Find the Latest Status about जल बचाएं from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, जल बचाएं.
Urmeela Raikwar (parihar)
White तुम जबसे संग हो मैरे, दिये जल उठें चारो और,, by Urmee ki Dairy ©Urmeela Raikwar (parihar) #diwali_wishes दिये जल उठें
#diwali_wishes दिये जल उठें
read moreAnant Nag Chandan
उठा तो लूंगा मैं सूरज को भी अपने इन हाथों से मगर डर है रोशनी से कहीं लोग जल ना जाएं। –अनंत ©Anant Nag Chandan उठा तो लूंगा मैं सूरज को भी अपने इन हाथों से मगर डर है रोशनी से कहीं लोग जल ना जाएं। –अनंत
उठा तो लूंगा मैं सूरज को भी अपने इन हाथों से मगर डर है रोशनी से कहीं लोग जल ना जाएं। –अनंत
read moreAnjali Singhal
"लग्न जब से तुझसे लागी, सूने मन में जल गई बाती; भक्ति में वो शक्ति है, बाती प्रेम की जले ये दिन-राती। मग्न रहूँ अब बस तेरी धुन में, सच्चिया
read moreVijay Vidrohi
#एक जल यात्री# ले साईकिल दो जोड़ी कपड़े और कंधे पर लोई एक पथिक भारत भ्रमण पर नाम सुभाष बिश्नोई कर संकल्प मुसाफिर निकला होगा जल्द सवेरा चितवन के जंगल से गुजरा परिवेश का एक चितेरा। 27 जनवरी सन 21 को जल योद्धा हुए रवाना पर्यावरण बचाने खातिर निकल पड़ा ये परवाना उम्र ना होती बाधक जब हो मकसद मंजिल पाना कालीरावण के सुभाष तुझे रखेगा याद जमाना वय साठ होते ही जाॅब से हुआ रिटायर, अन्तःकरण जल रही थी प्राकृतिक फायर, निकल पड़ा वसुधा का नायक चढ़ साईकिल के टायर जटिल था निर्णय पर क्या? ऐसा कर सकता कायर। जज्बा और जूनूनी राही चल पड़ा था उठा के साईकिल गीता और कुरान पढ़ी है,ग्रंथ पढ़ा है पढी है बाईबिल द्वँद्व हमेशा उसी ने जीता खौफ़ को जिसने किया है kill प्रकृति सेवा में जिसका बचपन से ही लगता दिल। मुंबई की पुलिस ने पकड़ा राजस्थान की खुड़ी में अटका रत्नागिरी के पहाड़ ने पटका नेपाली प्रहरी ने भी रोका पर जल का ये भरा था मटका किस की हिम्मत शिद्दत रोके जब दीप जला हो इष्ट लक्ष्य का बुझा सके क्या हवा के झोंके जो सूरज की तरह हो चमका चौरासी में मिली नौकरी और बीस में हुई विदाई पेड़ ही जीवन की शिक्षा माता अमृता ने सिखलाई। गुरु जम्भेश्वर और गुरु नानक दोनों जगत के महान शिक्षक पानी पिता है धरती माता यही हमारे जीवन रक्षक आज समय की एक जरुरत नहीं बचेगा प्रकृति नाशक पेड़ धरा के काट रहा जो वायु मंडल का है भक्षक। 25000 km की लम्बी यात्रा चला-चलम काठमंडू से अरिचलम और जम्मू और रामेश्वरम. पूर्व की खाड़ी नापी पश्चिम का नापा सागर भारत के उसे आखिरी तट पर लहराता हिन्द महासागर। लहरें उठी जब लहराती, वाह रे नीर समर्पित योद्धा तेरे इस मिशन मुहिम पर, हम सब वाऱी तोय पुरोधा। सूरत से भावनगर तक, रो रो की करी सवारी जल जमीं व पेड़ प्रकृति, लगती इनको प्यारी। जन्माष्टमी अगस्त 26 गोरखधाम रेल में मुलाकात हुई सफर में जब चर्चा और जल जीवन पर बात, " विद्रोही" ने लिख डाली ये कविता उस रात सच कहूं इस उड़ान से मिली "विजय" को जज्बे की सौगात। ©Vijay Vidrohi ||एक जल यात्री|| #motivate #my #new #poem #Poetry #viral #love #nature #savetree #savewater motivational thoughts in hi
Bate Gyan ki
White दूसरा विश्व युद्ध लगता है पानी के लिए होगा पानी की इतनी बर्बादी हो रही है आने वाले समय में पानी के लिये लोग तरसेंगे हर तरफ लड़ाई हो रही होंगी लोग एक दूसरे को पानी के लिए मारेंगे ©Naushad Shamsi motivation जल ही जीवन है ...
जल ही जीवन है ...
read moreShishpal Chauhan
White मन बड़ा बैचेन है, सब ईश्वर की देन है। दिल लंबी आहें भरता है, दुनियादारी से डरता है। सूखा वृक्ष देखकर मन दुखी होता है, दिल बड़ा फिर रोता है। आंखें आसमान की ओर देख रही है, कब वर्षा होगी कह रही है। एक दिन वृक्ष हरा होगा, हरियाली से भरा होगा । रखो दिल में हजारों आशाएं, आओ निराशा को भगाएं। वृक्ष प्रकृति का अमूल्य धरोहर है, सबका जीवन बड़ा कठोर है। आओ धरा को हरा भरा बनाएं, खुशियां ही खुशियां लेकर आएं। अपना मानव धर्म निभाएं, लुप्त होती प्रकृति और पर्यावरण को बचाएं। ©Shishpal Chauhan #आओ वृक्ष बचाएं #शेयर_जरूर_करें #🎋🌴🌳🌲🎄
#आओ वृक्ष बचाएं #शेयर_जरूर_करें #🎋🌴🌳🌲🎄
read moreamnewsnational
दिनांक - 18-8-2024 लोकेशन - किराड़ी दिल्ली AM NEWS NATIONAL sa चीफ एडिटर अमृत मिश्रा का रिपोर्ट जल भराव के कारण लोगों का जीना हुआ मुश्किल ।
read more