Find the Latest Status about भीख मांगना from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, भीख मांगना.
S.p sumit
इश्क़ की इज्ज़त के लिए इश्क़ ही करना छोड़ दिया हमने इश्क़ में भीख मांगना इश्क़ का रिवाज़ नहीं ...🖤 इश्क़ की इज्ज़त के लिए इश्क़ ही करना छोड़ दिया हमने इश्क़ में भीख मांगना इश्क़ का रिवाज़ नहीं ...🖤
इश्क़ की इज्ज़त के लिए इश्क़ ही करना छोड़ दिया हमने इश्क़ में भीख मांगना इश्क़ का रिवाज़ नहीं ...🖤
read moreNikesh Bharane
अरे वो तो भूख के खातिर सड़क पर हाथ फैलाए भीख मांगता है और लोक कहते है कि भीख मांगना गुनाह है तो हर वो शख्स गुनहगार है जो हर रोज ख़ुदा के सामने हाथ फैलाए दुवाएं मांगता है ... अरे वो तो भूख के खातिर सड़क पर हाथ फैलाए भीख मांगता है और लोक कहते है कि भीख मांगना गुनाह है तो हर वो शख्स गुनहगार है जो हर रोज ख़ुदा के साम
अरे वो तो भूख के खातिर सड़क पर हाथ फैलाए भीख मांगता है और लोक कहते है कि भीख मांगना गुनाह है तो हर वो शख्स गुनहगार है जो हर रोज ख़ुदा के साम
read moreHarbans Singh
अब तो कचहरी भी कहती है, भीख मांगना जुल्म नही, ऐ खानदानी सरकार, देख, सड़क पर कितने मासूम रोते है, #KalaKashOpenMicDay4 #Socialissues #हवाबदलीसीहै #बेहतरीन #बागी #विद्रोही #हरबंश अब तो कचहरी भी कहती है, भीख मांगना जुल्म नही, ऐ खानदानी सरकार, देख, सड़क पर कितने मासूम रोते है, #KalaKashOpenMicDay4 #Socialissues #हवाब
अब तो कचहरी भी कहती है, भीख मांगना जुल्म नही, ऐ खानदानी सरकार, देख, सड़क पर कितने मासूम रोते है, #KalaKashOpenMicDay4 #socialissues हवाब
read moreमेरी आपबीती
गरीबी ©आराधना (अनुशीर्षक जरूर पढ़ें ) हम सब जानते है कि विकासशील देशों में बहुत ग़रीबी होती है ,रोजमर्रा की तरह बाजार गई थी तब ये दृश्य देख मेरा हृदय द्रवित हो उठा , अपना सब कुछ
हम सब जानते है कि विकासशील देशों में बहुत ग़रीबी होती है ,रोजमर्रा की तरह बाजार गई थी तब ये दृश्य देख मेरा हृदय द्रवित हो उठा , अपना सब कुछ
read moreIRFAN AKHTAR
💔 एक चूड़ी बेचने वाले को मुझ से मुहब्बत हो गई, क्या अजब मुहब्बत थी उसकी वह जहां भी जाती मेरे लिए प्रसिद्ध वस्तु उपहार के रूप में लाकर देती थी वह मेरे शहर में मेरी खातिर चार साल तक रही, हर दिन मेरे लिए भीख मांगती और रोती थी "वो कहती थी कि मेरी नाभि की शादी कर देनी चाहिए" मेरे बार-बार मना करने पर वह अपने पैतृक गांव झंग चली गई कुछ देर बाद मैं अपने दोस्तों के साथ बहू सुल्तान की दरगाह पर गया मैं दरगाह के बाहर खड़ा था कि पीछे से किसी ने मेरा हाथ पकड़ा हुआ था और वह चूड़ियाँ बेच रही थी खुशी के मारे वह कहने लगी कि मजहर ने मेरी दुआ कुबूल कर ली "मैंने तुम्हें देखा, मेरी ईद खत्म हो गई है" मैं जब भी दरबार में आता आकिब, मैं तुमसे ही मांगता था अब मैं तुम्हारे लिए बैठा हूं, शादी नहीं की फिर उनकी आंखों में आंसू आ गए बोली, भीख मांगना, चूड़ी बेचना मेरा दोष तो नहीं है न? यह मेरे भाग्य का, मेरे भाग्य का दोष है तो मुझे सजा क्यों मिल रही है? उसने मुझे सबके सामने गले लगाया और रोने लगी वो बोली मेरे साथ एक बार मेरे घर चलो मेरे पैर पकड़ लिए सब देख रहे थे और मेरी बहुत बेइज्जती हुई लोग इकट्ठे हो गए दोस्तों ने कहा कि एक बार आओ मैंने कहा हां, वह भागकर गाड़ी में बैठ गई उसका घर पचास किलोमीटर दूर था और पूरे रास्ते वह बहुत खुश थी हम उनके गांव पहुंचे जहां सभी घर गंदे थे, लेकिन साफ-सफाई साफ-सुथरे घरों से कहीं ज्यादा थी हर कोई मुझे अजीब तरह से देख रहा था जब हम उसके घर पहुंचे तो उसके सारे दोस्त जमा हो चुके थे फिर उसने हमारे लिए क्या ही स्वादिष्ट भोजन बनाया उसके परिवार के लोगों ने मुझे बताया कि यह लड़की हर समय आपका नाम रोशन कर रही है और फिर जब हम वापस आने लगे तो उनकी आंखों से आंसू नहीं थम रहे थे उसने मेरे हाथों को चूमा और कहा कि इसमें तुम्हारा दोष नहीं है, यह मेरा भाग्य है कि मैं एक चूड़ीवाले के घर पैदा हुई। बड़ी मुश्किल से हम सबने उसे चुप कराया और फिर हम वापस लौटने को निकल पड़े मैं कार की खिड़की से देख रहा था और वह तब तक देखती रही जब तक कि हमारी कार नज़रों से ओझल नहीं हो गई। वह हमारी आखिरी मुलाकात थी। फिर एक दिन मैं उनसे मिलना चाहता था तो मैं उनके गांव चला गया उसके घर वालों ने कहा कि तुम्हारे जाने के बाद वह बहुत बीमार रहने लगी, उसने खाना-पीना, हंसना बंद कर दिया और एक दिन उसकी मौत हो गई। मैं उससे प्यार नहीं करता था लेकिन मैं उसे हर रोज याद करता हूं और हर साल ईद पर उसकी कब्र पर जाता हूं। तेरे बाद मुझे कोई मंजिल नजर नहीं आती मेरे लिए किसी और का होना काफी नहीं है...🖤🥀 😥😥😥 ©IRFAN AKHTAR 💔 एक चूड़ी बेचने वाले को मुझ से मुहब्बत हो गई, क्या अजब मुहब्बत थी उसकी वह जहां भी जाती मेरे लिए प्रसिद्ध वस्तु उपहार के रूप में लाकर देती
💔 एक चूड़ी बेचने वाले को मुझ से मुहब्बत हो गई, क्या अजब मुहब्बत थी उसकी वह जहां भी जाती मेरे लिए प्रसिद्ध वस्तु उपहार के रूप में लाकर देती
read moreajay jain अविराम
वादों मे बंटा वोटर कृष्ण भूल जाता है कर्म की कथा एक मुद्दा हुआ जाता है नीतियों मे राज नही फ्री फरियाद बस भीख के भरोसे नेता देश लूट खाता है अजय अविराम भीख
भीख
read moreShahab
मंदिर-मस्जिद भी क्या गजब की जगह है , यहां गरीब बाहर भीख मांगता है और अमीर अंदर । ©Shahab #भीख
Pranav Parashar
भिखारियों की तरह मांगता फिरता हूँ मोहब्बत क्या गुनाह किया कि कोई भीख भी नहीं देता ~ प्रणव पाराशर भीख....
भीख....
read moreNaveen
मैं मांगना चाहूँ तो क्या मांगू बस यही मागना चाहूँगा एक माँ का साथ और... दूसरा परमतत्व का सिर पर सदैव ✋ 🌼शिवशक्ति सर्वदा रक्षति🌺❤🙏🚩 ©Naveen मांगना #AloneInCity
मांगना #AloneInCity
read more