Find the Latest Status about अवाक का अर्थ from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, अवाक का अर्थ.
Manmohan Dheer
खुला ही रह गया था मुँह कलियों का अवाक यूँ नाज़ुक ओ अंदाज़ महबूब से मिलाया उन्हें जो . धीर अवाक
अवाक
read morePawan
आईना उन्हें दिखाई नहीं देता जिनके घर सीसे के बने होते हैं । काँच का टुकड़ा ही मुस्कान ले आता है । घर जिनके ख्वाबों में गुमनाम हैं अवाक
अवाक
read moreParasram Arora
मैं अवाक हूँ देख क़र तुम्हारे इंद्रधनुषी झूलों को तुम्हारे ही क्षितिजों पर झूलते हुए. तेरी नदिया अवाहन कर रही और मुझे तैरने क़े लिए उकसा भी रही है ताकि मैं तैर क़र त्तेरे उदगम तक पहुंच सकू तेरा रहस्य जानने की लिए तेरे ये जंगली कबूतर भी मुझे बेहद प्रिय हैँ मुझे. जो सांस ले रहे गीत गा रहे मेरे ही साथ मेरे ही निस्तब्ध खानाबदोष आँगन मे मेरे ऐकाकीपन क़े समापन क़े लिए ©Parasram Arora मैं अवाक हूँ.......
मैं अवाक हूँ.......
read moreParasram Arora
न जाने क्यों हैँ वे अवाक और स्तब्ध और कोस रही है अपनी किस्मत को. क़ि आखिर क्यों उन्हें बंधक बना कर रखा गया है पुस्तकालय क़े उस . उपेक्षित अँधेरे कोने मे. रखी लोह कवच की अलमारी मे उन्हें आज भी प्रतीक्षा है किन्ही शीतल सुखद स्पर्शों की l उन्हें काफ़ी तकलीफ होती है . ये देख कर क़ि उनकी तरफ कोई झाँकता भी नहीं है आज भी वे प्रतीक्षारत हैँ ताज़ा हवाओं क़े झोंको क़ेलिए और आशान्वित है क़ि भविष्य मे कोई तो आएगा जो उन्हें छूएगा उनके पृष्ठों को सहलायेगा #अवाक और स्तब्ध..
#अवाक और स्तब्ध..
read moreKuldeep Singh Deep
"A" Meaning of A अ का अर्थ : अवनी ,धरा, मरुधरा । जननी , मां, दुर्गा, शक्तिस्वरूपा , शैल पुत्री कई रुप है । संक्षेप में उर्वरा , भूमि है जिसे माँ कहते हैं। ©Kuldeep Singh Comrade मां : का अर्थ
मां : का अर्थ
read moreParasram Arora
प्रेम मे बांटने का भाव होता हैँ सब कुछ लुटाने का मन होता हैँ निश्चित ही प्रेम मे विरोधाभास भी होता हैँ प्रेम क़े मार्ग मे विकास का अर्थ किसी लक्ष तक पहुंचना नहीं बल्कि चलते जाना हैँ ऊचाईया छूने मे नहीं हैँ अर्थ प्रेम मे तो सिर्फ गहराई पाना हैँ प्रेम का अर्थ......
प्रेम का अर्थ......
read more