Find the Latest Status about कोरिया मानेगी from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, कोरिया मानेगी.
Prashant Mishra
हमारी ज़िद, कि उसे मानना नहीं अपना उसे भरोसा, कि वो मेरी होके मानेगी --प्रशान्त मिश्रा मेरी होकर मानेगी
मेरी होकर मानेगी
read moreAnuradha Vishwakarma
38 वीं समानांतर रेखा – उत्तर कोरिया तथा दक्षिण कोरिया के मध्य हैं, कोरिया को दो भागों में बांटती है। jhankiom vishwakarma #river 38 वीं समानांतर रेखा – उत्तर कोरिया तथा दक्षिण कोरिया के मध्य हैं, कोरिया को दो भागों में बांटती है। jhankiom vishwakarma
#river 38 वीं समानांतर रेखा – उत्तर कोरिया तथा दक्षिण कोरिया के मध्य हैं, कोरिया को दो भागों में बांटती है। jhankiom vishwakarma
read moreपंकज कुम्हार
दिल खामोश है तेरे दीदार से क्यों गदगद है तेरे इजहार से अब क्या जान ले के मानेगी बस कर ना देख इतने प्यार से जान ले के मानेगी
जान ले के मानेगी
read moreEk villain
चुनाव हम उन गरीब बेरोजगार शिक्षा स्वास्थ्य पर्यावरण और इंटरनेट जैसी कई मुद्दों पर लड़े जाते रहे हैं बाल झड़ने या गंजेपन की समस्या का किसी देश में एक आम चुनाव मुद्दा बनाने की कल्पना शायद ही किसी ने की होगी हालांकि दक्षिण कोरिया में आगामी राष्ट्रपति चुनाव को लेकर डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार ली जुम्मी ने अपना चुनाव मुद्दा बनाकर ना सिर्फ अपराधी विरोधियों बल्कि पूरी दुनिया को हैरत में डाल दिया है दरअसल 5 करोड़ की आबादी वाले देश दक्षिणी कोरिया की तकरीबन एक करोड़ आबादी 20% बाल झड़ने का गंजेपन की समस्या से पीड़ित है लिहाज लीजिंग को इस वर्ग का भरपूर समर्थन मिल रहा है अपने चुनावी संबंध में वह भरोसा दिला रहे हैं कि गंजेपन पर लोगों को आर्थिक सहायता दिलाने का प्रयास करेंगे बस तुम मनुष्य के समग्र व्यक्तियों को निखारने में बालों की महत्ता को किसी भी दृष्टि से कम नहीं आंका जा सकता सिर पर बाल का ठीक स्थिति में ना होना व्यक्तिगत को पेशावर जीवन में आत्मविश्वास बढ़ाने का काम करता है हालांकि दूसरी तरफ गंजा होना सिर पर बाल कम होने का यह तात्पर्य कदे नहीं है कि व्यक्ति की सफलता तरक्की और खुशियों की राह में बाधक बन जाता है बालों का बढ़ना और टूटा दोनों ही नरसिंह तरीकेरे अमेरिका एकेडमी ऑफ डेमो लो जी के अनुसार सिर से रोजाना सो बालों का गिरना भी आम है लाला की अनुवांशिक अवस्था जीवन शैली तनाव दूषित पेयजल के उपयोग प्रदूषण बीमारी और दवाओं के साइड इफेक्ट के कारण बड़ी संख्या में लोगों के शिकार हो रहे हैं बालों को घना बनाने और टूटने से रोकने का दावा करने वाले कई रसायन युक्त उत्पाद भी बालों को नुकसान पहुंचाने का काम करते हैं ©Ek villain # कोरिया में चुनावी मुद्दा बना बाल #Lohri
# कोरिया में चुनावी मुद्दा बना बाल #Lohri
read more