Find the Latest Status about कसारा घाट एक्सीडेंट from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, कसारा घाट एक्सीडेंट.
Arpit tejash
घाट घाट का पानी पी के आया हूं । घास फूस के छप्पर सा मैं छाया हूं। जो सबको कंपा दूं ऐसा प्यारा झटका हूं। ना जाने क्यों लोगों की आंखो में मैं खटका हूं। बहा के लहू कांटो में मैं चल सकता हू। सूखी डाली सा पेंडो में मैं लटका हूं। जो लहू बहाते उनको समझाने आया हूं। घाट घाट का पानी पी के आया हूं ।। घाट घाट का पानी
घाट घाट का पानी
read morePratibha Chaudhry (PC)
अगर कोई गाड़ीवाला जानबूझ के किसी बेसहारा जानवर का Accident करता है तो Animal Lover को भी बिना सोचे जो हाथ में मिले चला के गाड़ी तोड़ने का और चलाने वाले को भी तोड़ने का हक बनता है क्यों की इंसान के accident पे तांडव हो सकता है तो बेसहारा जीव हत्या पे भी तांडव जायज है मृत्यु और दर्द सबका समान होता है बस एक बोल के दर्द से निकल जाता है दूसरे के दर्द को समझना होता है 🙏 ©প্রতিভা চৌধুরী (PC) एक्सीडेंट जीव हत्या
एक्सीडेंट जीव हत्या
read moreAnupama Jha
देखना है गर ज़िन्दगी का फ़लसफ़ा, और सीखना है कुछ पाठ, तो एकबार देखकर आओ, बनारस के घाट। #घाट #yqdidi
somnath gawade
एखाद्याला पुण्यातील सर्व प्रेक्षणीय स्थळं दाखवूनही त्याचे समाधान होत नसेल तर त्याला 'कात्रजचा घाट' दाखवा. कात्रजचा घाट
कात्रजचा घाट
read morePhoolchand Yadav
शहर बनारस जहां सूर्य उदय होने पर सूर्य से कहीं ज्यादा किरणें बनारस घाट पर चमकते! वहां के वातावरण में भक्ति और श्रद्धा का माहौल हैं। यह मां गंगा और भगवान शिव का दर्शन सहज हैं। भीड़ ऐसा कि कुछ समझ में नहीं आता कि लोग आते हैं या फिर जाते हैं या जाते हैं या फिर आते हैं घाट बनारस ज्योति और प्रकाश का अद्भुत नजारा! कोई पूजा की थाल लिए खड़ा है तो कोई हाथों में करतार लिए गाते बजाते भगवान शिव की आराधना में अभिनय भी करते नाचते झूमते और वहीं बैठ जाते! ©Phoolchand Yadav 'घाट बनारस'
'घाट बनारस'
read more