Find the Latest Status about मग from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, मग.
Abhi Farakiabadi
मेरी कलम मेरी मगरूरियत बयां करती है, दर्द में रहने वाले इंसानों की खैरियत बयां करती है, हर दर्द की दवा सफाखाने मे नही मिला करती....साहब खुश हो जाते हैं लोग मेरे लिखे अफसाने को खुद से जोड़कर, यही मेरे कलम की हैसियत बयां करती है!! #मगरुरियत
a̶a̶j̶a̶d̶ p̶a̶r̶i̶n̶d̶e
भूल गया दिल फिटनिश की बाते कुछ मगरूर जिम्मेदारियो ने हमसे हमारी खुशियां भी छीन रखी है © a̶a̶j̶a̶d̶ p̶a̶r̶i̶n̶d̶e #मगरुर_जिम्मेदारियां
Bhupendra Maury Bhupendra Maury
चांद और मगलं पर जीवन खोजने वाले आज पृथ्वी पर अपना जीवन बचाने में लगा है ©Bhupendra Maury Bhupendra Maury मगलं
मगलं
read moreMr Abhiyanta
आज मचल रहा है दिल मेरा, एक अलग ही मग़रूरी में।। और मग़रूरी हो भी क्यों न... कितने आशीक रखतें हैं जिनकी चाहत की आरज़ू , उन्हीं से दिल तोड़वा कर आये हैं।। ~Mr_Abhiyanta #मग़रूरी
Shishpal Shokal
गुड नाइट बोलने के बाद भी एकदफ़ा फोन जरूर मिलाती है आजकल वो मुझे पूरी पूरी रात जगाती है बातें भले ही बेमतलब सी हो पर खामोशी उसकी कहर बरपाती है है एक पगली सी लड़की जो मेरे मन को भाती है मेरे जहन में घर कर जाता है उसका ये अंदाज जब वो मुझ पर बड़े हक से हक जमाती है मग़रूर के नसीब में उसको लिखा भी है कि नहीं खुदा ने पता नही पर सच कहूं मैं यारों वो जो भी है गजब ढ़ाती है सांस लेना भी ख़लल नज़र आता है शीशु को जब मंद मंद मुस्कुराती है वो और एकाएक रूठ जाती है कल तक किसी से बात करने में भी बहुत तक्कलुफ होती थी अब मालूम ही नहीं पड़ता फोन पर कब पूरी रात कट जाती है दस्तूर-ए-गुलामी-ए-हुकूमत मुझे इजाज़त तो नहीं देता पर ना जाने क्यूं मुझ हज़रात से गुस्ताखी हो ही जाती है मालूम है उसे मैं कभी हद और अदब से बाहर नहीं आऊंगा दरियादिली है ये उसकी बावजूद इसके वो जो मुझे गले लगाती है सोचने पर आए तो वो क्यामत के उस पार की भी समझती है और गर नादानी पर आए तो जिक्र-ए-हिज्र से ही डर जाती है वाकिफ हैं हम दोनों सब तकल्लुफ-ए-मोहब्बतों से पर कोई मोहब्ब़त क्यों ना करें जब हो जाती हैं तो बस हो जाती है। #मग़रूर_क़लम
Ans Hul
मगरमच्छ समान लोगों के आंसुओं पर कभी यकीन मत करना ©Ans Hul #Crocodile #मगर #मगरमच्छ #आंसू #Life_experience #Quote
#Crocodile #मगर #मगरमच्छ #आंसू #Life_experience #Quote
read moreअमरजीत सहरावत
तन्हाई दुनिया से शिक़ायत क्या करते जब तूने हमें समझा ही नही गैरों को भला क्या समझाते जब अपनों ने हमें समझा ही नही तुने छोड़ दिया रे मेरा हाथ मगर तेरा प्यार नही भूले क्या क्या हुआ दिल के साथ मगर तेरा प्यार नही भूले। #तन्हाई #मगर_तेरा_प्यार_नहीं_भूले।
#तन्हाई मगर_तेरा_प्यार_नहीं_भूले।
read more