Find the Latest Status about अकुशल श्रमिक का अर्थ from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, अकुशल श्रमिक का अर्थ.
J P Lodhi.
श्रमिक का योगदान श्रमिक के श्रम से यह जमाना ठाठ से खड़ा, ऊंची ऊंची इमारतों पर इठलाता रहा बड़ा। श्रमिक के श्रम से चमचमा रही लंबी सड़कें, श्रमिक के खून पसीने से बांध भरे बड़े बड़े। इनके बल पर ही चलते कल कारखाने सारें, इनके दम पर ही मोड़ें हमने नदियों के धारे। विकास क्रांति की बलि चढ़ें कितने श्रमिक, निर्माण मार्ग पर पीड़ा वेदना सही मार्मिक। विकाश की धारा में श्रम बहाया तन मन से, रक्त से बहते घावों को भरा बिना मरहम से। रोटी कपड़े के लिए खूब भाया खून पसीना, श्रमदान से न मिल पाया इन्हे सुख कभी ना। जग की नज़रों ने किया सदैव इन्हे अनदेखा, भूख,निर्धनता,बीमारी का नहीं लिखा लेखा। इनके हक के धन को भी गैरो को है परोसा, ईश्वर से भी उठ चुका अब तो इनका भरोसा। इनको परिश्रम का मिलता सही मोल नहीं है, जबकि शारीरिक श्रमसे अमूल्य कुछ नही है। JP lodhi #श्रमिक का योगदान #Nojoto
#श्रमिक का योगदान
read moresuryakant sahu 'sahaj'🙏
'श्रमिक' बंजर धरती को दरस परस, तुम हार मानकर बैठे हो। धन पतियों की जूठन को, उपहार मान कर बैठे हो। में बीज नए लायाहूँ चुनकर, थल में बोने को। हल लेकर आया हूँ कंधों पर, समय नहीं है सोने को॥ श्रम से सिंचित कर धरती को. पाषाणों को चूर्ण करूगा । जो हृदय में बसते है उन, संकल्पों को पूर्ण करूंगा || जीत उन्हें मिलती है प्यारे. जो करते है कठिन तपस्या । जो बिस्तर से उठ ना पाते , जीवन लगता उन्हें समस्या ।। -----------सूर्य कान्त साहू 'सहज' #श्रमिक
DR. LAVKESH GANDHI
हम अपनी मेहनत से औरों के भाग्य बदलते हैं हम खून पसीना बहा कर भी भूखे सो जाते हैं हम श्रमिक हैं जो फैक्ट्रीयों की शान बढ़ाते हैं हम श्रमिक अपने पसीने से फ़सल उगाते हैं ©DR. LAVKESH GANDHI श्रमिक #श्रमिक दिवस की हार्दिक शुभकामनायें #Labourday
श्रमिक #श्रमिक दिवस की हार्दिक शुभकामनायें #Labourday
read moreRavi Yadav
श्रम से ही जीवन का आधार है। श्रम ही मानव की सच्ची शिक्षा है। Ravi yadav #श्रमिक दिवस
#श्रमिक दिवस
read moreAnuja Sanjay Sinha
ना जाने कितनी किस्ते अभी बाकि है आधी आए खत्म हो जाने के बाद भी अभी घर के खर्चे बाकि है हर दिन की भागम भाग में अभी खुद को ढूँढना बाकि है यह जीना भी तो एक मज़दूरी है और जीने के लिए खुद को ढोना भी ज़रूरी है श्रमिक दिवस
श्रमिक दिवस
read moreDR. LAVKESH GANDHI
हम अपनी मेहनत से औरों के भाग्य बदलते हैं हम खून पसीना बहा कर भी भूखे सो जाते हैं हम श्रमिक हैं जो फैक्ट्रीयों की शान बढ़ाते हैं हम श्रमिक अपने पसीने से फ़सल उगाते हैं ©DR. LAVKESH GANDHI श्रमिक #श्रमिक दिवस की हार्दिक शुभकामनायें #Labourday
श्रमिक #श्रमिक दिवस की हार्दिक शुभकामनायें #Labourday
read moreabhinandan kumar
1मई विश्व श्रमिक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं मेहनत के बल पर किस्मत का ताला खोला जा सकता है। श्रमिक दिवस
श्रमिक दिवस
read more