Find the Latest Status about मनरेगा की सूची from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, मनरेगा की सूची.
प्रभाकर अजय शिवा सेन
मैं भाव सूची उन भावों की,जो बिके सदा ही बिन तोले। तन्हाई हूँ हर उस खत की जो पढ़ा गया है बिन खोले।। हर आँसू को हर पत्थर तक पहुँचाने की लाचार हूक। मैं सहज अर्थ उन शब्दों का जो सुने गए हैं बिन बोले।। जो कभी नही बरसा खुलकर हर उस बादल का पानी हूँ। लव कुश की पीर बिना गाई सीता की रामकहानी हूँ। ©प्रभाकर अजय शिवा सेन मैं भाव सूची उन भावों की।
मैं भाव सूची उन भावों की।
read moreUmrain Ahmed (Akhtar)
जिनकोे हासिल हो उनकी मोहब्ब़त "अख़्तर" काश की उस फेहरिस्त में मेरा भी नाम हो... फेहरिस्त = सूची ; List
फेहरिस्त = सूची ; List
read moreRohit Jawre
कोई हार गया......कोई जीत गया ये साल भी आखिर ...... बीत ही गया।। ©Rohit Jawre मेरी ब्लॉग सूची #Dark
मेरी ब्लॉग सूची #Dark
read moreDevang shukla
मै अपनी हालत का तुम पर इल्ज़ाम नहीं लगा रहा। अभी भी कुछ इनाम बाकी है तुम्हारा? दोस्त से कहा है तुम्हारी जफ़ाओ की फेहरिस्त मेरे जनाजे के दिन बनाए। वैसे मेरी सबसे पसंदीदा नज्मों में है नाम तुम्हारा। जफ़ाओ: जुल्म फेहरिस्त: [list] सूची
जफ़ाओ: जुल्म फेहरिस्त: [list] सूची
read moreधाकड़ है हरियाणा
धाकड़ है हरियाणा
धाकड़ है हरियाणा
Ek villain
ब्रिटिश राज्य के दिनों पर भारत और बड़ा तीन राज्य दोनों के दृष्टिकोण से बहुत कुछ लिखा जा चुका है और ब्रिटेन के प्रभावशाली उच्च वर्ग के लोग आम लोग भारतीयों के बारे में क्या सोचते थे इस पर काम लिखा गया है सामाजिक इतिहासकार डॉ कुसुम पंत जोशी की नई पुस्तक सिलेक्टिव न्यू कनेक्शन इस कमी को पूरा करती है पुस्तक का आधार भारत चीन जापान कोरिया थाईलैंड अफ्रीका की 28 फरवरी विनती फेयर 19वीं और 20वीं शताब्दी के ब्रिटेन के साप्ताहिक पत्रिका थी जो समाज के प्रभावशाली कुछ और वर्ग वर्ग में भी लोकप्रिय थी पत्र के हर अंक में प्रभावशाली और चर्चित व्यक्तियों के विचार छापे जाते हैं जिसके साथ उनका संक्षिप्त परिचय भी रहता है कहे जा जाए राणा प्रताप सिंह साहिल उर्दू में प्रभावित से व्यक्तियों किसी पत्रिका के 11 नवंबर 92882 के अंक में छपा था ऐतिहासिक गांव से पास हुए छोटा था और उनमें मां शेर एक्ट नेपाल में शरण ले ली थी और उस समय केवल 8 साल के थे इसलिए उन्होंने अंग्रेजी बाजा जी को देखरेख में गया था जिसमें पढ़ाया और नियम किसने दिया ©Ek villain #ब्रिटिश काल में भारतीयों के प्रति सूची #kissday