Find the Latest Status about hindi kavya sahitya from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, hindi kavya sahitya.
सारिका
एक सुबह आएगी तेरी मेरी नयी... एक सुबह आएगी ज़िन्दगी की सजी... ©सारिका गुप्ता #kavita #kavya #sahitya #writers
Ankit Mishra #mere_ashaar_
Ankit Mishra क्या लिखूँ.....#Ankitmishra #mere_ashaar_#kyalikhu #poetry #poem #sahitya #hindi #kavya #picture #poet
क्या लिखूँ.....#AnkitMishra #mere_ashaar_#kyalikhu #Poetry #poem #sahitya #Hindi #kavya #Picture #Poet
read moreAman Mishra
मेरी ख्वाहिश है, मुझमे वो कमाल आये। मैं जब लिक्खू, तो पहले माँ का नाम आये। ---- साहित्य प्रेमी अमन #hindi #poetry #sahitya
santosh sharma
अध्यात्म रामायण के तत्वावधान में हिंदी काव्य रचना #८ आत्मरूप अन्तःकरण में स्थित, विश्व परिचालित करते। मूढ़ मायातीत जीव,परमात्मा में अज्ञान आरोपित करते। स्त्री-पुत्रादि में आसक्त, अनेक कर्मो के चक्र में पड़कर, अनिभिज्ञ रहते राम से मानव ,जो स्वं ही उद्वेलित करते। ।। संतोष शर्मा।। तिथि-१९/०२/२०२३ ©santosh sharma #Ram hindi kavya
#Ram hindi kavya
read moreTarun Vij भारतीय
प्रेम मे लिखी कविताएं सौंदर्य से परीपूर्ण होती हैं, परंतु सत्य की कविताओं का सौंदर्य से संबंध नहीं होता। 𝘠ourQuote Didi Hindi Sahitya Best YQ Hindi Quotes हिन्दी काव्य कोश HINDI KAVYA SANGAM #hindiwriters #hindipoetry #prem #kavita #hindikavita
𝘠ourQuote Didi Hindi Sahitya Best YQ Hindi Quotes हिन्दी काव्य कोश HINDI KAVYA SANGAM #hindiwriters #hindipoetry #Prem #kavita #hindikavita
read moreRAJ RAAJ
आदमी और औरत में केवल शारीरिक फर्क ही नहीं है बल्कि एक बुनियादी फर्क भी है कि आदमी जीतना चाहता है दुनिया को और औरत जीना चाहती है दुनिया को । पंकज राज ©RAJ RAAJ #Lines #Poetry #kavita #Women #kavya #sahitya #Khyal #ehsaas #blackandwhite
Neha Yadav
साहित्यकार का कोई जाति धर्म नही होता, कोई राजीनीतिक दल का वर्ग नहीं होता है, क्यूंकि साहित्यकार धरती से आसमान में, हमेशा भ्रमण करता रहता है; हर पहलू को, अपने दृष्टिकोण से शब्दों के द्वारा हृदय मार्ग से, सादे पन्नों में सदृश्यता से अंकित करता है; उन भावों को सजाता है जो महसूस किया हो, उन स्वप्ननों को शब्दों के माध्यम से जीता है, जो चाह कर भी कभी पूरे नही कर सका हो; एक साहित्यकार होना भी कितना कठिन है, जमघट में भी स्वयं को आंकता हुआ अलग है, ना कोई लिंग भेद ना कोई अन्यथा बीजारोपण, हर व्यथा को अपनी परिकल्पना बनाता है; एक साहित्यकार होना कितना ही सरल है, आसानी से जीवन की कल्पना कर अनिमित्त, सहजगता से सुनना और मुस्कुराना पड़ता है, सच! एक साहित्यकार पल में जाने कितने, जीवन को स्वयं में समाहित कर लेता है।। ©नेह किताब📕 #Hindi #hindi_poetry #sahitya #OurRights
#Hindi #hindi_poetry #sahitya #OurRights
read moreUm€Sh Kum@r
अजनवी है हम जिंदगी की राह में, सहिलो ने मेरा कस्ती वदल दिया कमर कश तंज भरे, डगमगाते चले फिर एक दरिया ने रास्ता बदल दिया। ठोकर खाते आगे बढ़े, दटे रहे,पीछे ना मुड़े, और अनुभव हुआ, उसी अनुभव के साथ आगे बढ़े, जब आगे बढ़े तो मैने उन रास्ते को हारा दिया । जब हरा दिए उन रास्ते को, तो रास्ते ने मंजिल का पता दिया।। ©Um€Sh Kum@r #Shayar #thought #Hindi #sahitya
silent_Note
कभी कभी भोर का उगता हुआ सूरज हमारे कहानी के उगते हुए सूरज के ठीक उलट होता है, और रेत सा फिसलता हुआ वक़्त हमारे भीतर किसी कहानी के हिस्से मे थमा हुआ होता हैं। कभी कभी बाहरी हलचल भी किसी मौन सा प्रतीत होती है और चेहरे पर पसरी शून्यता के पीछे कोई अदृश्य किरदार गूंज रहा होता हैं। कभी कभी सफर में होते हुए कदम कितनी आसानी से हार जाते हैं, और स्वंय के भीतर के इस अंनत सफर में ये कदम न जाने कितनी दफा मिलों चले होते हैं। कभी कभी हर फर्ज मे सरीक अपना किरदार सा लगता है और कभी कभी मेरे हिस्से में "मै " ही कहीं नही।। ©silent_Note #kitaab #sahitya #Hindi #nojato
रत्नेश यादव
फार्म,परीक्षा,परिणाम और नौकरी में ही उलझे हुए हम ढूँढते हैं ज़िंदगी के नए रास्ते। इसलिए जब ज़िंदगी इतनी उलझी हुई हो न,तब सलाह नहीं साथ की सबसे ज़्यादा ज़रूरत होती है। ©Ratnesh kr #Nozoto #viral #hindi #sahitya