Find the Latest Status about काबिज अधिनियम तीसरा खंबा from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, काबिज अधिनियम तीसरा खंबा.
S Ram Verma (इश्क)
होते ही काबिज़ रूह पर , इश्क़ जगाता है तड़पाता है और नचाता है ; ज़िस्म को अपनी अँगुलियों पर ! #काबिज #रूह #इश्क
Susheel Thakur
नया वाहन अधिनियम, जनता और पुलिस... नए वाहन अधिनियम के आते ही पुलिस और लोगों के मध्य खराब रिश्तों के कई वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहे हैं। सरकार के इस फैसले से कुछ लोगों काफी खफा नजर आ रहे हैं। कोई पुलिस वाला अगर कानून तोड़े तो भीड़ अति आक्रमकता दिखा रही है। ठीक इसी तरह जब पुलिस चालान काट रही है तो नौकरशाह उनकी बिजली और पानी के कनेक्शन काट रहे हैं। इस फैसले से जुर्माने की रकम कई गुना बढ़ गई है, जिसके चलते लोग सरकार को सड़कों की खस्ता हालत पर घेर रहे हैं। दुनिया के कई देशों में वाहन अधिनियम इससे भी सख्त हैं और ड्राइविंग लाइसेंस बनाना तो बहुत ही कठिन है। बहुत से लोग कई तरह की अव्यवस्थाओं का हवाला देकर सरकार के इस फैसले का विरोध कर रहे हैं किन्तु यह भी सत्य है कि यह जनहित के लिए ही बनाया गया है। कई मौकों पर पुलिस की दादागिरी भी देखने को मिलती है, वहीं कई लोगों का मानना है कि इस अधिनियम से पुलिस का भ्रष्टाचार बढ़ेगा। शायद सरकारों ने जल्दी में ही इस फैसले को लागू कर दिया है। प्रशासन, पुलिस और जनता के मध्य सम्बाद स्थापित करने के प्रयास किये जाने चाहिए तभी वास्तविक लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। नया वाहन अधिनियम
नया वाहन अधिनियम
read moreSantosh Kumar Jamwal
ज्यों-ज्यों ये वक़्त गुज़र रहा है, मेरे हाथो से ये जाम छूटा जा रहा है, पल-पल कर गुज़र रहा हूँ मै काबिज-ए-वक़्त, कम्बखत ये इन्तजार उनका बा-सब्र हो रहा है। "जानिब" ©Santosh Kumar Jamwal #ख्याल #वक़्त #काबिज #LostInCrowd
#ख्याल #वक़्त #काबिज #LostInCrowd
read moreIDRISI SAHAB
मुझे वो तीसरा शक्श बिल्कुल नापसंद था.. पर बाद में पता चला वो तीसरा शक्स मैं ही था..!! ✍️✍️ ©NAWAZ AKBAR IDRISHI तीसरा शक्श #BookLife
तीसरा शक्श #BookLife
read moreSunaina Babber
सब कुछ तो अच्छा था ना हमारे बीच, फिर तू क्यों किसी तीसरे को हमारे दरमियाँ ले आया। ©Sunaina Babber #brokenlove #तीसरा इंसान
#brokenlove #तीसरा इंसान
read morePrakash Raj
नागरिकता संशोधन अधिनियम CAA समर्थन मार्च महनार
नागरिकता संशोधन अधिनियम CAA समर्थन मार्च महनार
read moreSangeeta Patidar
तेरे बुने हुए जवाबों में अक़्सर गुनाहग़ार हो जाती हूँ मैं, जैसे आँख का कोई तारा टूटकर ज़मी पर आ गिरा हो।। जितनी लम्बी ख़ामोशी, उतने ही गहरे दिल के एहसास, कुछ न कह कर भी सब कुछ पूछते हैं दिल के एहसास, तेरे चुने हुए लफ़्ज़ में, अक़्सर गुनाहग़ार हो जाती हूँ मैं, जैसे आँख का कोई तारा टूट कर ज़मी पर आ गिरा हो।। आदत बदली जा सकती है, इबादत नहीं बदलती कभी, चाहत बदली जा सकती है, शिद्दत नहीं बदलती कभी, तेरे धुने हुए लम्हों में, अक़्सर गुनाहग़ार हो जाती हूँ मैं, जैसे आँख का कोई तारा टूटकर ज़मी पर आ गिरा हो।। कहने और करने में, अज़ीज़ और चीज़ का फासला है, कितनी शिद्दत, कितनी मुद्दत, इसी बात का मसला है, तेरे भुनेहुए ख़यालों में अक़्सर गुनाहग़ार हो जाती हूँ मैं, जैसे आँख का कोई तारा टूट कर ज़मी पर आ गिरा हो।। तेरे बुने हुए जवाबों में अक़्सर गुनाहग़ार हो जाती हूँ मैं, जैसे आँख का कोई तारा टूट कर ज़मी पर आ गिरा हो।। रमज़ान तीसरा दिन... #रमज़ान_कोराकाग़ज़
रमज़ान तीसरा दिन... #रमज़ान_कोराकाग़ज़
read more