Find the Latest Status about जीवन को अर्थ के हो from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, जीवन को अर्थ के हो.
Vs Nagerkoti
White कई बार आपकी असली परेशानियों की वजह और कुछ नहीं होती बल्कि कुछ बुरे लोग होते है । जो आपकी जिंदगी मैं एक बहुत बड़े BLOCKEJ का काम कर रहे होते है । जैसे ही ये लोग आपके जीवन से जाते है । सारी खुसियाँ ही वापस लौट आती हैं । जैसे अंधेरे कमरे मे अचानक से रोशन हो जाना ।,,,,,, क्या ऐसे लोग आपके जीवन मैं भी है। फॉरन इनको अपनी जिंदगी से बाहर करें ।,,,,, ©Vs Nagerkoti #GoodNight जीवन के रहस्य ,,, ये वो लोग हैं जो अक्सर दूसरों को जरिया बनाते हैं ।
#GoodNight जीवन के रहस्य ,,, ये वो लोग हैं जो अक्सर दूसरों को जरिया बनाते हैं ।
read moreVinod Mishra
Vinod Mishra
Drjagriti
White बेरंग ना होते तो रंगों की खूबसूरती कैसे समझते होती ना अगर निराशा तो आशा कैसे महसूस होती नाउम्मीदी ने अगर तोड़ा है तो उम्मीद ने दामन भी कहां छोड़ा है आज पराजय है तो कल विजय भी सुनिश्चित है हर एक रात के बाद दिन का उजाला है। कोई भी अकेला नहीं हर भाव के दो चरित्र है।यहां दुख है तो सुखों की भी छाया है। जीवन आने और जाने की परंपरा है इसे हम सबको निभाना है। ©Drjagriti #जीवन के तालमेल
#जीवन के तालमेल
read moreHeer
White Jivan जीवन के रंग हज़ार, जीने के ढंग कई। जीवन में कही जंग, देख लोग होते दंग। जीवन में कोई है संग, तो कोई होता तंग। जीवन के रंग हज़ार, जीने के ढंग कई।। जीवन के कोई भुजंग, तो कोई अपंग। जीवन में कोई तरंग, तो कोई पतंग। जीवन में कोई उलझा, तो कोई सुलझा। जीवन डोर किसी की छोटी, तो किसी की लंबी। जीवन के रंग हज़ार, जीने के ढंग कई।। ©Heer #जीवन के रंग हज़ार..!!!
#जीवन के रंग हज़ार..!!!
read moreVic@tory
ग़म के दरिया से मिलकर बना है यह सागर, तुम क्यों इसमें समाने की कोशिश करते हो, कुछ नहीं है और इस जीवन में दर्द के सिवा, क्यों मेरी ज़िंदगी में आने की कोशिश करते हो। ©Vic@tory जीवन में दर्द के सिवा,
जीवन में दर्द के सिवा,
read more@DeepTalk
White एक तोता होता है वो सोचता है कास मैं भी कभी पिंजरे के उस पार खुली आसमान में अपना पंख फैला पाता तभी अचानक पिंजरा जमीन पर धड़ाम से गिरता है दरवाजा जो पिंजरे में लगा था वो टूट जाता है और पंछी आजाद हो जाता है वो बाहर निकलता है अपने पंखों को पूरी शक्ति से फड़फड़ाता है और खुली आसमान में निकल जाता है पूरे दिन वो उधर से इधर,इधर से उधर उड़ता रहता है और शाम होते ही एक वृक्ष के डाल में बैठ जाता है उस दिन वो बड़े सुकून से पेड़ के डाल में ऐसे सो जाता है जैसे एक शिशु अपने मां के गोद में थोड़ी देर बाद तोता पेड़ में लगे फलों को खाने लगता है थोड़ा आम का थोड़ा जामुन का तो बेर का फल खा खा के मौज से नीचे गिरा रहा होता है भूख भी तो जोरो की था खाने का इतना वैरेटी देख वो बड़ा प्रसन्न रहता है पर इसला सुकून ज्यादा वक्त का नही होता सुबह होते ही उस पेड़ के पास एक माली आता है उसकी आने की आहट सुन तोता तुरंत वहा से दूर एक कुटिया में जाकर बैठ जाता है तभी उसकी नजर एक बच्चे पे पड़ता है जो भूख से बिखला रहा होता है मां से खाने की जिद करता है मां भी कहती है रुक जा बेटा थोड़ी देर गुजर जाने दे अभी पानी पीले थोड़ा दिन को और ढल जाने दे फिर खा लेना बच्चा कहता है क्यों मां मां कहती है बेटा रोटी एक है दिन पूरे 24 घंटे का है अभी खा लेगा तो बाद में भूख लगेगी तो क्या खायेगा उनकी इस बात को सुन तोता द्वंद में पड़ जाता है सोचता है भगवान इनके पास आजादी है पर खाने को खाना नही मेरे पास खाना है पर जीवन में आजादी नहीं मैं सोच रहा था आजाद है वो कितने सुखी है पर इनके भूख को देख मुझे मेरा गुलामी ही प्रिय लग रहा तभी मां रोटी का छोटा सा टुकड़ा तोते की ओर फेंकता है तोता यह देख चौंक जाता है चौकने का बात ही था जेब भरी हो तो दान करना आसान होता है खाली हो तो उतनी ही कठिन पर यह कठिन कार्य मां कितने सहज भाव से कर दी तोता से रहा नही गया तोता ने मां से पूछ लिया मां भूखी तो तुम भी हो ये रोटी का निवाला तुम भी तो खा सकते थे पर तुमने मुझे क्यों दिया मां मुस्कुराई और बोली बेटा पेट चाहे इंसान का हो या पंछी का भूख तो सबको लगती है और रही बात मेरे भूख की तो ऊपर वाला उसे भी भर देगा इतना सुन तोता के आंखो में आशु आने लगता है इतने में दहलीज में उसका पति का आना होता गमछे में कुछ बांध रखा होता है जब वो गमछा खोलता है उसमें से बहुत सारे मीठे मीठे फल निकलते हैं पर सभी फलों में एक समानता होती है उस फल को कोई थोड़ा थोड़ा खाकर छोड़ दिया होता है तोता की नजर मां के पति पर पड़ता है वो वही माली होता है जिसे देख वो भागा था और वो वही फल होता जिसे खाकर तोता ने छोड़ दिया था इस दृश्य को देख तोता को यकीन हो जाता है के जो दोगे तुम्हे वही मिलेगा ©@DeepTalk तोता को मिला जीवन का मूल मंत्र#sad_shayari
तोता को मिला जीवन का मूल मंत्रsad_shayari
read more