Find the Latest Status about gurzaib art corona from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, gurzaib art corona.
mansi namdev
आज समय कुछ ऐसा आया, पूरा विश्व हैरान है, कोरोना के कारण, सारी सड़के भी विरान है, आज सारा देश लड़ रहा, इस भयानक बीमारी से, गरीबों का दुख और बढ़ रहा, इस फैलती महामारी से, हम सब साथ लगे हुए हैं, इस कोरोना की जंग में, लेकिन क्या हम सोच रहे हैं, अपने परिवार के बारे में, हमारी मां, बहनों की भी कुछ जरूरतें होती हैं, उन्हें भी पूरा करना, हमारी जिम्मेदारियां होती हैं, जिसने हमें जन्म दिया है, एक बार उनके बारे में तो सोचो, क्या पता आज उन्हें सबसे ज्यादा ज़रूरत ही तुम्हारी हो, तो क्यों न आज हम सब मिलकर यह निश्चय करें, बाहर वालों के साथ-साथ, अपने घरवालों का भी उतना ही ख्याल रखें।।।। by- corona warriors #Art corona
#Art corona
read moreMahesh Mishra
#मास्क_से_मुंह_ढकना_हैं_आंख_नहीं बिना जाने समझे अपुष्ट भ्रामक व झूठी खबर, वीडियो,फोटो,संदेश आदि कदापि शेयर ना करें। ऐसा करना आपके लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है और जेल भी पहुचा सकता है #सोशल_मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्मो पर लगातार सतर्क दृष्टि रखी जा रही है। ―महेश मिश्रा #Art #corona
Shuklã Jí
"कोराना" जीवन सबका चल रहा था प्रकृति के अनुकूल, फिर हुआ कुछ यूँ कि परिस्थितियाँ आई प्रतिकूल। पहले तो सब मन मस्त मग्न थे, फिर गये सब कुछ भूल। पहले वाली आजादी ना रही, ना रहे वो नियम और रूल। चीन की एक गलती से सारा विश्व घबरा गया है, कोरोना वायरस से अमेरिका भी थर्रा गया है। ना कोई किसी को गले लगा रहा, ना किसी से मिल पा रहा है। लीला कैसी ये भगवान की है, कैसा समय ये आ गया है। ना कोई किसी से मिलता है अब, ना रह सकता है अपनों के बीच। इस महामारी ने हम सब के मध्य, एक रेखा सी दी है खींच। अपने दिल को अब ये समझाओ, घर पर रहो ना बाजार जाओ। घर से बाहर निकलकर तुम, कोरोना को घर मत लाओ। ना मिलो किसी से, ना हाथ मिलाओ, कुछ दिनों की ही ये बात है। सब कुछ होगा पहले जैसा, बदलते रहते वक्त और हालात हैं। सदा के लिए तुम इसे अपनाओ, नमन करो ना हाथ मिलाओ। खाना खाओ पोषकता से भरपूर, बीमार आदमी से रहो थोड़ा दूर। ये करो ना, वो करो ना, ये कैसी महामारी आई कोरोना। ना कोई भी इस से बच पाया है, पीड़ित हुआ विश्व का हर कोना अमेरिका, इटली घुटने टेक रहा है,आ गया है सबका रोना। सब मिल कर भगवान से करो प्रार्थना, जल्द भाग जाए ये महामारी कोरोना। पहले जैसे दिन हो जाएं, ना पड़े घरों में बंद होना। सब इक दूजे से मिल पाएं, बंद हो ये जुदाई का रोना। सब मिलकर काम पर जा पाएं, चालू हो इनकम का आना। शुरू हो जाएं ये बस, रेलें, शुरू हो रिश्तेदारों का आना। नमन करें सब हाथ जोड़कर, बंद हो जाए ये हाथ मिलाना। घर पर आते ही सब हाथ धोएं, शुरू हो इस आदत का अपनाना। संकट चाहे कितना भी बड़ा हो, सब मिलकर साथ निभाना। सब कुशल मंगल हो फिर से विश्व में, चीन की गलती ना फिर से कोई दोहराना। #Art #corona #stayhomestaysafe #avoidcovid19 ...
#Art #corona #stayhomestaysafe #avoidcovid19 ...
read moreसुधीर
घर से निकले निवाले के लिए परदेश से निकले घर के लिए बीच मे अटक गए देश के लिए हम नागरिक नही है इस देश के हम गिने जाते है जब संख्या बतानी होती हैं छोड़ दिये जाते हैं जब संख्या घटानी होती है हम जरूरत के हिसाब से आंकड़ों में आते है हम नागरिक नहीं आंकड़े हैं ~सुधीर #Art #aamadmi #corona #quarantine #Nojoto #Homeless #crowd #sudhiraag
#Art #aamadmi #corona #quarantine #Homeless #crowd #sudhiraag
read morePrateek Pandey
ये जो भगवान👨⚕️ को भी पत्थर से मारते हैं इंसानियत को तो खाक ही समझते होगें। डूब जाते होगें अधमता के गर्त अंधकार मे जीते जी खुद को बस राख ही समझते होगें।। डाक्टर जो इस मुसीबत की घड़ी मे अपना सब कुछ दाँव पर लगा रहे हैं, क्या उनके लिए हमारा थोड़ा भी फर्ज नही बनता कि उनके इस त्याग का सम्मान करें। वास्तव मे यह बहुत ही निंदनीय है जो कुछ आज मुरादाबाद मे हुआ। क्या यही मानवता है जो वहाँ की गलियों से फलीभूत हो रही है।😡 #Art #corona #stay🏘️ #besafe #Doctors❤ #Anger
Meri Shayri Meri Kalam Se -Shivam
देश धर्म की भाषा भूले उग्रवाद फैलाते हैं.. हर संकट में इन जैसे ज़ाहिल पैदा हो जाते हैं.. कभी थूकते कभी मारते रक्षक का लहू बहाते हैं.. अखबारों के पन्ने हमको हर दिन ये बतलाते हैं.. दीन दया का वक्त नहीं अब रक्षक वहां अकेले हैं.. ये कलाम के वंशज ना हैं ये कसाब के चेले हैं.. @मेरी शायरी मेरी कलम से #Art #corona #jahil ये कसाब के चेले है #Lockdownstories
#Art #corona #jahil ये कसाब के चेले है #LockdownStories
read moreVishal dangi
#IndiaFightsCorona इस कोरोना में अमीरों का रूटीन टूट गया पर तुम्हें पता है यहा गरीबों का परिवार लुट गया ©Vishal dangi #recovery #covid19 #corona #lockdown #Life_experience #Life #Art #positive #India #IndiaFightsCorona
Ganeshvasan
Gv pencil Arts Corona 3d art #nojotoart#nojoto#nojotolove#poem
Gv pencil Arts Corona 3d art #nojotoartnojoto#nojotoLove#poem
read more