Find the Latest Status about the sawan poem from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, the sawan poem.
Expressive ladki
सावन का महीना बरसात का आगमन , त्योहारों की शुरुआत खुशियों की सौगात । सावन का सोमवार शिव की आराधना , मंगला गौरी का व्रत सुहागिनों की मनोकामना । वो घर में पड़े झूले सखियों से मिलना - जुलना , वो राखी का इंतजार वो प्यार की बौछार ।। " मंगलकारी हो तुम्हारा सावन का त्योहार " ig - @annu_.033 ✍✍ ©khushi #mahadev #sawan #poem #originals #Sawankamahina
mahadev sawan poem originals Sawankamahina
read moreanu
।सावन। मौसम आया सावन का सुन्हरे सपने के साथ लाया व एक पावन सच हरा-भरा दर्पण के साथ झर-झर नदीया बहती है आती लहरे के साथ प्राकृतिक शोभा सुन्हारा मौका हरा-भरा है इसका रूप यह मौसम प्रेम दरर्शता लाता एक मनमोहक दुश्य होता इसका सुनहरा स्वर चहकती चीड़िया उड़ते आकाश में ©anu sawan poem Anuradha Mishra #MorningTea
sawan poem Anuradha Mishra #MorningTea
read moreVickram
कुछ इस तरह मिलेंगे हम तुम से किसी दिन,, जैसे मिलती है बारिश कभी ज़मीं से अचानक,, सारे शिकवे गिले ही खत्म कर देंगे हम तुम्हारे,, दिल के आंगन के सारे मुरझाए फूल खिल उठेंगे,, और इस तरह थाम लेंगे हम उस दिन तेरा दामन,, फिर तुम्हें निराश होने का कोई मौका नहीं देंगे,, ©Vickram #Barsaat Sawan the love season,,,,
#Barsaat Sawan the love season,,,,
read moreRiddhi Awasthi
सावन के जब दिन हैं आते,मिलकर सब आनंद मनाते मुख से शिव शिव जै शिव गाते, गंगाजल बिल्वपत्र चढ़ाते -Riddhi Awasthi #Life# sawan# hpy sawan# sawan somawar
#Life# sawan# hpy sawan# sawan somawar
read morekhusboo bagri
जब राग प्रीत के चिढ़ते हैं पंछी कलरव कर फिरते हैं तितली फिर क्रीडा करती है डाली-डाली पर फिरती है वह फूल खिले मुस्काते हैं शीतल पवनों के झोंके जैसे कोई गीत सुनाते हैं देवालय में शंखनाद सुन हृदय तृप्त हो जाता है वो लीन प्रभु की भक्ति में फिर दूर कहीं खो जाता है। वह देखो बादल के गोले बरस-बरस कर हमसे बोले, डाली पर वह सुंदर झूला बच्चों का लगता फिर मेला वह दूर खड़े वृक्षो को देखो मस्ती में कैसे झूम रहे जैसे अंबर को चुम रहे हो यह दृश्य बड़ा मनभावन है यह पावन माह ही सावन है। ©khusboo bagri sawan man bhawan🌺🌧 #sunflower #Nojoto #poem #sawan #Nature #Poetry #Love #monsoon
राहुल राज मौर्या
आखिरी गीत वही मुझसे गवा दे सावन, इश्क बुझता है इसे कुछ तो हवा दे सावन... #sawan #sawan #love #nojoto