Find the Latest Status about maut shayari wallpaper from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, maut shayari wallpaper.
Sh@kila Niy@z
White हम में से कुछ लोग आहिस्ता-आहिस्ता मर जाऍंगे तो कुछ लोग अचानक ही मर जाऍंगे। हम भी इसी तरह किसी रोज़ ये दुनिया छोड़ कर चले जाऍंगे। कुछ यादें अपनी किसी के दिल में छोड़ जाऍंगे तो कुछ अनकही बातों का बोझ दिल पर ले कर चले जाऍंगे। कुछ सवालों का जवाब तो दे देगी ये ज़िंदगी और कुछ सवाल शायद ला-जवाब ही रह जाऍंगे । कुछ उलझने ज़िंदगी के रहते ही सुलझ जाऍंगी, तो कुछ मस'अले ज़िंदगी के साथ ही शायद ख़त्म हो जाऍंगे। ज़िंदगी के कुछ क़िस्से हो जाऍंगे मुक़म्मल भी, और कुछ सिलसिले हम अधूरे ही छोड़ जाऍंगे। लेकिन शायद उस वक़्त अ़फसोस न होगा इन सारी अधूरी-अधूरी बातों पर क्यूॅंकि उस वक़्त हम किसी और ही सफ़र पर चले जाऍंगे। किसी दिन हम भी इस दुनिया से रुख़्सत हो जाऍंगे लेकिन तब तक ये ज़िंदगी के मस'अले हमें बहुत आजमाऍंगे। ©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi #Zindagi #Maut #safar #nojotohindi #Quotes #14october shayari on life
#basekkhayaal #basyunhi #Zindagi #Maut #safar #nojotohindi #Quotes #14october shayari on life
read moreAbhishek Choudhary Sanskrit
White (मेरे द्वारा रचित श्लोक अनुष्टुप् छन्द में) सुरम्या सरला भाषा, सुबोधा मृदुला मुदा। यदि न तादृशी भाषा, सा भाषा नैव गद्यते।। सृष्टो मया-(अभिषेककोश:)✍️ अर्थात्- भाषा रमणीय,सरल,सुबोध(समझ में आने वाली) होनी चाहिए ताकि व्यक्ति सरलता से उस भाषा को समझ सके यदि ऐसी भाषा नहीं है तो फिर वो भाषा भाषा नहीं कहलाती है। ©Abhishek Choudhary Sanskrit #wallpaper
FT by Rj Vikas Sharma
fake love wallpaper love shayari in english one sided love shayari sad love shayari
read morejoya
White जिस तरीके से आज पानी की बर्बादी हो रही है अगर ऐसा ही होता रहा तो आने वाले समय में एक मुसीबत खड़ी हो जायेगी जहा लोग पानी के बिना प्यास से मरने लगेंगे इससे निजात पाने के लिये सिर्फ सरकार को ही नही बल्कि आम पब्लिक भी मिलकर सहयोग करे पानी को कम से खर्च करे नल खराब है तो वहा से कम से कम हफ्ते में 8 से 10 lt पानी की बर्बादी होती है इसलिए जल्द से जल्द अपने नल को ठीक करवाए और किसान भाई लोग खेतो की सिंचाई के लिए अपने खेतो के आस पास तालाब या गहरे गड्ढेकरवाए ताकि बारिश की जो पानी बह जाती है उसे एक जगह इकट्ठा करके सिंचाई के काम में ला सके और शहर के लोगो को चाहिए की जब बारिश हो रही हो तो उस पानी को इकट्ठा करके कपड़े धोने बर्तन धोने जैसे कामों में यूज करके पानी की बचत कर सकते है इससे काफी हद तक पानी की समस्या से लदा जा सकता है। ©joya #wallpaper
Jahangir alam
रोने को सोचो हमें और क्या चाहिए मंजिल है कब्र और हमें दुनिया चाहिए ©Jahangir alam #Maut #Death #Jahangir_Alam #jahan #shayari सायरी मोटिवेशन
#Maut #Death #Jahangir_Alam #jahan shayari सायरी मोटिवेशन
read moreRoshni Mehar
White Sapne mein dekhun main apni maut aur wo haqikat ban jaye... ©Roshni Mehar #Maut
Sam
Red sands and spectacular sandstone rock formations जाने वाले हमारी महफ़िल से चाँद तारों को साथ लेता जा हम ख़िज़ाँ से निबाह कर लेंगे तू बहारों को साथ लेता जा हम फ़क़ीरों की सूरतों पे न जा हम कई रूप धार लेते हैं ज़िंदगी के उदास लम्हों को मुस्कुरा कर गुज़ार लेते हैं कोई ताज़ा अलम न दिखलाए आने वाले ख़ुशी से डरते हैं लोग अब मौत से नहीं डरते लोग अब ज़िंदगी से डरते हैं ©Sam #maut e zindagi
#Maut e zindagi
read more