Find the Latest Status about हरवत चाललाय कुटुंबातील संवाद from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, हरवत चाललाय कुटुंबातील संवाद.
अल्पेश सोलकर
एकीकडे आपण निसर्गात हरवण्याची स्वप्न पाहतो.. तर एकीकडे स्वतः निसर्ग हरवत चालला आहे.. एकीकडे आपण निसर्गात हरवण्याची स्वप्न पाहतो.. तर एकीकडे स्वतः निसर्ग हरवत चालला आहे.. Alpesh Solkar #निसर्ग #हरवत
HintsOfHeart.
क्या लिखूँ ऐसा जो सिर्फ़ तुम्हें समझ आए ! ©HintsOfHeart. #संवाद
Mohan Sardarshahari
लिख ही लीजिए जब सुनने वाला ना मिले सोच जब अंगुलियों पर उतरेगी अंगुलियां ही सही दिमाग से संवाद तो करेंगी।। ©Mohan Sardarshahari # संवाद
# संवाद
read moreSangeeta Chauhan
संवाद जरूरी है मौन बहुत -सी परेशानियों का निदान है। पर गलतफहमियां मिटाने को संवाद जरूरी है।। रिश्तों के सूनेपन को दूर करना जरूरी है। चाहे वाद -विवाद ही हो पर बात करना जरूरी है।। रिश्तों में बढ़ रही दूरियों को रोकना जरूरी है। अपनों को अपनेपन का अहसास कराना भी जरूरी है।। खामोशियों के मायने भी कई निकलते हैं। बात लफ़्ज़ों में कहना अब बहुत जरूरी है।। जिन्दगी है सीधी सरल और खुशनुमा। बेतरतीब सी उलझनों से इसे बचाना जरूरी है।। #संवाद
Anupama Sharma
आत्मा ने आत्मविश्वास से पूछा तुम बड़े ही विशेष हो महत्वपूर्ण हो, पर कई ज़रूरी जगहों पर गायब क्यों हो जाते हो? आत्मविश्वास बोला जहा कोई राय होती है वहा अक्सर मुझे जाना पसंद नही आत्मा ने फिर पूछा क्यों? आत्मविश्वास बोला मुझे डर धकेल देता है दरवाज़े के बाहर क्या करूं? वो डर गुंडा है जो लोग क्या कहेंगे के नीचे काम करता है.. आत्मा - पर तुम तो सबसे ऊपर हो न दिव्य हो कई बार डर भी तुमसे पिघल जाता है तुम शक्ति से भरपूर हो जब तुम किसी के पास जाते हो तो उस व्यक्तित्व का श्रृंगार हो जाता है आभामंडल सुंदर हो जाता है तुम्हारे रहने पर बस सिर्फ़ तुम रह जाते हो.. क्या अपनी शक्ति से परिचित हो तुम? आत्विश्वास ने कहा - हां क्यूंकि मैं स्वयं की शक्ति से परिचित हो रहा हूं.. मुझे तुम्हारी बातों में मै महसूस हो रहा हूं.. ©Anupama Sharma #संवाद