Nojoto: Largest Storytelling Platform

New बिंदु Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about बिंदु from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, बिंदु.

Pushpendra Pankaj

विचार बिंदु

read more
समाज मे कुछ लोग आपको बुरा  तो कुछ आपको सही भी  कहते हैं, यह सब पर लागू होता है । अतः मात्र स्वयं को  ही दोषी नहीं मान । समाज की  संरचना ही ऐसी है ।
पुष्पेन्द्र पंकज

©Pushpendra Pankaj विचार बिंदु

Parasram Arora

जुड़ाव बिंदु

read more
शब्दों से  जुडी है कविता जैसे.
नींद से जुड़ा है ख्वाब जैसे
साँसे जुडी है जिंदगी से जैसे
वैसे ही मैं जुड़ा हूँ तुमसे और तुम मुझसे
इस जुड़ाव बिंदु पर कोई तो है
जो जोड़े रखता है हमेँ एक दूसरे से
कदाचित वो प्रेम का सम्पुट हो
या फिर हमारे विश्वासों का उल्लास
या फिर  रात्रि के अभिसार का कोई प्रणय गीत
जो हमारे अस्तित्व क़ो  बरकरार ऱखने के लिए
और  एक दूसरे से जोड़े ऱखने के लिए. तत्पर हो

©Parasram Arora जुड़ाव बिंदु

अरविंद राव

#क्षितिज बिंदु

read more
दो जिस्म
ओर वो बिस्तर
फिर भी हैं फ़ासले
यूँ हमबिस्तर होना
है जोड़ मात्र एक
होता अगर संयोंग
ये जिस्मों का मिलना
तो जुड़ती रूह
ना होते बोझिल
और धुंधले से 
ये सम्बंधो के फ़ासले
बहुत कुछ है अब 
क्षितिज की बिंदुरेखा सा
इक तेरे मेरे दरमियाँ।।

©Arbind #क्षितिज बिंदु

Pushpendra Pankaj

विचार बिंदु

read more
विचार बिंदु 
संबंध की डोर बहुत महीन होती है जिसके  दोनों  छोर विश्वास  नामक  पेंचों से कसे  होते हैं ।किसी भी पेच के ढीले होने से डोरी का ढीली होना स्वाभाविक है ।
पुष्पेन्द्र " पंकज "

©Pushpendra Pankaj विचार बिंदु

Parasram Arora

केंद्र बिंदु

read more

रिंकी✍️

बिंदु तुमसे ही शुरू हुआ था
 मेरा पहला पड़ाव
सीखा था मैंने कुछ लकीरें तुमसे ही 
तुमसे ही मै कुछ अक्षर और
 फिर शब्द तक कि यात्रा तय कर पाई
बिंदु तुम शुरुआत थी
मेरी जिंदगी के खूबसूरत एहसासों की
तुम मात्र बिंदु थी 
लेकिन तुम शुरुआत थी मेरी यात्राओं की
तुम थी उन यात्राओं मे हमेशा बरकरार
जहां तुम्हारे सिवा मेरा कोई और न था
✍️ चन्द्र विद्या

 #बिंदु #यकदीदी #यकबाबा

Chintoo Choubey

नि:शब्द है बिंदु

read more
देखो इस बिंदु को,
छोटी सी इस किंतु को,
न हो कर भी जो होती है,
ऐसी ही बिंदु है,

नजरों में नहीं आती जो,
काली सी जो बिंदु है,
आकार एक सा रहता है,
सबको हमेशा रोकता है,
ऐसी ही बिंदु है,

कभी तो माथे का श्रंगार बने,
कभी रिक्त का भार सहे,
कभी आकृति बन जाते,
कभी प्रश्न आगाज करे,
ऐसी ही बिंदु है,

नि:शब्द बना दे,
अंकुश लगा दे,
ऐसी ही है बिंदु । नि:शब्द है बिंदु

Rahul Saraswat

बिंदु से बिंदु मिले
बन जाती है लकीर 
न कोई ठोर ठिकाना तेरा
चलते रहो फकीर  #बिंदु#yqdidi#yqbhaijan

Surya Ratre

#SAD केन्द्र बिंदु

read more
मैं सुनता हूँ और भूल जाता हूं, 
 ,
 मैं देखता  हूं  और याद रखता हूँ,  

मै करता हूँ और समझ जाता हूँ  ! 







Surya ratre #SAD केन्द्र बिंदु

Azaad Pooran Singh Rajawat

#बिंदु है विमल शशि#

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile