Find the Latest Status about gangaputra bhishma from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, gangaputra bhishma.
भीष्म नरायण मल्ल
रिश्तों की किमत उस शख्श से पूछो जिसे अपनो में गैर और गैर में अपने मिले हो अक्सर जो हमें अपना बताता है वक्त आने पे चूना लगाता है मतलब तो सभी पूरी कर लेते हैं वक़्त का हवाला देकर रिश्ता तो आख़िर में कोई गैर ही निभा जाता है #bhishma
sourabh
अर्जुन ना मारे तीर.. जाने वो अपना जिस्म तोड़ प्रतिज्ञा मान भक्त का रखे कृष्ण देख मान अपना होते नसमस्तक़ करते कृष्ण को भीष्म🙏🏻 💯₹aß ©sourabh 100rab krishna arjun bhishma
krishna arjun bhishma
read moreRahul Roy 'Dev'
" देवव्रत से भीष्म तक" अदभुत माया, अदभुत उसकी मनमानी निषाद पुत्री ने बात हृदय में ठानी, व्याकुळ देख पिता को जो नित अश्रु बहाते कैसा पुत्र मैं अभागा, मुझसे व्यथा भी न कह पाते। निश्चय अपना बदलो पितृ–हृदय को हरसाओ, स्वीकार कर विवाह निवेदन भरतवंश अंगना महकाओ। बन भी जाऊँ रानी, रहेगी खाली ये झोली बातें सुन देवव्रत की, सत्यवती तब यह बोली। मेरे पुत्रों का क्या कभी यहां कुछ होगा हे गंगा पुत्र तुम जो भी कर लो राज्य तुम्हारा ही होगा। व्यथा के बाण लगे इतने, सुन के ये बातें सारी बोल उठे देवी तुम्हारी चिंता को दूर करता देकर एक वचन भारी, सूर्य चंद्रमा जब तक चमके, जैसे बहता यह पानी सूर्य पश्चिम से उग सके पर अटल रहेगी यह वाणी। काम पिता के जीवन आये यही हमारा कर्म हुआ पुत्रधर्म से बड़ा जगत में कहा कोई कब धर्म हुआ, साक्षी बनो हे गंगा माता और सुन लो जगत् के वासी नही बधेंगे सात वचन में, जीयेंगे बन ब्रह्मचारी। सुन शांतनु यह विकट प्रतिज्ञा, मन ही मन घबराये बोले साथ हर्ष के क्यों दुःख के बादल लाये, बहुत मनाया देवव्रत को पर छूटे न उससे उसका वचन अब तो मुक्त तभी होंगे जब समाप्त होगा जीवन। करुणा और गौरव से भर उठा शांतनु का हृदय दूंगा ऐसा आशीर्वाद हुआ जो आज एक नया सूर्योदय, हे पुत्र ! यह कठोर तपस्या, जग में तुमको देगा मान जब तक तुम न चाहो मृत्यु न आये, देता हूँ मैं यह वरदान, मृत्यु तुम्हे तभी स्पर्श कर पाएगी जब चारो ओर से हस्तिनापुर सुरक्षित हो जाएगी, प्रण एक ऐसा धारण कर, लंबी आयु तुम पाओगे कभी हुआ न कभी होगा ऐसा, भीष्म तुम्हीं कहलाओगे॥ ©Rahul Roy 'Dev' #Bhishma #Mahabharat #Inspiration #Poetry #kavita #promise
#bhishma #Mahabharat #Inspiration #Poetry #kavita #Promise
read moreKhaultiSyahi
भीष्म पितामह जी कहते हैं कि अर्जुन महाबुद्धिमान अनेक दिव्य अस्त्रों का ज्ञान रखते हैं। परन्तु वे मेरे सामने आकर कभी प्रगट रूप से युद्ध नही कर सकते । अर्जुन कि ही भाँति में चाहू तो अपने शस्त्रों के बल से देवता, मनुष्य असुर तथा राक्षसो सहित इस सम्पूर्ण जगत को क्षणभर में निर्जीव बना दू ©KhaultiSyahi #Mahabharat #Mahabharata #bhishma #Pitamah #krishna_flute #krsns #khaultisyahi #morality
KhaultiSyahi
दुर्योधन ने श्री कृष्ण की पूरी नारायणी सेना मांग ली थी। और अर्जुन ने केवल श्री कृष्ण को मांगा था। उस समय भगवान श्रीकृष्ण ने अर्जुन की चुटकी (मजाक) लेते हुए कहा:- हार निश्चित हैं तेरी, हर दम रहेगा उदास ।माखन दुर्योधन ले गया, केवल छाछ बची तेरे पास । अर्जुन ने कहा :- हे प्रभु जीत निश्चित हैं मेरी, दास हो नहीं सकता उदास । माखन लेकर क्या करूँ, जब माखन चोर हैं मेरे पास । - ©KhaultiSyahi #boat #bhishma #Duryodhana #Mahabharat #khaultisyahi #truth #lifeexperience #MoralStories
Shayar by ❤️
Incomplete Truth साथ मुकम्मल ख़ुदा से है, खुदा ही छीन लेता है। हम जो बिखरे पड़े हैं इस जमीं पर, चुन चुन के बीन लेता है। #IncompleteTruth in memory of someone very special ....Bhishma of my life..#mausaji
#IncompleteTruth in memory of someone very special ....Bhishma of my life..#mausaji
read morebhishma pratap singh
Sri Ram was very loyal n faithful to his father Thus heartedly he was trust worthy to king Dusrath Sri Ram had to be the kiing of Ayodhya next morning But his step Mother became hurdle in between The King offered many more boons instead, even But She was stable to go Sri Ram to 14 yrs van gaman Sri Ram went to jungle with his Wife n bro laxman The Kind died in that sorrow but He didn't return In theForest MataSita fraudulently stolen by Ravan Thus he was killed by Sri Ram becos of not human In that momory Dussehra is celeberated in victory To make sure the earth from the Asura n victim free shorten for the wise people Thanks । ©bhishma pratap singh #KillingOfRavan#English Poem#Itihas or Pauranik Katha #Bhishma Pratap Singh #Dussehra2021#OctoberCreator
#KillingOfRavan#English PoemItihas or Pauranik Katha #bhishma Pratap Singh #Dussehra2021#OctoberCreator
read more