Find the Latest Status about rajat debnath from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, rajat debnath.
aditi the writer
White आँखों से जो बहे, वो सच हैं दिल की गहराईयों में छुपे दुख हैं। हर बूंद में छिपी एक कहानी है, जिंदगी की कड़वी सच्चाई की निशानी है। बेवजह नहीं गिरते ये आँसू, बेबसी का इज़हार हैं ये आँसू। कभी हंसी में, कभी ग़म में ढलते, ये ख़ामोश दर्द की जुबान हैं चलते। कभी यादों का बोझ बनकर आते, कभी हसरतों का भार बढ़ाते। पर ये आँसू ही हैं, जो बतलाते, कि दिल अभी ज़िंदा है, धड़कते जाते। सच बताते आँसू, जिंदगी का राज़ खोलते, खुशियों की परतों के नीचे दर्द बोलते। हर एक आँसू में छिपी है दास्तान, जो कहती है, "जिंदगी कभी आसान नहीं, इंसान।" ©aditi the writer #आंसू Rajat Bhardwaj vineetapanchal आगाज़ shraddha.meera Raj Sabri
#आंसू Rajat Bhardwaj vineetapanchal आगाज़ shraddha.meera Raj Sabri
read moreaditi the writer
White नीयत बिगड़ी तो घर बिखरा नीयत बिगड़ी तो घर बिखरा, खुशियों का आंगन सून हुआ। चाहत की बुनियाद डगमगाई, सपनों का हर रंग धुंधला हुआ। झूठ की आंधी चली अचानक, सच का दामन छूट गया। अपनों ने अपनों को ठुकराया, रिश्तों का हर मोड़ टूट गया। भरोसे की दीवार गिर गई, आस का दीपक बुझ गया। धन दौलत से भर गए दिल, मगर प्रेम का सागर सूख गया। समझ के धागे कमजोर हुए, अपनी अहमियत में जो थे अंधे। तिनका-तिनका बिखरा घर का आंगन, जब स्वार्थ ने अपनी जड़ें गहरे गाढ़े। नीयत अगर सच्ची होती, घर भी स्वर्ग सा खिलता। पर अब सब बिखरा हुआ है, क्योंकि नीयत ही बदल गई है। ©aditi the writer #sad_quotes Niaz (Harf) vineetapanchal आगाज़ shraddha.meera Rajat Bhardwaj
#sad_quotes Niaz (Harf) vineetapanchal आगाज़ shraddha.meera Rajat Bhardwaj
read morewriter....nishu...
White इतफ़ाक से ही सही ऐ खुदा ज़रा सी खुशियाँ तो लिख दे नसीब में ©writer....Nishu... #Sad_Status Sôhíñ Görwâl nayan ishkiiii Rajat Bhardwaj Nîkîtã Guptā
#Sad_Status Sôhíñ Görwâl nayan ishkiiii Rajat Bhardwaj Nîkîtã Guptā
read moreaditi the writer
White ग़म की भी होती है इक मिठास, दिल से जो गुजरता, छोड़ जाता है एहसास। आँसू भी बनते हैं इक गीत, दर्द में छुपी होती है नई प्रीत। जब दिल टूटता है और छूटता है साथ, तब यादों में बसी रहती है उसकी बात। हर तन्हाई में होती है उसकी हँसी, हर ग़म में छुपी होती है ख़ुशी। ग़म सिखाता है जीने का अंदाज़, उम्र की किताब में जोड़ता नया पन्ना खास। हर दर्द के बाद आती है रौशनी, हर आँसू के पीछे होती है खुशी। ग़म में भी छुपी होती है मिठास, दिल की गहराइयों में बसी उसकी प्यास। आँखों से जो बहता है आँसू, वो भी कभी-कभी लगता है जैसे कोई रस ।तो मत डर, ग़म से ना भाग, क्योंकि ये भी है ज़िन्दगी का इक रंगीन राग। दर्द में भी है छिपा एक नया विश्वास, ग़म की मिठास है अनमोल अहसास। ©aditi the writer #sad_quotes vineetapanchal account deactivated shraddha.meera AK Haryanvi Rajat Bhardwaj
#sad_quotes vineetapanchal account deactivated shraddha.meera AK Haryanvi Rajat Bhardwaj
read moreAnurag Mankhand
मोमीता देबनाथ : एक ओर बेटी August 23, 2024 To September 10,2024 09:24 A.M. To 12: 53 A.M. सिसकती रहीं और बेबस रहीं वो हैवानियत से भी ज्यादा कुछ और ज़िस्म से भी ज्यादा कुछ अपनी रूह पर सहती रहीं माँ दुर्गा के इस शहर में बेटी आज मारी गयी और ज़िस्म से नौची गयी वो आसूँओ की गूंज कहीं दीवारो से टकराती रहीं बहती सिसकियां और लहू आँखो से ज़मीन भी मातम मनाती रहीं माँ दुर्गा के इस शहर में बेटी आज तड़पती रही और ज़िस्म से नौची गयी दर्द की पराकाष्ठा से भी कुछ परे है तो (चरमसीमा) उस बेटी ने सही होगी उन दरिन्दों की क्रूरता की पराकाष्ठा से हवा भी सहमी होगी कितनी डरी और लाचार होगी वो तब जब वहशीपन की इन्तिहा हुई होगी क्या गुनाह था उसका , इन से पूछो तो सही परवाज़ के लिए तैयार थी वो (उड़ान) एक ख़्वाब था उसका और वो गरूर था माँ- बाप का कितनी बिजली गिराई होगी कितनी पीड़ा से वो निकली होगी इन दरिन्दों को सिर्फ हवस दिखी , न उसमें बहन दिखी, न उसमें माँ दिखी न गर्वित करने वाली समाज की वो औरत दिखी न दिखी उसमें एक उम्मीद न दिखी उसमें एक ज़िन्दगी न दिखी घर से निकलते वक्त चोखट पर खड़ी वो औरत न दिखी जन्म देने वाली और दुवा पढ़ने वाली वो औरत न दिखी खुद की वो छोटी नन्ही सी परी बिटिया दिख जाती तो शायद आज 'मोमीता' जी पाती , जिन्दा होती ©Anurag Mankhand #Stoprape Tribute To Momita Debnath
#Stoprape Tribute To Momita Debnath
read morejiyaa
White जहां दिन रात सुनती थी किसी नए मेहमान के आने की किलकारियां वहां मेरी चीखे दब कर आखिर क्यूं रह गई ? मम्मा !! आप ही तो कहते थे न की हमेशा सच के लिए लड़ना तो क्या गुनाह हुआ मुझसे जो मैं जीत न सकी ? नही .. न थी मैं गलत कपड़ो में न ही देर रात निकली थी लोगो की जान बचाने की कसमें थी मेरे पर , सफेद कोर्ट ही मेरी वर्दी थी सपने पूरे कर.. आज मैं उस सपने की मंजिल पर ही थी मूंदकर भरोसा था जिस दहलीज पर मुझे वो ही क्यों मेरे खून से लाल हो चली थी मम्मा !! पापा !! हां बेहद दर्द हुआ ... आंखो से आसू भी बह चले थे लेकिन बंद होती उन आंखो ने सिर्फ उस वक्त एक ही दुआ फिर से मांगी थी इस जन्म में जो अधूरी रह गई है ख्वाइश आपकी उन्हे अगली बार पूरा करने आऊंगी बेटा नही, मैं आपकी फिर से बेटी ही कहलाऊंगी मैं आपकी बेटी ही कहलाऊंगी ©jiyaa @justice for Moumita Debnath 🙏🙏
@justice for Moumita Debnath 🙏🙏
read moreMaMtAa
बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ और बेटियों को हैवान भेड़ियों से लड़ना सिखाओ ©MमtA Maया 17/08/2024 justice ⚖️ for Dr Moumita Debnath #justice #neet मानवता फ़िर शर्मसार हुई...
niranjana dange,Neel.
"justice for Dr mounita debnath" हर एक पल के साथ वो मंजर याद आता है कॉप जाति है रूह मेरी जब वो खौफनाक मंजर याद आता है कुछ वहसी दरिंदो हैवानों की हैवानियत की खौफनाक रात याद आती है क्या गुजरी होगी उस मासूम पर कितना वो तड़पी होगी छटपटाई होगी चिल्लाई होगी तड़प तड़प कर रोई होंगी खुद को बचाने की अंत तक कोसीस तो उसने की होंगी क्या खता थी उस मासूम की वो तो फर्ज अपना निभा रही थी खुद की नीद चैन गवा कर दूसरो को सेवा में लगी थी क्यू दरिंदो की रूह ना कापी क्यू वहसी पन कर गए क्यू एक मासूम कू तड़पा तड़पा के, मौत की नींद सुला गए चाहिए हमे तो इंसाफ अब ,उस कोमल सी जान का उसके हर दर्द का उसकी हर चोट का कत्ल करो सरेआम उन वहसी दरिंदो का 😢😢😢 ©Neel. justice for Dr moumita debnath #real_story #justice #Real_Feelings
justice for Dr moumita debnath #real_story #justice #Real_Feelings
read more