Find the Latest Status about नमन नमन from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, नमन नमन.
Mridul Kumar ojha
तूम पर भी प्रतिकार करेंगे तुम को गीत सिखाएंगे युद्धभूमि में सैनिक सौ-सौ शीश काट कर लाएंगे सीमा के द्रोही घाटी के जयसिंह मारे जायेंगे देशप्रेम का मतलब बंदूकों से जब समझायेंगे बलिदानी सैनिक का अब व्यर्थ कहीं बलिदान न जाये जिसके दिल आतंक प्रेम हो धरती पर स्थान न पाये देशभूमि आतंकवाद के शब्दों से अब सुप्त करो दोजख जिसकी इच्छा उसको देशधरा से मुक्त करो।। #पुलवामा #नमन #नमन_उन_वीरों_को #भारतमाताकीजय #yqbaba #yqhindi #yqdada #kumarmridul
सतीश तिवारी 'सरस'
कोटि-कोटि नमन् कोटि-कोटि प्रणाम ©सतीश तिवारी 'सरस' #नमन्_गुरुदेव
Ankur tiwari
राष्ट्र प्रेम को मन मे बसाकर,रण में उतर जो आयी जिनके तलवारों के आगे,गोरो के हौसले थे धराशायी जब तक रक्त का एक एक कटरा,बह न गया था तन से तब तक उसके शौर्य के आगे गोरों की एक नही चल पायी ©Ankur tiwari #नमन_रानी_लक्ष्मीबाई
कवि प्रदीप वैरागी
कोटि कोटि नमन योद्धा वीरों को ........................................................................ पत्रकार और पुलिस,डॉक्टर जितने सेवादारी हैं। धन्य-धन्य वे भाई बहने जिनकी सेवा जारी है।। मानवता के काज आज जो डटे हुए मैदानों में, धरती के भगवान सभी वे पूजा के अधिकारी हैं।। प्रदीप वैरागी© कवि एवं साहित्यकार चलभाष:9452705422 #नमन_योद्धावीरों_को
बासुदेव अग्रवाल नमन
32 मात्रिक छंद "शारदा वंदना" कलुष हृदय में वास बना माँ, श्वेत पद्म सा निर्मल कर दो । शुभ्र ज्योत्स्ना छिटका उसमें, अपने जैसा उज्ज्वल कर दो ।। शुभ्र रूपिणी शुभ्र भाव से, मेरा हृदय पटल माँ भर दो । वीण-वादिनी स्वर लहरी से, मेरा कण्ठ स्वरिल माँ कर दो ।। मन उपवन में हे माँ मेरे, कविता पुष्प प्रस्फुटित होंवे । मन में मेरे नव भावों के, अंकुर सदा अंकुरित होंवे ।। माँ जनहित की पावन सौरभ, मेरे काव्य कुसुम में भर दो । करूँ काव्य रचना से जग-हित, 'नमन' शारदे ऐसा वर दो ।। बासुदेव अग्रवाल 'नमन' ©Basudeo Agarwal #नमन_छंद
vinay vishwasi
लेकर सभी उर विशाल। माँ भारती के ये लाल। अब लड़ रहे देश के लिए, मिलाकर सब कदम ताल। चिकित्सक और सिपाही। बने हैं अब दोनों हमराही। दिन - रात जो लगे हुए हैं, जज्बा है उनका कमाल। चिकित्सक हुए ईश्वर रूप। योगदान है उनका अनूप। विकट घड़ी में बने हुए हैं, जनता की अभेद्य ढाल। नींद हुआ आँखों से दूर। जनसेवा का बस है सुरूर। चले प्राण बचाने औरों के, निज प्राण संकट में डाल। #नमन_कोरोना_योद्धा
बासुदेव अग्रवाल नमन
किशोर छंद किशोर मुक्तक "कोरोना" भारी रोग निसड़लो आयो, कोरोना, सगलै जग मैं रुदन मचायो, कोरोना, मिनखाँ नै मिनखाँ सै न्यारा, यो कीन्यो कुचमादी चीन्याँ रो जायो, कोरोना। *** *** किशोर छंद विधान - किशोर छंद मूल रूप से एक मात्रिक छंद है। इसके प्रत्येक पद मे 22 मात्राएँ होती हैं तथा यति 16 व 6 मात्राओं पर होती है। पद की मात्रा बाँट अठकल*2, द्विकल*3 होती है। इसमे पदांत मगण (222) से हो तो यह छंद और भी सुंदर हो जाता है। इस छंद में चारों पद समतुकांत रखे जाते हैं। किशोर मुक्तक :- किशोर छंद के यदि तीसरे पद को भिन्न तुकांत कर दें तो यही 'किशोर मुक्तक' में परिवर्तित हो जाता है। बासुदेव अग्रवाल नमन ©Basudeo Agarwal #नमन_छंद
Aaradhana Anand
*स्कन्द पुराण में एक अद्भुत श्लोक है* :- अश्वत्थमेकम् पिचुमन्दमेकम् न्यग्रोधमेकम् दश चिञ्चिणीकान् । कपित्थबिल्वाऽऽमलकत्रयञ्च पञ्चाऽऽम्रमुप्त्वा नरकन्न पश्येत्।। अश्वत्थः = पीपल पिचुमन्दः = नीम न्यग्रोधः = वट वृक्ष चिञ्चिणी = इमली कपित्थः =Wood apple बिल्वः = बेल आमलकः = आंवला आम्रः = आम उप्ति = पेड़/पौधे लगाना जो भी इन सारे वृक्षों का वृक्षारोपण करता है उसे कभी भी नर्क का दर्शन नहीं होता है। अर्थात उसे स्वर्ग की प्राप्ति होती है। *Environment day* #WorldEnvironmentDay #नमन_वेद_ग्रन्थ
#WorldEnvironmentDay #नमन_वेद_ग्रन्थ
read more