Nojoto: Largest Storytelling Platform

New नवविवाहिता Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about नवविवाहिता from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, नवविवाहिता.

Stories related to नवविवाहिता

Dr Vassundhara Rai

मेरा ये लांवढ़ी छंद उन स्त्रियों को समर्पित है जो नवविवाहिता है, पूरा गीत तो नहीं है किंतु गीत की कुछ कड़ियाँ उन्हीं को समर्पित हैं , आशा आप

read more

Priya Gour

वो अंतिम फूलों का तोहफा...💐 नमन है उन वीरांगनाओं को उन शहीदों की माताओं को...🙏 नमन है वीर जवानों को और नमन है भारत माँ को...🇮🇳 जय हिंद जय भ

read more

Naresh Chandra

#नोजोटोहिन्दी नवविवाहिता की चाह ❤️❤️❤️❤️❤️❤️ जीना-मरना संग तुम्हारे रीति-रिवाज निभाऊंगी कसमें-वादे याद रखोगे हर वह धर्म निभाऊंगी। प

read more
नवविवाहिता की चाहत
कृपया अनुशीर्षक मे फढ़े
✍️🙏🏻🙏🏻✍️

©Naresh Chandra #नोजोटोहिन्दी 
नवविवाहिता की चाह 
❤️❤️❤️❤️❤️❤️
 जीना-मरना  संग तुम्हारे 
 रीति-रिवाज निभाऊंगी
 कसमें-वादे याद रखोगे
 हर वह धर्म निभाऊंगी।
 प

Ravendra

दहेज हत्या के वांछित अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार मंगलवार को रुपईडीहा थाना के देवरिया गांव में नवविवाहिता की हत्या के आरोपी को रुपईडी

read more

Sunita D Prasad

#पुरूष.... उसे शुरू से सिखाया गया था.. तुम पुरुष हो..! और पुरुष की पहचान है.. सीना भले ही जलने लगे, आँखें धधकने लगें पर आँसू न आ पाएँ..।

read more
jउसे शुरू से सिखाया गया था.. 
तुम पुरुष हो..।
पुरुष की पहचान होती है..
सीना भले ही जलने लगे,
आँखें धधकने लगे,
पर आँसू न आ पाएँ..।
उसने ससुराल जा रही 
नवविवाहिता की तरह
दी गई सीख को 
घुट्टी की तरह पी लिया..।
वह, चलता गया ..।
चलते-चलते..
कई बार उसने ठोकर खाई 
गिरा भी..पर 'उफ्फ' तक नहीं की। 
सीने में धुआँ उठता..तो दबा लेता 
आँसू बनते..तो सूखा लेता..।
कइयों ने उसकी प्रशंसा की
कइयों ने पाषाण की उपाधि दी..।
यदा-कदा वह स्वयं की उपलब्धि पर..
प्रसन्न भी हो लेता..
कि..जन्म से अब तक 
वह 'पुरुष' ही रहा।
एक दिन...दर्पण में....
पौरुष के दर्प से चमकते..
अपने ही चेहरे की 
भावविहीनता देख...
वह..............
'स्तब्ध' गया।
--सुनीता डी प्रसाद💐 #पुरूष....

उसे शुरू से सिखाया गया था.. 
तुम पुरुष हो..!
और पुरुष की पहचान  है..
सीना भले ही जलने लगे,
आँखें धधकने लगें
पर आँसू न आ पाएँ..।

Vandana

ह्यूंद का दिना फिर बॉड़ी ऐ गेना ज्यू नि लगदु स्वामी जी तुम बिना ओ... ज्यू नि लगदु स्वामी जी तुम बिना,,,, नौकरी तुम्हारी कन नौकरी चा घार आणा

read more
.... ह्यूंद का दिना फिर बॉड़ी ऐ गेना
ज्यू नि लगदु स्वामी जी तुम बिना
ओ... ज्यू नि लगदु स्वामी जी तुम बिना,,,,

नौकरी तुम्हारी कन नौकरी चा
घार आणा

Insprational Qoute

विरह के योग में जी कर भी खत पिया को लिख रही, वापसी का कोई पता नही फिर भी राह को तक रही, नैनो में बहती अश्रु की धार है, पलकों पर सजा इंतजार

read more
विरह के योग में जी कर भी खत पिया को लिख रही,
वापसी का कोई पता नही फिर भी राह को तक रही,


सम्पूर्ण गीत अनुशीर्षक में पढ़े विरह के योग में जी कर भी खत पिया को लिख रही,
वापसी का कोई पता नही फिर भी राह को तक रही,
नैनो में बहती अश्रु की धार है,
पलकों  पर सजा  इंतजार

Pankaj Singh Chawla

शीर्षक : दीप परम कुछ दिन से मायूस था, सुबह जाता और रात को देर से आता, कभी खाना खाता कभी नहीं सीधा आपमे कमरे में जाकर सो जाता, दरअसल उस से

read more
दीप

(Read In Caption) शीर्षक : दीप

परम कुछ दिन से मायूस था,
सुबह जाता और रात को देर से आता,
 कभी खाना खाता कभी नहीं सीधा आपमे कमरे में जाकर सो जाता,
दरअसल उस से

kumaarkikalamse

दो महीने गुज़रते नहीं शादी को, और फिर लोगों की जुबान पर रहती बस एक ही बात तुम ख़ुशखबरी कब दोगी..? कोई पूछता नहीं उस से कि उसे मायके की

read more
ख़ुश खबरी कब दोगी..??? दो महीने गुज़रते नहीं शादी को, 
और फिर  लोगों की जुबान पर
रहती बस एक ही बात
तुम  ख़ुशखबरी कब दोगी..? 

कोई पूछता नहीं उस से कि उसे 
मायके की

Priya Gour

#worldpostday #पत्र #एहसास वो #कागज #पर #लिखे #जज़्बात #nojotoapp #nojotohindi #nojotolines सच में आजकल हम कितना बदल गए आधुनिकता क

read more
The words in the letter  वो भी क्या दिन थे जब किसी अपने से बात करने के लिए पत्र का सहारा लिया जाता था,
बहुत दिन इंतजार के बाद किसी का पत्र आता था,
पूरे घर में खुशी का माहौल हो जाता था,
और नवविवाहिता को जब उसके पति का पत्र आता था,
तब गोरी के मन में मारा डाक बाबू लाया रे संदेशवा का गीत गुनगुना जाता था,
किसी अपने का बहुत वर्षों से हालचाल जानने का इंतजार होता था,
और अचानक उसका पत्र आ जाता था तब सब की खुशी का ठिकाना नहीं रहता था,
कहां खो गए वो दिन जब प्यार को जताने के लिए प्रेम पत्र लिखा जाता था,
जब भी प्रेमी प्रेमिकाओं को एक दूसरे की याद सताती थी,
तब प्रेमी प्रेमिका अपने प्रेम को कागज पर प्रकट करते थे,
आजकल प्रेम पत्र तो देखने को भी नहीं मिलते जनाब,
उस समय आज की जितनी तो सुख सुविधाएं नहीं हुआ करती थी,
पर इंसान सच में बहुत सुकून में था,
हर रिश्ते के लिए उसके पास टाइम होता था,
तब रिश्तो में मतलब या मतलब के रिश्ते नहीं हुआ करते थे,
रिश्ते हमेशा दिल से निभाए जाते थे,
और इन पत्रों के आदान-प्रदान का मतलब सिर्फ एक दूसरे का हालचाल जानना  नहीं था,
हर जज्बात जताने का तरीका होते थे ये पत्र...✉️ #worldpostday #पत्र #एहसास #वो #कागज #पर #लिखे #जज़्बात #Nojoto #Nojotoapp #Nojotohindi #Nojotolines 
सच में आजकल हम कितना बदल गए आधुनिकता क
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile