Nojoto: Largest Storytelling Platform

New जनप्रतिनिधि अधिनियम 1951 Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about जनप्रतिनिधि अधिनियम 1951 from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, जनप्रतिनिधि अधिनियम 1951.

Stories related to जनप्रतिनिधि अधिनियम 1951

Sabir Khan

जनप्रतिनिधि की अति प्रशंसा उसे
 तानाशाह बनाती है।
 भूलियेगा नहीं,,, 
उस साधारण व्यक्ति को आपने जनप्रतिनिधि
 उन्हीं कार्यों को संपादित करने के लिए बनाया है, जिन कार्यों के कारण आप उसकी अति प्रशंसा
 कर रहे हैं। 
लोकतंत्र में जनता राजा है!!!
किसी की चारण-भाट नहीं।  #जनप्रतिनिधि

Sabir Khan

जनप्रतिनिधि की अति प्रशंसा उसे
 तानाशाह बनाती है।
 भूलियेगा नहीं,,, 
उस साधारण व्यक्ति को आपने जनप्रतिनिधि
 उन्हीं कार्यों को संपादित करने के लिए बनाया है, जिन कार्यों के कारण आप उसकी अति प्रशंसा
 कर रहे हैं। 
लोकतंत्र में जनता राजा है!!!
किसी की चारण-भाट नहीं।  #जनप्रतिनिधि

Sabir Khan

जनप्रतिनिधि की अति प्रशंसा उसे
 तानाशाह बनाती है।
 भूलियेगा नहीं,,, 
उस साधारण व्यक्ति को आपने जनप्रतिनिधि
 उन्हीं कार्यों को संपादित करने के लिए बनाया है, जिन कार्यों के कारण आप उसकी अति प्रशंसा
 कर रहे हैं। 
लोकतंत्र में जनता राजा है!!!
किसी की चारण-भाट नहीं।  #जनप्रतिनिधि

Sabir Khan

जनप्रतिनिधि की अति प्रशंसा उसे
 तानाशाह बनाती है।
 भूलियेगा नहीं,,, 
उस साधारण व्यक्ति को आपने जनप्रतिनिधि
 उन्हीं कार्यों को संपादित करने के लिए बनाया है, जिन कार्यों के कारण आप उसकी अति प्रशंसा
 कर रहे हैं। 
लोकतंत्र में जनता राजा है!!!
किसी की चारण-भाट नहीं।  #जनप्रतिनिधि

Sabir Khan

जनप्रतिनिधि की अति प्रशंसा उसे
 तानाशाह बनाती है।
 भूलियेगा नहीं,,, 
उस साधारण व्यक्ति को आपने जनप्रतिनिधि
 उन्हीं कार्यों को संपादित करने के लिए बनाया है, जिन कार्यों के कारण आप उसकी अति प्रशंसा
 कर रहे हैं। 
लोकतंत्र में जनता राजा है!!!
किसी की चारण-भाट नहीं। #जनप्रतिनिधि

Susheel Thakur

नया वाहन अधिनियम

read more
नया वाहन अधिनियम, जनता और  पुलिस... 

नए वाहन अधिनियम के आते ही पुलिस और लोगों के मध्य खराब रिश्तों के कई वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहे हैं। सरकार के इस फैसले से कुछ लोगों काफी खफा नजर आ रहे हैं।  कोई पुलिस वाला अगर कानून तोड़े तो भीड़ अति आक्रमकता दिखा रही है। ठीक इसी तरह जब पुलिस चालान काट रही है तो नौकरशाह उनकी बिजली और पानी के कनेक्शन काट रहे हैं। 
इस फैसले से जुर्माने की रकम कई गुना बढ़ गई है, जिसके चलते लोग सरकार को सड़कों की खस्ता हालत पर घेर रहे हैं। 
दुनिया के कई देशों में वाहन अधिनियम इससे भी सख्त हैं और ड्राइविंग लाइसेंस बनाना तो बहुत ही कठिन है।  बहुत से लोग कई तरह की अव्यवस्थाओं का हवाला देकर सरकार के इस फैसले का विरोध कर रहे हैं किन्तु यह भी सत्य है कि यह जनहित के लिए ही बनाया गया है। 
कई मौकों पर पुलिस की दादागिरी भी देखने को मिलती है, वहीं कई लोगों का मानना है कि इस अधिनियम से पुलिस का भ्रष्टाचार बढ़ेगा। 
शायद सरकारों ने जल्दी में ही इस फैसले को लागू कर दिया है।  
प्रशासन, पुलिस और जनता के मध्य सम्बाद स्थापित करने के प्रयास किये जाने चाहिए तभी वास्तविक लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। नया वाहन अधिनियम

Ek villain

#दागी जनप्रतिनिधि #patience

read more
यह संतोषजनक तो है कि सुप्रीम कोर्ट ने सांसदों और विधायकों के खिलाफ नहीं लंबित आपराधिक मामले को तेजी से निपटाने की मांग वाली याचिका स्वीकार कर ली लेकिन बात बनेगी तब ऐसे कोई निर्देश दिए जाएंगे जिससे ऐसे मामले को निर्धारित अवधि हो सकेगी इसलिए आवश्यक है कि क्या दागी छवि वाले जनप्रतिनिधियों की संख्या बढ़ती जा रही है इसलिए बढ़ रही है कि राजनीतिक दल अपराधिक इतिहास वाले को चुनाव मैदान में उतारने का कोई ना कोई बहाना खोज लेते हैं उन पर निर्वाचन आयोग के संदेश को कोई असर नहीं पड़ता कि उन्होंने यह बताना होगा कि आपराधिक छवि वालों को प्रत्याशी क्यों बनाया इस सवाल पर आदरणीय जवाब देकर करते करते हुए चुनाव जीतने का निर्वाचन आयोग को आगे जाता है क्योंकि उसके पास अधिकारी ने अपराधियों को चुनाव लड़ने से रोक सकें साबित हुआ जिस तरह व्यवस्था

©Ek villain #दागी जनप्रतिनिधि

#patience

Ek villain

#जन आकांक्षाओं को समझे जनप्रतिनिधि #Holi

read more
हाल ही में संपन्न पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में 4 राज्य में भाजपा को जनता ने अपना समर्थन दिया हर दल को जनता के दल तक पहुंचाने के लिए उसने काफी समस्या और मन में आज को समझने के साथ स्थानीय और राष्ट्रीय महत्व के मुद्दे पर अपना दृष्टिकोण पेश करना चाहे उत्तर प्रदेश जैसे विशाल जनसंख्या वाले राज्य में दोबारा भाजपा का सत्ता में आना योगी आदिनाथ का लगातार दूसरी बार सत्ता समाना जनता द्वारा उनकी नीतियों और सुशासन को परिणाम योगी के कार्यकाल में प्रदर्शन हुए माफिया और अपराधी वोट नहीं देती थी और कोई अपना नहीं दूर रहकर चुनाव जीतने की हाल ही में मुख्यमंत्री मंत्रियों विधायकों और उत्तर प्रदेश में कुछ दलों ने जाती है गठबंधन सरकार बनाने का प्रयास किया है और नाकाम ही हाथी लगाई है उन दिलों के मंथन करना चाहिए जना गर्दन आधार और सीट घट रही है जनता के सुख दुख में शामिल होकर और विकास की योजनाओं को भ्रष्टाचार से मुक्त कर जनता तक पहुंचने का काम हमारे जनप्रतिनिधियों का होता है लेकिन आमतौर पर यह लोग जनमानस से दूर ही बनाए रखना चाहते हैं जनता ऐसे लोगों को नकार देती है सतत लोकतंत्र और विकसित भारत के लिए हमारे राजनेताओं को अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन निष्ठा के साथ करना चाहिए इस विचार पर नेताओं को भी गंभीरता पूर्वक मंथन करना चाहिए जनता द्वारा दिए गए जनादेश को स्वीकार कर सके उसके संदेश को समझने और अपनी रणनीतियों को पुनर्मूल्यांकन करें

©Ek villain #जन आकांक्षाओं को समझे जनप्रतिनिधि

#Holi

Prakash Raj

नागरिकता संशोधन अधिनियम CAA समर्थन मार्च महनार

read more
 नागरिकता संशोधन अधिनियम CAA समर्थन मार्च महनार

R K Mishra " सूर्य "

#महिला#शक्ति#अधिनियम Mili Saha Rama Goswami Puja Udeshi Bhavana kmishra Richa Mishra

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile