Nojoto: Largest Storytelling Platform

New सूरजमुखी का फूल Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about सूरजमुखी का फूल from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, सूरजमुखी का फूल.

Stories related to सूरजमुखी का फूल

AB

प्रिय पत्रलेखा ( Shailja Rawat ) तुम जब भी आसपास होती हो तो तुम्हारी खुशबु श्वास के साथ पुरे शरीर में बहने लगती है. तुम्हारी आँखें तुम्ह

read more
©alps प्रिय पत्रलेखा ( Shailja Rawat )

   तुम जब भी आसपास होती हो तो तुम्हारी खुशबु श्वास के साथ पुरे शरीर में बहने लगती है. तुम्हारी आँखें तुम्ह

Amit Singhal "Aseemit"

Madhusudan Shrivastava

सूरजमुखी

read more
हो रवि जिस ओर को
मुख को उधर वो कर लिया🌹
प्रकृति से वो रंग ले
खुद को सुनहरा कर लिया🌹
चाँद  को  देखे  चकोरी
आसमा तुम देख लो🌹
देखना  सूरज  को तुम
सूरजमुखी से सीख लो🌹

ज्वालामुखी था नाम उसका
आग वो बोता गया🌹
अनल बनकर जल गया
फिर राख वो होता गया🌹
आग बनकर राख होने से
भी तुम कुछ सीख लो🌹
धूप में खिलना व जलना
सूरजमुखी से सीख लो 🌹

©Madhusudan Shrivastava सूरजमुखी

Shishpal Chauhan

Babita Buch

सूरजमुखी  #sunflower

read more
सूरज की तरह दमक रहो
तुम्हारा नाम ही सूरजमुखी है
अपनी चमक से संसार से
केह रहे हो मानो जब तक
जिन्दा हो मेरी तरफ ताजगी
बनाये रखना

©Babita Buch #सूरजमुखी  

#sunflower

Madhusudan Shrivastava

सूरजमुखी-2

read more
सूर्य की स्वर्णिम विभा को,
देखकर ही जो सुखी है !
प्रेम की पाती स्वयं वह,
प्रेमिका सूरजमुखी है !

आदि से अवसान तक बस,
एक ही है कर्म जिसका! 
प्रानप्रिय का ज्वलित आनन,
देखना ही धर्म जिसका!
जिसकी हर चेष्टा सिमट कर,
प्रेम पर ही आ रुकी है !
प्रेम की पर्याय सुमनस,
प्रेयसी सूरजमुखी है ! 
.............
😊😊
कलम: श्री अंकित सिंह सोमवंशी

©Madhusudan Shrivastava सूरजमुखी-2

Kamal bhansali

सूरजमुखी प्यार

read more
 सूरजमुखी प्यार

Vishalkumar "Vishal"

सूरजमुखी #sunflower

read more

Madhusudan Shrivastava

सूरजमुखी-3

read more
जिसमें नहीं है द्वेष कोई,
स्वयं में रहती आनंदित !
जिसमें नहीं है चाह कोई,
परित्यक्त हो जाये या बंदित!
त्याग कर सारी जलन,
धरा सी शीतल हो चुकी है!
वह अटल संकल्प मन के,
ध्येय सी सूरजमुखी है!
.............
😊😊
कलम: श्री अंकित सिंह सोमवंशी

©Madhusudan Shrivastava सूरजमुखी-3

डॉ वीणा कपूर "वेणु"...

सूरज के साधक सूरजमुखी #sunflower

read more
प्रातः काल से संध्या काल तक
तुम यों ही निहारते हो मुझको।
मैं जलता हूं जलाता हूं,
नहीं इसकी भी परवाह तुझको। बस मेरी तरफ ही मुड़ते हो,
तुम मौन तपस्वी साधक से।
प्रकाश पुंज का अंश हो क्या,
तुम सूरजमुखी आराधक से।

©डॉ वीणा कपूर "वेणु"... सूरज के साधक
सूरजमुखी 

#sunflower
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile