Find the Latest Status about भंडारों रामापीर को भजन from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, भंडारों रामापीर को भजन.
Gurudeen Verma
शीर्षक - तेरी चौखट पर आये हैं हम, ओ रामापीर --------------------------------------------------------------- (शेर)- लेकर बहुत उम्मीदें, तेरी चौखट पर हम आये हैं। मत करना हमको निराश, तुम्हें सहारा समझकर आये हैं।। सभी जाति- धर्मों के लोग यहाँ, करते हैं तुम्हारा गुणगान। कर दूर हमारे दुःख तू , तुम्हें भगवान समझकर आये हैं।। ------------------------------------------------------------------- तेरी चौखट पर, आये हैं हम ओ रामापीर। खुशियों से झोली, भर दे हमारी ओ रामापीर।। ओ रामापीर-----------------------------(3) तेरी चौखट पर -------------------------।। अजमल के घर तुमने, लेकर अवतार। राक्षस भैरव का किया, तुमने संहार।। पापियों का तू , कर दे संहार ओ रामापीर। खुशियों से झोली, भर दे हमारी ओ रामापीर।। ओ रामापीर----------------------------(3) तेरी चौखट पर --------------------------।। मैणादे के पूत तू , बहुत है दयालु। दीन- दुःखियों पर तू , बहुत है कृपालु।। हमारे दुःख भी तू , कर दे दूर ओ रामापीर। खुशियों से झोली, भर दे हमारी ओ रामापीर।। ओ रामापीर----------------------------(3) तेरी चौखट पर --------------------------।। निहालदे के भरतार, पर्चा दिखा हमको भी। सुगना के बीर तू , अपने लगा गले हमको भी ।। तेरी दुहाओं की, वर्षा कर हम पर ओ रामापीर। खुशियों से झोली, भर दे हमारी ओ रामापीर।। ओ रामापीर----------------------------(3) तेरी चौखट पर --------------------------।। सभी धर्मों के लोग, करते हैं पूजा तुम्हारी। आते हैं तेरे पास, गाते हुए महिमा तुम्हारी।। रामसा पीर भी,कहते हैं तुमको ओ रामापीर। खुशियों से झोली, भर दे हमारी ओ रामापीर।। ओ रामापीर----------------------------(3) तेरी चौखट पर --------------------------।। शिक्षक एवं साहित्यकार- गुरुदीन वर्मा उर्फ जी.आज़ाद तहसील एवं जिला- बारां(राजस्थान) ©Gurudeen Verma #ओ रामापीर
#ओ रामापीर
read moreDamor Rajubhai
लाली मेरे लाल की जीश देखु वहा लाल लाली देखन मै सला मै भी हो गये लालम लाल अलख धनी रामापीर नो जयहो
अलख धनी रामापीर नो जयहो
read moreEk villain
कच्चे तेल की बढ़ती कीमत से पैदा तनाव को श्री भारत में नहीं बल्कि अमेरिका यूरोप समेत तमाम देशों में महसूस किया जा रहा है मौजूदा संकट के समाधान के लिए अमेरिका सहित कुछ देशों ने अपने रिजर्व में से छह करोड़ बच्चे को जारी करने का फैसला किया इसमें से आधी मात्रा यानी तीन करोड़ बैरन अकेले अमेरिका में लुसियाना और टैक्सों का में स्थित अपनी रणनीति तेल भंडारों से निकलकर जारी करने का फैसला किया इन दोनों अमेरिकी राज्य में स्थित करके रखा जाता है हाल ही में अमेरिका विभाग को सूचित किया था कि उल्लेखनीय है कि अमेरिका ने रणनीति तेल भंडार का निर्माण वर्ष 1973 में अरब देशों द्वारा तेल की सप्लाई रोकने जाने की स्थिति में किया था तब एवं कपूर युद्ध के पश्चिमी दौरान इजराइल के समर्थन देने फैसले के चलते अरब देश से हो गए थे इसके चलते वर्ष 1974 तक आते कच्चे तेल की कीमत में 4 गुना बढ़ोतरी हो गई ऐसे में तेल पर निर्भर उद्योग विभाग से गुण होने से बचाने के लिए अमेरिका ने इन तेल भंडारों का निर्माण किया था हालांकि इन्हें रखरखाव पर सालाना $220 खर्च हो जाते हैं लेकिन इनमें तेल भंडारों के बदौलत अमेरिका कई महीनों तक बाहर से तेल खरीदना अपनी जरूरतों को पूरा कर सकता ©Ek villain #रणनीति तेल भंडारों का सहारा #Moon
jagdish kabira
माता जिनको याद करे, वो लोग निराले होते हैं। माता जिनका नाम पुकारे, किस्मत वाले होतें हैं। चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है। चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है। चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है। ऊँचे पर्वत पर रानी माँ ने दरबार लगाया है। चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है। चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है। सारे जग मे एक ठिकाना, सारे गम के मारो का, रास्ता देख रही है माता, अपने आंख के तारों का। मस्त हवाओं का एक झोखा यह संदेशा लाया है। चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है। चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है। जय माता दी॥ जय माता दी॥ जय माता की कहते जाओ, आने जाने वालो को, चलते जाओ तुम मत देखो अपने पीछे वालों को। जिस ने जितना दर्द सहा है, उतना चैन भी पाया है। चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है। चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है। जय माता दी॥ जय माता दी॥ वैष्णो देवी के मन्दिर मे, लोग मुरादे पाते हैं, रोते रोते आते है, हस्ते हस्ते जाते हैं। मैं भी मांग के देखूं, जिस ने जो माँगा वो पाया है। चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है। चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है। जय माता दी॥ जय माता दी॥ मैं तो भी एक माँ हूँ माता, माँ ही माँ को पहचाने। बेटे का दुःख क्या होता है, और कोई यह क्या जाने। उस का खून मे देखूं कैसे, जिसको दूध पिलाया है। चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है। चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है। चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है। चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है। प्रेम से बोलो, जय माता दी॥ ओ सारे बोलो, जय माता दी॥ वैष्णो रानी, जय माता दी॥ अम्बे कल्याणी, जय माता दी॥ माँ भोली भाली, जय माता दी॥ माँ शेरों वाली, जय माता दी॥ झोली भर देती, जय माता दी॥ संकट हर लेती, जय माता दी॥ ओ जय माता दी, जय माता दी॥ © jagdish kabira भजन को पसंद करो
भजन को पसंद करो
read moreShri Bal Roop Karni
।।चेतावनी"भजन"माला।। बन्दा रटले गुरु सारो नाम,नाम लिया तीर जासी।।टेर।।झुटी काया झुटी माया,ईस में नर तु क्यों भरमाया।थारो गुरु बीन होवे नहीं ज्ञान,फिर तु कांई करसी।।१।।सतगुरु बिना भर्म नहीं जावे,संत ग्रंथ सब वैद चैतावे।तु सोच मुर्ख अज्ञान,भर्म में डुब जासी।।२।।विषय विकारा में चित लगायो,सतगुरु वाक में कभी न आयो।तु क्यों नहीं अपणो विचार,भर्म क्यां दुर होसी।।३।।"शांति नाथ"सतगुरु समझावे,"केशव नाथ"री भुल मिटावे।थे कर लिया आप समान,गुरु मिल्ग्या है अविनाशी।।४।। ©Singer Kesharam Sodha इस भजन को जरूर पढ़ें
इस भजन को जरूर पढ़ें
read more