Find the Latest Status about आकस्मिक धन प्राप्ति के उपाय from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, आकस्मिक धन प्राप्ति के उपाय.
FBAEC
अपनी कुंडली से जानिए धन प्राप्ति के योग *1. जिस व्यक्ति की जन्मकुंडली मे पंचमेश पंचम मे हो, नवमेश नवम मे हो, एकादशेष एकादश मे हो तो उसको बंपर लाॅटरी का इनाम मिलता है, और वह विदेश भी जाता है ।* *2. जिस व्यक्ति के जन्मकुंडली मे द्वितियेश द्वितीय भाव मे हो पंचम मे शुक्र हो वह भी लाॅटरी का इनाम जीतता है ।* *3. जिस व्यक्ति के जन्मकुंडली मे पंचमेश पंचम एवं सप्तमेश सप्तम मे हो वह अवश्य ही सट्टा लगाता है और जीतता है ।* *4. जिस व्यक्ति के जन्मकुंडली मे पंचमेश एवं सप्तमेष एक साथ केंद्र या त्रिकोण भाव मे हो तो पक्का कौन बनेगा कडोरपति जैसा इनाम जीतता है ।* *5. जिस व्यक्ति के कुंडली मे शुक्र ऊँच्च का बारहवे हो तो पक्का अचानक खूब धन प्राप्त कर उधोगपति बनता है ।* *(अंबानी, डालमिया, बिरला)* *6. जिस व्यक्ति की कुंडली मे दशमेष एकादश मे पंचमेश पंचम मे एवं नवमेश दशम मे हो तो भाग्यकृपा से अचानक बहुत धन प्राप्त होता है । आदमी हवाई यात्रा से व्यापार करता है ।* *7. जिस व्यक्ति की जन्मकुंडली मे बुध स्वराशि या ऊच्च का होकर केंद्र मे हो वह ऊच्चपद पाकर विदेश मे गुप्त धन निवेश कर , सट्टा भी लगाकर बहुँत धन प्राप्त करता है ।* *8. जिस व्यक्ति के जन्मकुंडली मे शुक्र लग्न मे स्वराशि मे हो, बुध द्वितीय मे स्वराशि मे हो, शनि नवम मे स्वराशि मे हो तो बहुत कष्टकारी जीवन जीता है, अचानक करोडपति बन जाता है, बहुत नाम कमाता है ।* *9. जिस व्यक्ति के जन्मकुंडली मे शुक्र स्वराशि का बारहवे हो एवं बुध स्वराशि का लग्न मे हो, दशम मे गुरू स्वराशि मे हो तो भाग्यवश रूपया बहुत हाथ लगता है । अत्यंत धनी बन जाता है, मुफ्त मे मकान-जमीन-वाहन भी हाथ लगता है ।* *10. जिस व्यक्ति के जन्मकुंडली मे पंचमेश बुध पंचम मे, शनि दशम मे स्वराशि मे हो एवं मंगल सप्तम मे स्वराशिस्थ हो तो वह व्यक्ति बचपन से युवावस्था तक एक एक रोटी के लिए तरसता है, मगर युवावस्था आते ही लक्ष्मी और कुबेर दोनो उसके दोनो हाथो पर आकर कृपा बरसाते है, अचानक अरबपति बन जाता है वह व्यक्ति ।* ©FBAEC अपनी कुंडली से जानिए धन प्राप्ति के योग
अपनी कुंडली से जानिए धन प्राप्ति के योग
read moreParasram Arora
कुछ चीज़े ऎसी भी है ब्रह्माण्ड मे. जो न "हपेनिंग "से संबंधित है. न "डूइंग " से वें होती है "आकस्मिक " मे जैसे मृत्यु ©Parasram Arora आकस्मिक
आकस्मिक
read moreAnjana Gupta Astrologer
होली के उपाय अंजना ज्योतिषाचार्य 1.नारियल ओर नींबू एक कागज की पूडिया के अंदर राई बांध लेवे जिसको काली सरसों भी कहते हैं कुछ नमक सादा या काला जो उपलब्ध होे उन सभी को एक साथ बांधे ओर पूरे मकान के अंदर सात बार घुमाए जो बीमार रहते हैं। 2.घर के प्रत्येक सदस्य को होलिका दहन में देशी घी में भिगोई हुई दो लौंग, एक बताशा और एक पान का पत्ता अवश्य चढ़ाना चाहिए । होली की ग्यारह परिक्रमा करते हुए होली में सूखे नारियल की आहुति देनी चाहिए। 3.होली पर पूरे दिन अपनी जेब में काले कपड़े में बांधकर काले तिल रखें। रात को जलती होली में उन्हें डाल दें। यदि पहले से ही कोई टोटका होगा तो वह भी खत्म हो जाएगा। 👉 होली दहन के दूसरे दिन होली की राख को घर लाकर उसमें थोडी सी राई व नमक मिलाकर रख लें। इस प्रयोग से भूतप्रेत या नजर दोष से मुक्ति मिलती है। नवग्रह बाधा के दोष को दूर करने के लिए होली की राख से शिवलिंग की पूजा करें तथा राख मिश्रित जल से स्नान करें। 👉 होली वाले दिन किसी गरीब को भोजन अवश्य करायें। 👉 होली की रात्रि को सरसों के तेल का चौमुखी दीपक जलाकर पूजा करें व भगवान से सुख - समृद्धि की प्रार्थना करें। इस प्रयोग से बाधा निवारण होता है। 👉 राहु का उपाय - एक नारियल का गोला लेकर उसमे अलसी का तेल भरकर..उसी में थोडा सा गुड डाले..फिर उस नारियल के गोले को राहू से ग्रस्त व्यक्ति अपने शारीर के अंगो से स्पर्श करवाकर जलती हुई होलिका में डाल देवे. पुरे वर्ष भर राहू से परेशानी की संभावना नहींहै। होली के उपाय
होली के उपाय
read more