Find the Latest Status about छाप तिलक सॉन्ग from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, छाप तिलक सॉन्ग.
Kaushal Kumar
तिलक धारण एक योग्यता है। बिन योग्यता, कोई इसका अधिकारी नही। इससे मतलब नही। कोई किस जाति का है, किस पृष्ठभूमि का है। जो धारण करने की योग्यता रखे, धारण करे।। जब ये किसी पात्र द्वारा धारण किया जाता है। तब इसका लाभ व महत्व परिलक्षित होता है। जब ये किसी कुपात्र द्वारा, महज दिखावे व सौन्दर्यवृद्धि हेतु धारण किया जाता है। ये अपमानित होता है। तिलकधारण श्रंगार नही है।। यह चेतनाकेंद्र के चैतन्य होने का प्रमाण है।। ©Kaushal Kumar #तिलक
अनुषी का पिटारा "अंग प्रदेश "
#WorldHealthDay माथे पर लगा कुमकुम, तिलक रोड़ी चंदन, सिंन्दूर, भस्म, मात्र कोई शोभा प्रतीक अथवा हिन्दुत्व की पहचान नहीं अपितु किस्मत पर रेखांकित संस्कारों का वह अद्भुत दायित्वों का पदचिन्ह है जिसे मस्तिष्क पर लगाकर एक पुत्र, एक पिता एक भाई, बहन, एक माँ, एक अर्धांगिनी के प्रत्यक्ष रूप में सार्थक जीवन के दायित्वों के प्रति निर्वहणता सुनिश्चित करते रहना ही सनातन "जीवन धर्म" है ©Anushi Ka Pitara #तिलक
Babli Gurjar
भटक जाए बेटा अगर तो अकेला ही गिरेगा भटक गई बेटी अगर एक पूरा परिवार भटकेगा मां के आचरण की गहरी छाप पड़ती है बच्चों पर पिता क गलतियों को बच्चे दोहराते नहीं अक्सर बेटियां जिम्मेदारियों से लैस होती है जन्म से ही बेटों के मामले में लापरवाही बरतते है सब ही दुख सुख आते दोनों निश्चित है नहीं अपने हाथों में डोर घर परिवार के सुख को समझो अपने सुख का छोर सच में समेटना बहुत मुश्किल हो जाता है खुद को जब अपनी ही खताओं का हो जाता है शिकार हो बबली गुर्जर ©Babli Gurjar छाप
छाप
read moreHilal Hathravi
उससे रिश्ता चंद दिनों का था मेरा मोहब्बत वाला, मगर छाप मेरी यादों पर ज़िन्दगी भर के लिए छोड़ गई। ~Hilal #छाप #रिश्ता
Prabhat malik
लोग चले जाते हैं कुछ ही लोग अपनी छाप छोड़ जाते हैं वे लोग याद किये जाते हैं बाकी तो चले जाते हैं प्रभात मलिक #footsteps #छाप