Find the Latest Status about मेहमान मीनिंग from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, मेहमान मीनिंग.
Jain Saroj
पहले पलक पांवड़े बिछाए मेहमानों का इंतजार होता था🙏🙏 और अब बिना फोन करें किसी के घर नहीं जा सकते और गए तो मेजबान ही कह देता हैं एक फोन🤳🤳 तो कर देते आने से पहले। ©Saroj Patwa # मेहमान
# मेहमान
read moreJain Saroj
एक जमाना था तब दरवाजे पर लिखा जाता था सुस्वागतम और एक जमाना ये हैं अब दरवाजे पर लिखा जाता हैं 🐕🐕कुत्तों से सावधान मेहमानों का आना👪 और 🦮कुत्तों🦮 का भोकना ऐसा लगता हैं जैसे मेहमान 👪 नहीं........... चोर आए हो। ©Saroj Patwa #मेहमान
Manjul
ज़िन्दगी चँद साँसों की मेहमान है, ज़िन्दा रहना यहाँ कितना आसान है! #NojotoQuote मेहमान ।।।
मेहमान ।।।
read moreArchit
मंजिल को पाते पाते ना जाने कब घर का मेरे मेहमान हो गया हूं आ गया हूं करीब शहर के गांव की गलियों का विरान हो गया हूं चला था खुद को ढूंढने पर अब गुमशुदा सा मुकाम हो गया हूं ना जाने कब घर का मेरे मेहमान हो गया हूं ©Archit #मेहमान #
#मेहमान #
read moreabhisri095
मेरे घर पर मेहमानों का आना जाना है अफसोस ! कि मेरा एक ही ठिकाना है तुम इस पर लानत भेजो या दुआ करो इन्हें कैसे भी करके भगाना है और इक खला है , जो मेरे दिल से नहीं जाती कल, वापस लौट कर मुझे फिर यही आना है ©abhisri095 #मेहमान
vaishnavi rai
शाम-ए-महफ़िल की शान थी वो, कईयों के दिल की जान थी वो, पर उसके आंखों में अलग ही गम था, शायद पता था उसे की कुछ ही पल में होने वाली मेहमान थी वो। वैष्णवी राय #मेहमान
Nova Changmai
दर क्या है??? एक लंबा हट्टा कट्टा आदमी उसी आवाज से बात कर रही है, और तुम सुनकर डर रही हो, उसको को दर नहीं बोलता है। जो बीते हुए कल है उससे शिक्षा लो, और जो आज करने वाले हो उसे किया नया क्या कुछ कर सकते हो उसके बारे में सोचो ,और डरो उस समय के लिए जो भविष्य में तुम्हारे जीवन को सुनहरी अक्षर में लिखकर जीवन को बदल सकता है। #सीखना #शायरी#कविता#रोमांस#मीनिंग #Motivational #Good #evening
Rani Yadav
अभी ठहरो, जरा भी सहानुभूति है तो बहुत बाते नहीं करो... यहाॅ॑ घरों में मायूसी छाई है तुम ख़ुशी की बात मत करो.. यह सही है, चाय पी साथ गम बाॅंट लिया करते हैं तुम चाय में पड़ी चीनी की बात मत करो... गले से एक घूॅ॑ट अंदर नहीं जा रही है तुम पानी के साथ मीठे की बात मत करो... रसोईघर से खाने की खुशबू आ रही है तुम थाली में परोसने वाले व्यंजन की बात मत करो... एक ही कपड़े में पूरा दिन गुजर जाता है तुम कपड़ों के किस्मों की बात मत करो... यहां करोड़ों की नौकरियां चली गई हैं तुम अभी वेतन की बात मत करो.... गुलज़ार होगा अगर आशियाना अपना कभी बिछौने के साथ मसनद लगाकर शान-शौकत से होगी मेहमान-नवाज़ी आपकी मगर आज कोई कसर बाकी रह गई हो तो तुम शिकायत की बात मत करो.... -रानी यादव #मेहमान-नवाज़ी
#मेहमान-नवाज़ी
read more