Find the Latest Status about भूतिया गुड़िया from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, भूतिया गुड़िया.
Author Sanjay Kaushik (YouTuber)
सबसे खतरनाक था होस्टल के उस कमरे में पूरी रात गुजारना जहाँ एक सप्ताह पहले वो लड़का अपने दोस्तों के साथ बैठा था , जिसने अगले दिन पंखे से लटक कर जान दे दी थी। उसका डर पूरे होस्टल में और बढ़ गया जब सुसाइड से अगले दिन कोई लड़का लेट नाईट में बाथरूम गया तो किसी ने उससे हाथ मिलाया और हाल पूछा नींद के नशे में उसने ध्यान नही दिया और पेशाब कर के जैसे ही चलने लगा तो ध्यान आया कि जिसने उससे हाथ मिलाया था वो वही लड़का था जिसने सुसाइड की थी। जब मैं वहां गया तो किसी ने नही बताया, लेकिन मुझे अकेले सोने के बिस्तर दे दिया और बाकी सब आसपास के लड़के एक ही कमरे में सोने जा रहे थे । थे तो मुझसे रहा नही गया, मैन पूछा तो पता चला पूरी कहानी। पूरी रात मैने कैसे गुजारी शायद मैं कभी नही भूल पाऊंगा। #Biggest_fear #भूतिया#Fear#Honted : भूतिया होस्टल
#Biggest_fear #भूतिया#Fear#Honted : भूतिया होस्टल
read moreNaren K
रात की ठंडी हवा बयांकर हो गई। रात के अंधेरे में, एक अजीब घटना हो गई। एक जोड़ा युवक और युवती, आधे रात को एक कॉलेज में बात कर रहे थे। उन्हें अचानक एक अजीब सी आवाज सुनाई दी। उन्हें संदेह हुआ और उन्हें लगा कि उन्हें भूतों का सामना हो रहा है। सोचते-सोचते उन्हें लगा कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने भूतों का रहस्य बहुत ही सरल दिखाया है। उन्हें भूतों का अज्ञात अनुभव कुछ ही क्षणों के लिए साथ देने वाले अजीब सपने आने लगे। उनके सपने में, एक भयंकर भूत उन्हें उनकी प्रेमिका की ओर दौड़ता हुआ दिखाई दिया। अंधेरे में, उन्हें उनके वज्र दंड से काले आंखे दिखाई दी, लेकिन भूत ने उनकी प्रेमिका को कुछ नहीं किया। वह सिर्फ उनके भय पर धावित हो रहा था.....(पार्ट_1) ©Naren K भूतिया घर...।
भूतिया घर...।
read moreLavkush Raj
एक गांव में तीन दोस्त रहते थे।उनकी दोस्ती की लोग मिसाइल देते थे।वह तीनों एक दिन अपने गांव से दूसरे गांव जा रहे थे।पर उनको चलते चलते तोड़ थोड़ा थोड़ा अंधेरा हो गया था।वह रास्ता जंगल से होकर जाता था।लोगो का कहना था, कि उस जंगल में सिर कटी आत्मा रहती थी।और कुछ लोगो का कहना था, कि वह अपना सिर अपने हाथ में लेकर घूमती थी।वह तीनों दोस्त उस बात से अनजान थे,वे तीनों उस रास्ते से होकर जा रहे थे।अचानक उन्हें किसी के रोने की आवाज सुनाई दी इसका पार्ट 2 जल्द ही आने वाला है ©Lavkush Raj #Trip भूतिया कहानी
#Trip भूतिया कहानी
read moreNaren K
राहुल को अपनी जान बचाने के लिए अब आगे बढ़ने की कोशिश करते हुए, उसने हवेली के अंदर की खोज की। वह दीवारों के पीछे छिपे हुए गुप्त रास्तों को खोजने लगा, लेकिन कोई उम्मीदवार नहीं मिला। समय बीत रहा था और भूत उसके पास आ रहा था। आखिरकार, राहुल ने अपनी टॉर्च को बाहर निकाला और भूत को प्रकाश में लपेटा। उसकी डरावनी चीख के साथ, भूत ने डगमगाते हुए पीछे हटकर अंधकार में ग़ायब हो गया। हवेली के दरवाज़े खुल गए, और राहुल भागते हुए बाहर निकल गया। वह सुरक्षित था, लेकिन उसके जीवन में वह भूतिया अनुभव सदैव याद रहेगा। उसने सीखा कि कभी-कभी, भूतों की कहानियों की बात सत्य हो सकती है, और कुछ रहस्य बेहतर हैं कि वे अनसुलझे ही रहें। ( End) ©Naren K भूतिया महल... (End)
भूतिया महल... (End)
read more