Find the Latest Status about उल्लास का वाक्य प्रयोग from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, उल्लास का वाक्य प्रयोग.
Pratyush Raunak
आँगन में आकर खिली हो फिर से निष्छल वात्सल्य से मिलकर तुम पुष्प तुम्हें वन्दन है मेरा उल्लास खुरेदो खिलकर तुम ll #NojotoQuote #पुष्प का उल्लास #Nojotohindi
#पुष्प का उल्लास hindi
read moreArora PR
कितने ही अल्प विराम आते है जीवन मे अवसादों के फिर भी प्रेरणा के रंग बिरंगे फूलो को हमें खिलने देना है कितनी बार टूटता है आदमी और कितनी बार उल्लास का विधवंस होता है पर साँसों की सीतार पर उल्लास की सूक्ष्मत्म परतो को हमें तरंगीत होने देना है ©Arora PR उल्लास
उल्लास
read moreParasram Arora
एक फूल का खिल जाना ही उपवन का मधुमास नहीं है बाहर घर का जगमग करना भीतर का उल्लास नहीं है (संकलित ( ©Parasram Arora उल्लास
उल्लास
read moreEk villain
भारत त्योहारों का देश है त्योहार हमारी संस्कृति की प्राण तत्व है कोई ऐसी रितु नहीं जो बिना त्यौहार की रीति बिकती हो तेवर से हमारा लोग और समाज नया जीवन नया अर्थ और नई चेतना ग्रहण करता हमारे पर्व में हमें दुनिया ने भी एक मौलिक विशिष्ट पहचान प्रदान करते हैं सनातन संस्कृति में पर्व की यह परिपाटी सदियों पुरानी है वास्तव में सनातन समाज अकेला ऐसा समाज है जो हजारों वर्ष से अपने समय कितना और स्मृतियों से अपने त्यौहार एवं परंपराओं को कम भूपेश और उनके मूल स्वरूप से सहित संभाले हुए भारत की मिट्टी हवा पानी में उत्सव बोला है इसी उत्सव धर्मी हमारी जीवंत और गतिशील का सबसे बड़ा प्रणाम हम हमें सब के साथ घुलमिल ना सब के साथ लेना सब के साथ चलने की प्रेरणा देते हैं जीवन की कठोर वास्तविकता से जूझते यथार्थ के तड़पते दुख भोंकते जब हमारे देश को जोड़ता एवं उदासीनता हावी होने लगती है तो यह उत्साही हमारे ऐसे मन स्थिति से बढ़ते हैं त्योहारों की ऐसी समृद्ध परिपाटी कदाचित हमारे ऋषि-मुनियों एवं पुरखों की स्वर वेतन दिन है होली केवल एक उत्साह भर नहीं है यह एक समाज अनुष्ठान है उड़ीसा माता का उत्साह है और हर व्यक्ति समाज के जीवन में आयोजित हुआ इस उदासीनता और सा विक्रम आते ही रहते हैं इन सबके बीच जीवन की गतिमान बनाए रखने के लिए यह अपेक्षा एक आवश्यक है कि वर्ष भर एकत्रित की गई कुल श्रद्धा को प्रेषित कर दिया जाए ताकि ताकि जीवन में एक नए संकल्प पारित हो जा सके ©Ek villain #उल्लास और समता का पर्व होली #Holi
Jyoti Mahajan
उल्लास जीवन सरल सरल हो जाता मन में उमंग जोश भर जाता बाधाएं तब सब हट जातीं तन- मन में उल्लास भर जाता। अटकन भटकन दुविधा और उलझन दूर-दूर फ़िर नज़र ना आती ह्रदय एकाग्र ,शांत हो जाता जब प्रभु दर्शन से अखियां मिल जातीं नव संचार, तरंग और प्यार तन मन में तब रच बस जाता परम लौ जब नज़र है आती ह्रदय में मधुर संगीत बज जाता। तब रोशन यह जहां लगता है प्यार ही प्यार भरा लगता है नफरत, ईर्ष्या, द्वेष को तब अंतर में स्थान कहां मिलता है। हां प्रभु से तार जब जुड़ जाता है बिन बादल अंखियों में फिर प्यार का सावन बरस जाता है मत रोको, जाने दो मुझको मेरा मन उल्लास से तब भर जाता है। 🙏🙏🙏 ज्योति महाजन ©Jyoti Mahajan # उल्लास #sunrays
# उल्लास #sunrays
read moreParasram Arora
पौधो का उल्लास अनुराग फूलो की खिलावत मे अभिव्यक्त होरहा है उधर कोकिल का मधुर राग आम्र कुंजो मे अनुरकत हो रहा है ©Parasram Arora उल्लास अनुराग
उल्लास अनुराग
read moreEkta Gour
jindagi Ullass se bhari rahe hum sab ki.. #उल्लास #happy #life
HP
सत्तर का हो अथवा सत्रह का-प्रत्येक के हृदय में रहस्यों के प्रति आश्चर्य तथा नक्षत्रों और नक्षत्रों जैसी वस्तुओं के प्रति मधुर आकर्षण होता है। तभी वह घटनाओं की निर्भीक चुनौती को बच्चों की अतृप्त जिज्ञासा के समान उल्लास और जीवन की क्रीड़ा समझता है। (प.श्रीराम शर्मा आचार्य) उल्लास और क्रीड़ा
उल्लास और क्रीड़ा
read moreGhumnam Gautam
White साँचे मन से सोचिए,होगा यह आभास भाई है हुड़दंग तो,बहना है उल्लास ©Ghumnam Gautam #Bhai_Dooj #हुड़दंग #उल्लास
Mohan Sardarshahari
जुबान मिलाये जुबान बिछुड़ाये जुबान बुझाये ज़ुबान लगाये जुबान उठाये जुबान गिराये ज़ुबान रहम जुबान कर्म जुबान बंद तो रहे भ्रम जुबान खुले तो कहां शर्म जुबान का कम उपयोग है अद्भुत योग ज्यादा उपयोग परेशानी का प्रयोग।। ©Mohan Sardarshahari परेशानी का प्रयोग
परेशानी का प्रयोग
read more