Find the Latest Status about नवगीत की पाठशाला from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, नवगीत की पाठशाला.
दिनेश कुशभुवनपुरी
नवगीत:– स्वर्ण समय के सिरहाने पर! भले दूरियों की डोरी से, बंधे हुए हैं हम। फिर भी साथ तुम्हारे जीना, ए मेरे हमदम॥ स्वर्ण समय के सिरहाने पर, स्मृतियां हैं बैठीं। अहंकार के अंगीठी में, श्रुतियां हैं ऐंठी॥ कड़वाहट की कंठी माला, दिखा रहे हैं दम। फिर भी साथ तुम्हारे जीना, ए मेरे हमदम॥ चाहत के चलचित्र न जानें, फिर कब मचलेंगे। आशा के अकुलाए बर्तन, कब खुश निकलेंगे॥ मुरझाए आंगन दीवारें, झेल रहे हैं गम। फिर भी साथ तुम्हारे जीना, ए मेरे हमदम॥ अनशन के पहिये इस घर में, चाहे जब डोलें। मंदिर के मासूम मजीरे, चाहे जब बोलें॥ नैनों के दरवाजे चाहे, जितने बोयें तम। फिर भी साथ तुम्हारे जीना, ए मेरे हमदम॥ ©दिनेश कुशभुवनपुरी #नवगीत #स्वर्ण_के_समय_सिरहाने_पर
#नवगीत #स्वर्ण_के_समय_सिरहाने_पर
read moreAnjaan Saraswat
एक गीत ००००००००००००००० गीत हवा संग गाती होगी, फूलों संग मुसकाती होगी, दिल में कुछ तो होता होगा, याद मेरी जब आती होगी। बालों को सहलाती होगी, चांद दिखे शर्माती होगी, गोया, मंज़र कैसा होगा, याद मेरी जब आती होगी। राधा सी बन जाती होगी, मन में मुझे रमाती होगी, सोचूं लमहा कैसा होगा, याद मेरी जब आती होगी। मूरत सी हो जाती होगी, रात पड़े घबराती होगी, दीप भी जलता बुझता होगा, याद मेरी जब आती होगी। याद मेरी जब आती होगी।। ०००००००००००००००००० पंकज 'अंजान' सारस्वत #अंजान#सारस्वत#नवगीत#
sanjana ranjan
कोलकाता में रहती एक सहेली है उसे खुद की ज़िन्दगी कभी कभी लगती एक पहेली है थोड़ी स्वीट थोड़ी मैड है आजकल रहती थोड़ी सैड है मिले हुए हो गया है ईयर याद के कारण आ जाते है आँख में टियर इन सालों के सफर में थोड़े शिकवे और गिले भी हुए हैं बहुत सी कहानी उसको है बतानी जब वो बक बक करती है लगती है सबकी नानी बस उस रब से ये ही दुआ है नज़र नहीं लगे इस दोस्ती को यह आशीर्वाद है डॉनट फीयर।😃 #नवगीत#yqdidi#writinggyan#liitletry
#नवगीत#yqdidi#writinggyan#liitletry
read more