Find the Latest Status about जिवेत शरद from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, जिवेत शरद.
Attul Rajput
आया मौसम शरद का.. हर पत्ता मस्ती में झूम गया.. सनम फ्रिक्र रहा होठों की.. अौर शायर माथे को चुम गया.. ©अतुल #शरद
RUPAM AHLAWAT
शरद तुम जाओगे क्योंकि तुम्हारा जाने का वक्त आ गया है तुम जानते हो कि तुम मेरी पहली पसंद हो बसंत तो सबका चहेता होता है हमेशा तुम्हें तो मुझ जैसे कुछेक हैं,जो बहुत चाहते हैं तुम जानते हो कि कोहरे से ढके रास्ते मुझे खींचते हैं अपनी तरफ़ ओस की बूँदें जब पत्तियों पर चमकती है हर सुबह तो वो चमक मुझे अपनी आँखों में महसूस होती है ठिठुरते फूल,पत्ते,पौधे जब दुबककर सिमटते हैं अपने में तो मासूम बच्चों से नज़र आते हैँ मुझे और सर्द हवाओं की चुहलबाज़ी भी तो हमेशा से ही लुभाती रही है मुझे गली के नुक्कड़ पर मौहल्ले भर के लोगों का बैठकर सुलगती आग से हाथों को सेकना कहाँ रह गया है ये नज़ारा शरद के बहाने ही तो ये मौके बन पाते हैं कभी- कभी अब क्योंकि तुम्हारा जाने का समय हो गया है तो तुम जाओ शरद,मौसम कहाँ किसी के रहे हैं ये तो सदा से बदलते आए मनुष्य की तरह। #शरद#
#शरद#
read morePrashant Mishra
दूधिया-दूधिया आसमां आज है खूबसूरत बहुत चन्द्रमा आज है बारिशें होंगी अमृत की आकाश से हो बधाई, शरद पूर्णिमा आज है --प्रशान्त मिश्रा शरद पूर्णिमा
शरद पूर्णिमा
read moreBrandavan Bairagi "krishna"
हर तरफ हरियाली ही हरियाली और ये मौसम सुहाना है। भरे है खेत पानी से तालाबों सा नजारा है। खिले है फूल गुलशन में, बिखरी है खुश्बू भी हवाओं में। आने वाली है शरद ऋतु, अब यही शोर है फिजाओं में। बृन्दावन बैरागी"कृष्णा" ©Brandavan Bairagi "krishna" शरद ऋतु
शरद ऋतु
read morePratibha Kamble
कोजागिरी पौर्णिमा आज शरदपौर्णिमा है एसी आख्यायिका होती है जब आधी रात देता है सुनाई कोण करे हैजागरती कहते है ऐसे आवाजे सुनाई देती आज है पार्टी अंगन मेरे बालगोपाल जमाए वर्गणी कोण कहे करेंगे वडापाव यही बेहतर पौर्णिमा के दिन कोण कहे बिर्याणी मुह् मे लाके पानी नही हुई जादा वर्गणी तो करेंगे भेल पुरी रहता है खेल मजेदार हमारा गावा में होवे है हलवा दूध पहाडो पे इन दिनो में होती है गपशप बाते बहोत सारी अपना अड्डा जमाए चांदणीरातआस्वाद हलवे का गरम मसालेदार दुध का ©Pratibha Kamble शरद पूर्णिमा
शरद पूर्णिमा
read moreसुरेश चौधरी
शरद श्वेत सित संहृता, शीतल समीर सैन नीरव नीरज नीर सम, नाचत नटखट नैन शरद पूर्णिमा
शरद पूर्णिमा
read moreAtetkot Vlogger (Atetkot)
छुपा लूं तुझको अपनी बाँहों में इस तरह, कि हवा भी गुजरने की इजाज़त मांगे, मदहोश हो जाऊं तेरे प्यार में इस तरह, कि होश भी आने की इजाज़त मांगे। ©Atetkot Vlogger (Atetkot) शरद सम्भली
शरद सम्भली
read more