Nojoto: Largest Storytelling Platform

New तकिये के कवर Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about तकिये के कवर from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, तकिये के कवर.

Stories related to तकिये के कवर

KK Mishra

तकिये के

read more
 तकिये के

radhe charan Mishra

कवर # # #

read more

Ghanshyam Malawat

कवर

read more
मेरी चर्चाओं की #NojotoQuote कवर

Sarfraz Ahmad

नींद तकिये के नीचे होती थी

read more
मैं जब मासूम हुआ करता था
नींद तकिये के नीचे होती थी
जब माँ के साथ हुआ करता था
तो नींद उसके बाजू में होती थी नींद तकिये के नीचे होती थी

मोहित पंडित

तेरी मिट्टी कवर

read more
तेरी मिट्टी ----कवर

मैं तेरी सुनूं तुझे कुछ ना कहूं तुझमें मुझे रब दिखता है
तू मां है मेरी मैं हूं लाल तेरा मेरा तुझसे चेहरा मिलता है
तेरी गोदी में रह जावा तेरे आंचल में मर जाबा
इतनी सी है दिल की  आरजू
तेरी मिट्टी में मिल जावा गुल बनके में लहरावा
इतनी सी दिल की है आरजू
2. मुझे जो भी मिला सब तूने दिया 
तेरे अहसानों का मैं आभारी हूं
तूने इतना बनाया मुझको मेरी मां
फिर बनना मैं जारी हूं
तेरी मिट्टी में मिल जावा गुल बनके मैं खिल जावा
इतनी सी  है दिल की  आरजू
तेरे आंगन में बतियाना तेरे चूल्हे में खा जाना
इतनी सी है दिल की  आरजू
3. ओ माई मेरी क्यूं फिकर तुझे तू मुझको क्यूं अब रोके है
एक तेरा प्यार ही सच्चा है बाकी सब तो बस धोखे है
तेरे चरणों में गिर जावा सिर आगे तेरे झुक जावा
इतनी सी है दिल की आरज़ू
तेरी बाहों में पल जावा तेरी ममता में रह जावा
इतनी सी है दिल की आरजू

माई ओ माई माई ओ माई
#_मोहित पाराशर तेरी मिट्टी कवर

सौरभ झा

बिना कवर के मैं एक खुली किताब हूँ #Book

read more
एक बात कहनी थी  बिना कवर के मैं एक खुली किताब हूँ।
जैसा अंदर हूं,बाहर से भी उतना ही बेहिसाब हूँ।
सोचता हूं कि इक जिल्द चढ़ा दू इस किताब पर। 
जमाने की तरह मैं भी इक नकाब,चढ़ा दू इस शबाब पर।
पर क्या करूँ!!मैं जैसा भी हूँ बस खुद में लाजबाब हूँ।
बिना कवर के मैं एक खुली किताब हूँ।
अरे !!!सुनो ना..
कोई तो समझ लो इस किताब को।
पढ़ सकते हो तो पढ़ लो,कुछ बिन लिखे ख्वाब को।
दिल से चाहो तो सही!!जान जाओगे इसमें छिपे जज्बात को।।
अरेे!!जानोगे तब तो मानोगे,मैं शख्श बड़ा नायाब हूँ।
जो आसानी से हल हो जाये,मैं सुलझा हुआ एक ऐसा हिसाब हूँ।
बिना कवर के मैं एक खुली किताब हूँ।

कुछ कहानी,कुछ किस्से,कुछ लम्हे कैद है इस किताब में।
सुनाना तो चाहता हूँ पर अब भरोसा नहीं दुनिया के इस काले हिजाब में।
पर क्या करूँ!!आसानी से बह जाने वाला मैं कागज का एक नाव हूँ।
बिना कवर के मैं एक खुली किताब हूँ।
जैसा अंदर हूँ,बाहर से भी उतना ही बेहिसाब हूँ।।

 #NojotoQuote बिना कवर के मैं एक खुली किताब हूँ
#book

Bhaii Bhavna

कवर स्टोरी #standAlone

read more
मै दुनिया भुला दूँगा

©Bhaii Bhavna कवर स्टोरी 
#standAlone

SOHIL ALI KHAN

कवर की वीरान बस्ती

read more
कबर कह दे अपनी बस्ती से दाग लगने न पाए मेरे कफन को कफन को उसने चुम्मा है जिस ने तड़पाया हमें उम्र भर कवर  की वीरान बस्ती

Pallavi Raj

#तकिये का राज़

read more
कितने हीं अनकहे राज़ जज़्ब किये बैठा है
मुझे मुझसे भी ज़्यादा जानता है तकिया मेरा #तकिये का राज़

Prashant Mishra

"कवर हो जाते हैं"

read more
तेरे प्यार के चक्ककर में जाने कितने 'ग़दर' हो जाते हैं
तू जिस गली से गुज़रे वहाँ सब तेरे 'लवर' हो जाते हैं
तेरे प्यार की झप्पी , "होम्योपैथिक दवा" के जैसी है
बस एक dose से ही कइयों symptoms कवर हो जाते हैं

--प्रशान्त मिश्रा "कवर हो जाते हैं"
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile