Find the Latest Status about संवाद का english from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, संवाद का english.
Vivek Singh rajawat
"रावण संवाद" कह दो राम से रावण पुनः वापस आया हैं, तब एक था,अब हर घर मे छाया हैं, मर के भी पुनः दशानन आया हैं, इस कलियुग में तुझे समझाने आया हैं, सतयुग में होंगे तुम मर्यादा परुषोत्तम राम, कलियुग में काल सौगंध न होगा अब विराम, कह दो राम से रावण पुनः वापस आया हैं, तेरे शर से आघात हुआ, मृत्यु को मैं प्राप्त हुआ, फिर पुनः कलियुग में भयंकर मैं व्याप्त हुआ, कहीं पुत्र बन अपने माँ-बाप को सताया, तो कहीं पति बन पत्नी पर जोर जताया, तब एक अपहरण कर मृत्यु को पाया, अब अनगिनत अपहरण कर भी जोर दिखाया, कह दो राम से रावण पुनः वापस आया हैं, छल कपट का ये कलयुगी सम्राज्य बनाया, इस बार कोई विभीषण न होगा, जिसने मेरा भेद बताया, मृत्यु के भय को भी भयंकर भयभीत किया, लंकापति की उपाधि से खुद को पुनः मनोनीत किया, अबकी जो ये नाश बढेगा चाह कर भी तू न रोक सकेगा, तेरे शर में वो शक्ति नही जो मुझको तू रोक सकेगा, कह दो राम से रावण पुनः वापस आया हैं, तब तू वास्तविक था,तेरे सत्य पुरुषत्व से मैं घबराया, अब तेरे भेष में अज्ञानी मनुष्य ने खुद को राम बतलाया, मैं जल रहा फिर भी असमंजस में सोच रहा था, मैं मेरा जलता शरीर तुझे ही इस कलियुग में खोज रहा था, कह दो राम से रावण पुनः वापस आया हैं, तब एक था अब हर घर मे छाया हैं। धन्यवाद। विवेक सिंह राजावत। रावण का संवाद
रावण का संवाद
read moreParasram Arora
आखिर ये भाषा और संवाद कैसे सुरक्षित रख पाते है अपना वजूद ज़ब कभी आप इठलाने लगते हैँ किसी भिखारी की झोली मे एक कटोरी आटे की डालकर कैसे कर पाते है आप मोल भाव उन सेकंड हैंड किताबों क़े लिए जोआप खरीदना चाहते है उन सिक्कों से जो आपने पाए है अपनी अखबारी रद्दी बेच कर अपनी तथाकथित धार्मिकता पर पक्की मोहर लगाने क़े लिए ज़ब आपचंद सिक्के खनका देते हैँ पुजारी की थाली मे आरती क़े बाद अपने को प्रभु का परम् भक्त मान कर ©Parasram Arora भाषा और संवाद का वजूद.......
भाषा और संवाद का वजूद.......
read moreRoshni keshari
कभी कभी लोग खुद की गलतियो को भूल जाया करते हैं दूसरो पर उंगलियां उठाया करते हैं नहीं समझते है उन हालातो को बस मां बाप को गलत उठाया करते हैं...... ये गलतियां उन मां बाप की नहीं, उन बेटो की हैं जो उनके दुख को देखते हुए भी, उनके लिए कुछ नहीं कर पाते है........ बस ख़ामोश हो कर उस नजारे देखा करते है और मां बाप पे ही चिल्लाते हैं पर बीवी को कुछ नहींकह पाते हैं अपनी नज़रों के सामने उनको जलिल होने देते हैं कैसा समय हैं आया.............. जो मां बाप अपने बेटे पे नाज़ थे करते उनके बेटो ने ही उनको हैं ठुकराया क्योंकि पैसे की चकाचौंध ने उनके आखों पर्दा बांध दिया क्या सही और क्या गलत......... उसको समझने की शक्ति को उनसे छीन लिया जो मां बाप सभी से मेरा बेटा मेरा बेटा करते थे इनको दो वक्त की रोटी भी बेटा ना दे पाया..... मां को लगता हैं बेटा गलत है बेटे को लगता हैं मां बाप गलत है बस यहीं सोच पूरा परिवार बिखर गया पूरा परिवार बिखर गया....... ©Roshni keshari #BudhhaPurnima मां और बेटा का संवाद
#BudhhaPurnima मां और बेटा का संवाद
read moreHimank Chaudhary
सुनो कि अब हम गुलाब देंगे गुलाब लेंगे, मोहब्बतों में कोई ख़सारा नहीं चलेगा।। ©Himank Chaudhary #ManKeUjaale संवाद मन का एक मन से
#ManKeUjaale संवाद मन का एक मन से
read moreRAMKRISHNA sharma
R-इतना ना मुझको तू तडपा, कि मैं इक आशिक आवारा। कैसे जिऊ इस जग मे मैं, तेरे लिए मै जग को हारा। S-इसलिए तुझको मै ना करू, कि तु इक आशिक आवारा। मेरे लिए तू जग को छोडा, कल कही तू मुझको हारा। प्रेमी, प्रेमिका का संवाद। #Love #funny #truefact
HintsOfHeart.
क्या लिखूँ ऐसा जो सिर्फ़ तुम्हें समझ आए ! ©HintsOfHeart. #संवाद