Find the Latest Status about sjsu engineering management from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, sjsu engineering management.
Kamlesh Kandpal
कल एक फैक्ट्री के बाहर से गुजर रहा था, संयोगवश वहां पर एक शिफ्ट में काम करने वाले लोगों की छुट्टी हो रही थी, उनमें से ज्यादा संख्या महिला कर्मियों की थी।ऐसा लग रहा था जैसे महिलाएं किसी को घेर कर खड़ी हों। निकट जाकर देखा तो एक समोसा बेचने वाला टोकरी में रखकर समोसे बेच रहा है और अधिकतर महिलाएं उससे समोसे खरीद रही है। फिर लगा कि चटोरा प्रवृति तो महिलाओं की है और समोसा बेचने वाला उनकी इस चटोरा प्रवृति को अपने व्यवसाय को बड़ाने में उपयोग कर रहा है। अदभुत! समोसा विक्रेता ज्यादा पढ़ा हुआ नहीं लग रहा था, लिहाजा उसके पास किसी संस्थान से प्रबंधन की डिग्री होना तो नितांत असंभव था। उस समय ऐसा लगा कि प्रबंधन के संस्थानो की उपयोगिता ही क्या है यदि एक अनपढ़ आदमी भी बेचने की कला से वाकिफ हो। "कच्चा बादाम" गाकर मूंगफली बेचने वाला आदमी रातों-रात यूट्यूब का स्टार बन जाता है। अश्लील लिखने वाला बड़ा लेखक बन जाता है। आजकल आप इंस्टाग्राम के या यूट्यूब के शॉर्ट्स देखिये। अच्छे घरों की महिलाएं अपनी नग्नता को बेच रही हैं। कभी क्रेडिट कार्ड बेचने वाला इंसान रॉकेट साइंस की चीजें बेचने लग जाता है। यहां तक कि हर धर्म के धर्म गुरु भी धर्म को बेचते हुए नजर आते हैं। यहां तो बेचने वालों में किसी में भी कला नजर नहीं आती है। क्या ऐसा नहीं लगता कि यहां पर बेचने वाले की कला से ज्यादा खरीदने वाले की इच्छा, प्रवृत्ति ज्यादा हावी है। प्रबंधन संस्थान वाले ज्यादा से ज्यादा क्या करते हैं, वह खरीदने वाले की इच्छा या प्रवृत्ति को पहचानने की क्षमता को विकसित करते हैं या एक इंसान को खरीदार बनने की क्षमता विकसित करते हैं। ©Kamlesh Kandpal #Management
Anukaran
Why people are looking for a change They are not happy with what they have. Due to politics, or Due to management's wrong decision. ©Anukaran #Management
Aishi Mukherjee
employability. creative thinkers,problem solvers like that proffesion. i think hard work and self control hepls to achieve success. nothing is a bad profesdion. always do it well. ©Aishi Mukherjee engineering
engineering
read moreBharat Bhushan pathak
किसी भी चुनाव के पीछे यह बात निर्भर करती है कि आपने कितना समय उस चुनाव को दिया है और किस तरह से आपने उसे नियोजित किया है,यदि आपने उस कार्य को संपन्न करने में अपना पूर्ण सामर्थ्य लगाया है तो आप सही हैं अन्यथा आप,खुद विचार कर सकते हैं,ये प्रयत्न चाहे इंजीनियरिंग क्षेत्र में हो या अन्य किसी में। ©Bharat Bhushan pathak #Engineering
Sachin Pathak
तुम खाली हाथ आए थे, शायद जॉब लेकर जाओगे, शायद किसी का हाथ अपने हाथ मे लेकर जाओगे, कई कमीनो का साथ लेकर जाओगे, नॉलेज का तो पता नहीं, झोली भर के यादें लेकर जाओगे, जो सपने देखे थे कभी, उनका इक इक पल जीकर जाओगे, चतुर बनकर आए थे, Raincho बनने का सपना था, राजू- फरहान - नाइट्रेट बनकर रह गए, यकीन मानो तुम खाली हाथ आए थे, मगर ये इंजिनियरिंग खाली हाथ जाने नहीं देगी........... #engineering
Chiku
Everybody saying Engineering is so, easy that it is just like walking in a park but only Engineers know that park is call Jurassic park. # Engineering
# Engineering
read more