Nojoto: Largest Storytelling Platform

New अछूत Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about अछूत from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, अछूत.

Stories related to अछूत

sandeep badwaik(ख़ब्तुल) 9764984139 instagram id: Sandeep.badwaik.3

अछूत

read more
कई जिस्म मेरॆ हाथ से अछूत रहॆ...
मेरी प्यास के रुख़ पर ये सबूत रहे..।

मेरा टूटना सब ने महसूस किया था...
और आख़िर फ़क़त हौसले मजबूत रहॆ ..।


                      - ख़ब्तुल
                  संदीप बडवाईक

©sandeep badwaik(ख़ब्तुल) 9764984139 instagram id: Sandeep.badwaik.3 अछूत

Rajesh rajak

अछूता,

read more
जब से जालिम तू मेरे देश में आया हर बात बदल दी,
सुबह बदली,दोपहर बदली,तूने तो दिन रात बदल दी,
अब तो मै बीबी से ये भी नहीं कह सकता,
तेरे हाथ का खाना अच्छा नहीं लगता,होटल में खा लूंगा,तूने तो मेरी औकात बदल दी,
पण्डित हूं पर कोई हाथ से नहीं छूता,पैर नहीं छूता,
करके अछूता तूने मेरी जात बदल दी, अछूता,

dilip khan anpadh

#अछूत जूता

read more
(अछूत जूता)
----------------
मैं जूता हूँ,
मैं अछूत हूँ,
लोग मेरी परवाह नहीं करते,
मेरा मंदिर,मस्जिद में जाना वर्जित है,
जन्म से तो मैं जूता ही रहता हूँ
पर लोग मुझे पहली दफा बाँटते हैं
एक घर का ,एक बाहर का।

मैं कई रूपो,कई कीमतों में मिलता हूँ,
पर मेरे खुद की कोई कीमत नहीं,
मेरी कीमत पहनने वाले पर निर्भर है,
कम कीमत का भी अगर
साधू या धनवान के पैरों में होता हूँ तो
पूजा जाता हूँ,
कीमती होकर भी अगर 
सही पाँव में न आया तो
यातना सहता हूँ।

मेरा काम दीखता नहीं,
पर मैं सैनिको की तरह
घर के बहार डटा रहता हूँ
न जाने कब मालिक को जरुरत हो
धुप-पानी-कीचड़ सब सहता हूँ
पर मुझे क़द्र कभी नहीं मिलता
क्योंकि मैं अछूत हूँ
मुझे बनाने वाले अछूत हैं
उफ़ लोगो ने समाज बांटते बांटते
सामान को भी बाँट डाला।

मुझे भी जोड़े में रहना पसंद है,
दुःख होता है जब
लोग बेतरकिब हमें 
अलग थलग रखते है,
फिर भी मौन हो सब सह जाता हूँ।

इंसान का कद कितना भी ऊँचा हो
मेरे बिना उसे पूर्णता नहीं मिलता
फिर भी मैं
उपहार के तौर पर 
पेश नहीं किया जाता,
शुभ मुहूर्त में
सेवा से बर्खास्त कर दिया जाता हूं
या फिर नजरो से ओझल
किसी धुप्प अँधेरे कोने में 
समेट दिया जाता हूँ,
लोग हँसते नाचते गाते हैं
और मेरा दम घूँटता रहता है।

मैं घिस घिस कर
पीस पीस कर 
मालिक की सेवा करता हूँ
उनके जरा सा पोछ देने से
मारे ख़ुशी के चमक उठता हूँ
दोगुने जोश से फिर सेवा देता हूँ।
पर मेरा नसीब?
मेरा न्याय?
मेरा क़द्र?
मेरी पहचान?
बस जूता हूँ
मुझे एक अछूत ने बनाया
और मैं अछूत हूँ।

दिलीप कुमार खाँ "अनपढ़" #अछूत जूता

निधि द्विवेदी

#अछूत भूख

read more
अछूत भूख 
----------------------

वो भूखा था! छोटा था! नादान था!
मैं रोटी लेकर आयी..
उसने झपट ली रोटी 
मैंने पकड़ रखी थी जिसे ।
सब ने कहा,छू दी तू उसे? 
अब मत छूना हमें।
मैंने कहा.. 
हमने सिर्फ रोटी छुई थी.. इक दूसरे को नहीं!
मैंने सिर्फ भूख छुई थी उसकी उसे नहीं!
और भूख भी कभी अछूत होती है क्या..? #अछूत भूख

Dev Sharma

मुझे बहुत मैं ,या कम मैं ना आंका जाए
मुनासिब हो, कि धर्म में ना आंका जाए

मेरे किरदार भर सा है ये सरपरस्ती का
इनायत हो ,मेरे करम में ना आंका जाए!! #kavishala #अछूत 
#NOJOTO

Kumar Deepak ( Deep)

Pahle लोग अछूतों se dur rahne me samjhdari dikhate the Aur aaj खुद ही लोग अछूत हो गए #कर्मा #Poetry #follow me #Like

read more
#deepmamtasatyawati Pahle लोग अछूतों se dur rahne me samjhdari dikhate the
Aur aaj खुद ही लोग अछूत हो गए
#कर्मा
#poetry
#follow me 
#like

Himanshu Saini

परमात्मा अछूत है

read more

Shyamal Kumar Rai

अछूत #SocialEvil#Inequility

read more
किसी के आंसुओं में भिंगोकर वो अपनी रोटियां बेलती हैं।
 अछूत  मुर्दों के जत्थे को श्मशान में वो हर रोज़ ठेलती हैं। अछूत
#SocialEvil#Inequility

Anamika


  बहुत अछूत कोरोना है,
 दूर  से भी 'है' का 'था' होना है। #अछूत
#कोरोना_का_कहर 
#योरकोटजिंदगी 
#तूलिका

Narendra Sonkar

क्यों हैं सूद अछूत??

read more
'दोहा दस्तक'

जिस मिट्टी के आप हैं,उसी मिट्टी के सूद।

ब्राह्मण देवता बोलिए,क्यों हैं सूद अछूत।।

©Narendra Sonkar क्यों हैं सूद अछूत??
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile