Nojoto: Largest Storytelling Platform

New यार बताने वाले Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about यार बताने वाले from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, यार बताने वाले.

Prashant Mishra

तजदीर बताने वाले

read more
मुझको राँझा तो तुझे हीर बताने वाले
कितने झूठे थे वो तकदीर बताने वाले

जंग मैं हार गया हूँ तो नज़र आते नहीं
मेरी तरकश का तुझे तीर बताने वाले

अतीत बनके रह गए हैं आजकल सारे
जो थे भविष्य की तस्वीर बताने वाले

--प्रशान्त मिश्रा तजदीर बताने वाले

Rahul dev

कमी बताने वाले

read more
आईना जब चेहरे का दाग दिखाता है तब हम आईना नहीं तोड़ते,
बल्कि दाग साफ़ करते हैं।
उसी प्रकार हमें हमारी कमी बताने वाले पर क्रोध करने के बजाए अपनी कमी को खत्म करना ही श्रेष्ठ है।
By- Mahendra Singh कमी बताने वाले

Rahul dev

कमी बताने वाले

read more
आईना जब चेहरे का दाग दिखाता है तब हम आईना नहीं तोड़ते,
बल्कि दाग साफ़ करते हैं।
उसी प्रकार हमें हमारी कमी बताने वाले पर क्रोध करने के बजाए अपनी कमी को खत्म करना ही श्रेष्ठ है।
By- Mahendra Singh कमी बताने वाले

MR VIVEK KUMAR PANDEY

#रास्ते बताने वाले काम #lostofroad

read more
"रास्ते बताने वाले कम ,
लेकिन रास्ते बिगड़ने वाले ज्यादा मिलते हैं".।

©MR VIVEK KUMAR PANDEY #रास्ते बताने वाले काम
#lostofroad

Bs Anvi

सब धर्म एक समान बताने वाले, मुसलमानों को भाई बताने वाले, जरा इसे सुनो

read more

Sagar Jadhav

दिल वाले यार

read more

अटपटा शख्स

पेंसिल वाले यार,

read more
है बहुत से दुनियाँ मे प्यारे शायर,।
पर प्यार को शब्दों मे बयाँ कर जायें वो शायर नही ।। पेंसिल वाले यार,

Bhanu Pratap Singh

बताने वाले को फॉलो करूंगा #पहेली

read more
एक छोटा-सा धागा ,



सारी बात ले भागा।

©Bhanu Pratap Singh बताने वाले को फॉलो करूंगा 
#पहेली

Md Azhar

झूठे होते है तकदीर बताने वाले,,

read more

Anam khan

वो बचपन वाले यार! #Friendship

read more
वो बचपन वाले यार,
आज फिर याद आ गए!
कहते हैं पुरानी यादें एक मिठाई के डिब्बे की तरह होती हैं! एक बार खोल लिया तो सिर्फ एक खाने से काम नही बनेगा। आज कुछ ऐसा ही हुआ, उस पुराने यादों के बक्से मे इक नजर  या पडी, उसे खोले बिना रहा ही नहीं गया! 
फिर क्या था, उसमे रखे हर एक फ़टे- गले पन्नों को फिर से कलेजे से लगा बैठे, और शुरू हो गई यादों की दुनिया! 
वो बचपन वाले यारों के साथ बिताए हुए हर लम्हे हम तो फिरसे जी बैठे ।
उस अधेड उम्र मे हम, न जानते हुए ही, ज़िंदगी के सबसे हसीं पल जी बैठे! 
सातवीं क्लास के वो दिन! वो लास्ट सीट ,और हम तीन ।
क्लास मे टीचर के जाते ही, वो तीन बहनों वाला खेल, वो डांस क्लासेज, वो के.बी.सी, और बगल वाली खिड़की से झांक रहे आसमान में सजी हमारी दुनिया...
क्या बताऐं - यारो के साथ बिताए वो बचपन वाले दिन, आज फिर याद आ गए ।
वो बात -बात पर तुम दोनो का मुझे यूं चिडाना, और फिर कुछ भी हो जाए, लंच तो होता था साथ मे ही खाना! 
हर टीचर के रखे थे नए- नए नाम,  पर वो संस्कृत वाले सर के आते ही हमे तो गाना होता था पूरा ही उनके नाम पर लिखा हुआ गाना! 
और ऐसे ही स्कूल कब पूरा हो गया, पता ही नहीं चला ।
न जाने कब और कैसे खुद को बदलने के चक्कर मे आज हम वो दिन ही गवां बैठे ।
और वो यारों के साथ बिताए हुए दिन, आज ज़िंदगी का सबसे खास हिस्सा बनकर ही रह गया ।
और वो हमारी यादें तीन दिशाओं मे, तीन अलग-अलग डोरी से बँधकर ही रह गईं !
और आज - आज फिर याद आ गए, 
वो बचपन वाले यार! 


Ana.Diaries... वो बचपन वाले यार! 

#Friendship
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile