Find the Latest Status about अंबे तू है जगदम्बे from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, अंबे तू है जगदम्बे.
Praveen Jain "पल्लव"
White पल्लव की डायरी है अकेला तू,गति कर्मो की है चेतना की सुध भी नही लेता तू मोहपाश में ज्यो ज्यो फ़ँसा तू बन्धनों में ऐसा जकड़ा तू राग द्वेष का व्यापार चलाता तू किसी से प्रीती किसी से दुश्मनी कर भावो की सतत सरिता में बहकर नित पापो से कलुषित आत्मा करता क्यू भोग ही जीवन नही है योग संजोग निज तत्वों में ला भटकावों के सजे है मेले दुनियाँ में तू इनमे फँसने, बार बार जन्म ना पा क्लोज करो यहाँ कर्मो का एकाउंट बार बार के जन्म मरण से आत्मा को मुक्ति करो प्रवीण जैन पल्लव ©Praveen Jain "पल्लव" #sad_quotes है अकेला तू,गति कर्मों की है
#sad_quotes है अकेला तू,गति कर्मों की है
read moreAshvani Kumar
छोड़ दिया टहलना गली-मोहल्लों में, इश्क भी अब तो डिजिटल हो गया है। कौन करता है अब बातें रूह की, अब सब कुछ फिज़िकल हो गया है। अब नहीं उमड़ते हैं जज़्बात चिट्ठियों में, जमाना कुछ ज्यादा ही प्रैक्टिकल हो गया है। किस्से कहानियों में मैजिक नहीं अब, अब तो सोचना भी लॉजिकल हो गया है। जमकर इस्तेमाल करेंगे दिमाग वाले तेरा, ऐ दिल तू क्यों इतना इमोशनल हो गया है। ©Ashvani Kumar ऐ दिल तू क्यों इतना इमोशनल हो गया है
ऐ दिल तू क्यों इतना इमोशनल हो गया है
read morePraveen Jain "पल्लव"
White पल्लव की डायरी अरे महंगाई तू पैदा खेतो में ना हुयी ना सूखा पड़ा ना ओला गिरा सफ्लाई में ना आयी कमी फिर डायन तेरे डसने की अदावत कहॉ से आई सुना है तू पेशेवरों की बन गयीं डार्लिग कमीशन खाकर तू आसमान पर चढ़ी सियासतों के हाथों में तेरी नब्ज इतराकर तू भी गरीबो को मिटाने चली खिलाड़ियों के हाथों में आकर सताने की आदत तेरी पड़ी है खा गयी जनता की सारी मेहनत सत्ता की तू चेरी बनी है प्रवीण जैन पल्लव ©Praveen Jain "पल्लव" #love_shayari कमीशन खाकर तू,आसमान पर चढ़ी है #nojotohindi
#love_shayari कमीशन खाकर तू,आसमान पर चढ़ी है #nojotohindi
read moreSatish Kumar Meena
Maa मुझे ममत्व का पाठ पढ़ा के, वो मुझे हृदय में बसाती है। जब आंखों से ओझल होऊं, नयनों में आंसू ले आती हैं। उस प्रेम के,उन भावों की, मैं कीमत नहीं चुका सकता। तू ही तो है मेरी जन्मदात्री, तेरा हाथ सदा सिर रहता।। ©Satish Kumar Meena तू ही तो है
तू ही तो है
read moreSumit Kumar
White "नदियाँ" स्त्रीलिंग क्यों? "सागर" पुल्लिंग क्यों? ये समझ गए तो स्त्री और पुरुष के मन को समझ जाओगे.. ©Sumit Kumar तू धार है नदियाँ की मैं तेरा किनारा हूँ..
तू धार है नदियाँ की मैं तेरा किनारा हूँ..
read moreMahesh Chekhaliya
White हर धड़कन में प्यास है तेरी, साँसों में तेरी खुशबू है इस धरती से उस अम्बर तक, मेरी नज़र में तू ही तू है.. ©Mahesh Chekhaliya #love_shayari हर धड़कन में प्यास है तेरी, साँसों में तेरी खुशबू है इस धरती से उस अम्बर तक, मेरी नज़र में तू ही तू है
#love_shayari हर धड़कन में प्यास है तेरी, साँसों में तेरी खुशबू है इस धरती से उस अम्बर तक, मेरी नज़र में तू ही तू है
read moreHeer
सहारा मिला है बस एक तेरा, साथ होने से लगता महफूज, दूर जाने से सांसे है थमती, क्या बताऊं मैं मेरे लिए..... क्या है तू। ❤️❤️ ©Heer #💭 #दिल की बात ❤️ #खास है तू पगले 🤗
Devesh Dixit
जिन्दगी जिन्दगी तू एक पहेली है जिसको लिया तूने आगोश में उसी के साथ तू खेली है जिन्दगी तू एक पहेली है किसी को कांटे तो किसी को गुलाब दिए हैं तूने अपने दामन में कई राज़ दफन किए हैं तुझे बनाना चाहता हर कोई सहेली है जिंदगी तू एक पहेली है अदभुत तेरे नज़ारे हैं उन नज़ारों में तेरे बहाने हैं ऐसे खेल तू खेली है जिंदगी तू एक पहेली है किसी को तेरी चाह है तो किसी से तू कहीं रूठी है जीवन में रात उसके घनेरी है जिन्दगी तू एक पहेली है तेरी भी एक सीमा है तू भी समय से बंधी है क्या कहूं ये क्या पहेली है जिन्दगी तू एक पहेली है .............................................. देवेश दीक्षित ©Devesh Dixit #जिन्दगी #nojotohindi #nojotohindipoetry जिन्दगी जिन्दगी तू एक पहेली है जिसको लिया तूने आगोश में उसी के साथ तू खेली है जिन्दगी तू एक पहेल
#जिन्दगी #nojotohindi #nojotohindipoetry जिन्दगी जिन्दगी तू एक पहेली है जिसको लिया तूने आगोश में उसी के साथ तू खेली है जिन्दगी तू एक पहेल
read more