Find the Latest Status about जामीन प्रक्रिया from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, जामीन प्रक्रिया.
Parasram Arora
तुम्हारी व्यवस्थित व्याकर्णन के लिये ये अराजकऔर खूखार शब्द तुम्हारे लिये चुनौती हैँ बस जीने या होने की लड़ाई हो या फिर सच के साथ सच की ये अपने हिस्से कों जी लेने की ज़िद है बस निचोडा जाना तमाम सम्भावनाओं का ये जिंदगी कों जीने की एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया है बस पुराने कों नया और नए कों पुराना करते रहना. ये परिधियों का. अतिक्रमण.करना है बस ©Parasram Arora प्रक्रिया..
प्रक्रिया..
read moreArora PR
ज़ब मैंने अपने भूखे पेट के लिए लोगो से रोटी मांगी तो मेरी बात किसी ने भी नहीं. सुनी फिर मैंने प्रेम ईश्वरऔर मानवता का वास्ता देकर रोटी मांगी तो भी मेरी याचना क़ी उपेक्षा क़ी गई. अब अगर मै अपने भूखे पेट क़ी तृप्ती के लिए जबरन रोटी छीनने लगु तो मेरे इस कृत्य को क्या न्यायिक प्रक्रिया के खिलाफ समझा जाएगा? ©Arora PR न्यायिक प्रक्रिया
न्यायिक प्रक्रिया
read moreanamika
खुश हूँ क्यूंकि, तुमसे मिलके मैं खुश हो जाती हूँ ये मन की एक दशा है ठीक वैसे ही जैसे तुम्हारे चले जाने के बाद मैं उदास हो जाती हूँ ये मन की एक स्वाभाविक प्रक्रिया है #Khushi #nojotohindi #प्रक्रिया
#Khushi #nojotohindi #प्रक्रिया
read moreSuresh Kumar Suresh Kumar
पहले हमारे दोस्तों की टोली एक साथ एक गाँव के थे फिर एक दिन आया ऐसा आया सभी अलग अलग हो गया फिर गाँव दोस्त कभी मील नहीं दोस्तों वक़्त मीले तो कोल करना धन्यवाद🙏💕🙏💕 ©Suresh Kumar Suresh Kumar दोस्तों की प्रक्रिया #Rose
दोस्तों की प्रक्रिया #Rose
read moreRajesh Jha
बंद दरवाज़ा आँखे खुली हुई वहाँ सितारों की छांव में बैठी कुर्सी मैं, ये बिस्तर और रातें आराम भरी ख्वाब तुम्हारा और उनमें मुलाकात हमारी सोऊ या जागू इस कशमकश में जिंदगी मेरी एक पानी से भरा गिलास और उससे मेरी पूछाताछी क्या आगे, क्या पीछे, क्या से क्या की चल रही बहस मेरी तुम सामने हो इज़हार करू या नही बताऊ तुम्हे कितनी चाहत से भरी तुमसे जिंदगी हर्फ़ मेरे शब्दों को सहारा दे तो तुम हो मेरी हंसी, मुस्कुराहट और तुम्हारी लालिमा आँखों में वो शरारतें मानो राजेश के हो राजेश के लिए ही आफत अदाए या तुम्हारी हसीन दिल्लगी मैं, बंद दरवाज़ा और दरवाज़े के बाहर की जिंदगी सोच में मैं राजेश और संग बैठी कुर्सी हम से हमारी नज़दीकियों में भी ये कैसी दूरी सब साँचे में एक आयाम की कमी सब्र, आरजू, तुम और ये राते उनमें ख्वाब जामीन सितारे इसका रफ्त महताब संग मैं, बंद दरवाज़ा आंखें खुली हुई तन्हा ही बीत गई एक और रात । ख्वाब और मैं 😊 . . . . . . शब्दार्थ:-😊😊
ख्वाब और मैं 😊 . . . . . . शब्दार्थ:-😊😊
read morePushpendra Pankaj
= पुष्पवर्षा = ----------------------------------------- आज का पथभ्रष्ट , कल का सज्जन भी सकता है । क्योंकि नेकियां वो डिटर्जेंट हैं जो, दागदार दामन को भी निखार देती हैं ।। सुधार एक सतत प्रक्रिया है, जिसे आप कभी भी प्रारंभ कर सकते हैं ।।। ©Pushpendra Pankaj #Nightlight सुधार एक सतत प्रक्रिया है
#Nightlight सुधार एक सतत प्रक्रिया है
read moreEk villain
उड़ीसा में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव हो रहे हैं इस क्रम में यहां के सुंदरगढ़ जिले के मालपुरा गांव में ग्रामीणों ने पंचायत चुनाव प्रतिनिधियों से मौखिक और लिखित परीक्षा लेकर उसमें उत्तीर्ण हुए उम्मीदवारों को ही पंचायत चुनाव में दावेदारी प्रस्तुत करने का अभिनव प्रयोग किया है इससे लोकतंत्र का नया चेहरा देखने को मिला है कानून और सार्वजनिक प्रधानों में इधर इस कदम को ग्रामीण अपने विकास के प्रति जागरूकता और और अपने वोट की अहमियत और उम्मीदवारों का राजनीतिक दायित्व सुनिश्चित करने के क्रम में महत्वपूर्ण मानते हैं उनके द्वारा उम्मीदवारों से पूछे गए सवाल वर्तमान दौर की राजनीति चलन अपेक्षा की व्यवस्था से उपजी व्यवहारिक समस्याओं पर निर्धारित है ऐसे में एक सवाल उठता है कि क्या यह वर्तमान राजनीति भागीदारी व्यवस्था और दायित्वों के प्रति असंतोष और प्रतिनिधि चुनाव वादों के प्रति अविश्वास का परिणाम है यह मतदाताओं की जागरूकता वोट का महत्व राजनीति समझ और विकास के प्रति सकारात्मक सोच का आसार है या फिर उम्मीदवारों की सभी माताओं को भापकर उत्तीर्ण उम्मीदवारों को ही चुनाव में उम्मीदवारी पेश करने की सावधानी और कानून दायरों से इतर रास्ता अपनाया है दरअसल पंचायतों की राजनीति और उनके चुनाव के मतदाता व्यवहार की प्रकृति का अलग किस्म की होती है जहां प्रत्येक व्यक्ति की सहायता गीता दलीय राजनीति से इतर व्यक्तियों गधे तौर पर उम्मीदवारी जिम्मेदारी और विकास कार्य में भागीदारी रही है ©Ek villain #प्रत्याशी चयन की पारदर्शी प्रक्रिया #Rose
#प्रत्याशी चयन की पारदर्शी प्रक्रिया #Rose
read more