराओ तुम। गिरना-उठना, उठ कर फिर गिरना, ये सब जीवन की एक परिभाषा है, बस हार ना मानो किसी सूरत में, ये ही अंतरात्मा की अभिलाषा है। -पूजा कश्यप। ©puja kashyap अभिलाषा
अभिलाषा
read moreHP
जब जी में जो कुछ आता है, जो रूचता है, जो जाँचता है, उसके अनुकूल परिस्थितियाँ प्राप्त करने की अभिलाषा होती है। पर वैसी परिस्थितियाँ मिल ही जाँय इसका कोई ठिकाना नहीं। अभिलाषा
अभिलाषा
read more