Nojoto: Largest Storytelling Platform

New एक गुजारिश करे दीवाना गाना Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about एक गुजारिश करे दीवाना गाना from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, एक गुजारिश करे दीवाना गाना.

Damodar prasad Raj

एक गुजारिश

read more

Kavita jayesh Panot

#एक गुजारिश

read more
एक गुजारिस 
उससे जिसकी कमी उसके 
होने पर भी खलती रही
जिन्दगी इन्तजार बन यू ही चलती रही
जब मेरी काया का ये ढेर खाक बन जाये
तो तुम अपने हाथों में गुलाब लिए 
चले आना मेरी कब्र पर
फिर से उस प्यार की खुशबू फैलाने
जिसके लिए में जीवन भर तरसती रही।
छूकर अपने हाथों से फिर 
मुझे एक बार जीने का एहसास दिला देना
फिर वो फूलो की माला मेरी कब्र पर चढ़ा
मेरी रूह को सात जन्म के बन्धनों
वो सात फेरे याद दिला देना।
बस एक गुजारिस है तुमसे 
जब तुम आओ तो अकेले ही आना
तोहफा वक्त का साथ लाना
ताकि चन्द लम्हे गुजार सकूँ
और बटोर सकूँ उस एहसास को 
रूह बन रूह तक समा सकूँ 
के तुम सिर्फ और सिर्फ मेरे हो।

कविता जयेश पनोत
Written on 24 may 
अतः 10:20 pm #एक गुजारिश

online tution by Amarnath sir

एक गुजारिश है..

read more
आज दिल रख लीजिये बाद में हिसाब कर लीजियेगा!.. #NojotoQuote एक गुजारिश है..

I M MALIK

#Hug एक गुजारिश

read more

Okk Okk

जाओ खुशी से तुम चले जाना एक गुजारिश करे eye divana

read more

Himani Sati gaur

एक गुजारिश है आपसे

read more
एक गुजारिश 
एक गुजारिश है आपसे कभी साथ मत छोड़ना हमारा
बहुत कोशिशों के बाद पाया है तुम्हे 
बहुत सिद्दत से चाहा है तुम्हे
हिमानी सती एक गुजारिश है आपसे

Raushan Ram

एक गुजारिश माँ से

read more
एक गुजारिश माँ से.... 
.................................
माँ मुझको वापस घर ले बुला, 
गोदी मे मुझको फिर से सुला! 

माँ पता है मुझको, मेरी फ़िकर हमेशा तु करती है. 
अब करता ना हूँ कोई नखरे ,जो मिलता है सो खाता हूँ, 
कई रात तो माँ अब मैं भुखे ही सो जाता हूँ! 

लोगों से मिला है मुझे बहुत ही प्यार, 
पर किया ना कोई तुझसा दुलार!

माँ मुझको वापस घर ले बुला, 
गोदी मे मुझको फिर से सुला! 

पास बिठा के माँ मुझको बचपन कि वो लोरी सुना,
जानी-अनजानी मुझको फ़िरसे भुतों वाली काहानी सुना! 

मन करता है डर छुप जाऊँ जाके तेरी आँचल में,
माँ आज भी मुझको आता याद तेरा वो सिक्का है, 
बिन माँगे ही कहती थी, यहाँ पैसा ये किसका है! 

माँ मुझको वापस घर ले बुला, 
गोदी मे मुझको फिर से सुला! 

माँ खा लुँगा अब वो भी खीर, जो नखरे में ना खाता था,
अच्छा ना है ये कह कर गुस्से से मैं सो जाता था!

फ़िर नखरे उठा कर तु मेरी बड़े प्यार से खिलाती थी, 
बस आखिर बार है ये कह कर, खिलाते ही तु रहती थी!

माँ मुझको वापस घर ले बुला, 
गोदी मे मुझको फिर से सुला! एक गुजारिश माँ से

Haji imtiyaz

एक छोटी सी गुजारिश

read more
तू डराता है हम डरे तो नहीं
तू जालिम है तो हम  बुजदिल तो नहीं।
तू ताकतवर है तो हम कमजोर तो नहीं
,तू भी कम नहीं मालूम है ,,
पर हमारी तरह सर पर कफ़न तो नहीं।






हाजी इम्तियाज एक छोटी सी गुजारिश

Brijesh Oyam

एक दीवाना..

read more
तुझे भूल जाऊ तो भी कैसे ,
.
जब तेरी यादे मेरी रगों में खून बन कर दौड़

 रही हैं! एक दीवाना..

Thakur Dhananjay Pratap Singh

एक गुजारिश थी उनसे

read more
एक गुजारिश थी उनसे वो हमारे सपनो न आये दूर ही रहे वो हमसे वो हमारे खयालो में न आये यार थोड़ा सा भी रहिम कर दे वो हमारे करीब न आये एक गुजारिश थी उनसे
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile