Find the Latest Status about ताश्कंद करार लाल बहादुर शास्त्री from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, ताश्कंद करार लाल बहादुर शास्त्री.
manju sharma
बड़े ही कर्मठ बहुत ईमानदार व्यक्ति थे लाल बहादुर शास्त्री यह राष्ट्र पिता होकर भी कभी अपने पद का इन्होंने लाभ नहीं उठाया लाल बहादुर शास्त्री
लाल बहादुर शास्त्री
read more@ShubhRish Status
जब देश में भयंकर अकाल पड़ा था तब कई लोगों के पास खाने का अनाज तक नहीं था भुखमरी के कारण कई लोग मर रहे थे उस वक्त देश के प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री जी ने प्रण लिया था कि वह एक समय ही भोजन करेंगे और अपने पसंदीदा भोजन चावल ग्रहण नहीं करेंगे उनका मानना था कि- जब मेरे देश के कई लोग भूखे सो रहे हैं तो मैं भी भूखा रहूंगा कुछ इस तरह कि मानवीय करुणा थी हमारे पूर्व प्रधानमंत्री के भीतर 🙏Shubham Vaishnav आज देश में सभी राजनीतिक दलों के द्वारा कई राज्यों में रसोई योजनाएं संचालित है लेकिन कितनी दुर्भाग्य की बात है कि किसी भी योजना का नाम लाल बहादुर शास्त्री जी के नाम पर नहीं है सवाल यह है कि हमारी राजनीति ने लाल बहादुर शास्त्री जी जैसी महान विरासत को क्यों भुला दिया है जरा सोचें # लाल बहादुर शास्त्री
# लाल बहादुर शास्त्री
read moreWriter Abhishek Anand 96
पितामह के जैसे महापुरुष थे वो युधिष्ठिर के जैसे सत्यवादी जिसने पुरा जीवन स्वाभिमान से जीया जिसका लोहा पुरे विश्व ने माना जिसने श्वेत क्रांति से पवित्रता, शुद्धता, विद्या और शांति का पाठ पढ़ाया जिसने पुरे भारत वर्ष को एक सूत्र में बांधा भारत माँ का वो राज दुलाला जिसने दिया जय जवान जय किसान का नारा जो बना दुखियों का केवट प्यारा शास्त्री जी के अमर गाथा को ना व्यर्थ जाने देंगे हम पुरे देश में उनके आर्दशों को बतलाऐंगे हम ©Writer Abhishek Anand 96 लाल बहादुर शास्त्री जी
लाल बहादुर शास्त्री जी
read moreShishpal Chauhan
White "लाल बहादुर शास्त्री और गांधी जयंती की ढेर सारी शुभकामनाएं।।" ©Shishpal Chauhan #लाल बहादुर शास्त्री, gandhi_jayanti
#लाल बहादुर शास्त्री, gandhi_jayanti
read moreHeera Rathod
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न श्री लाल बहादुर शास्त्री जी को उनकी जयंती पर शत शत नमन। लाल बहादुर शास्त्री जयंती
लाल बहादुर शास्त्री जयंती
read moreSANDEEP PAWAR 1008
दृढ़ संकल्प, सरलता के प्रतीक, देश को "जय जवान जय किसान" का नारा देने वाले, सादगी, देशभक्ति और ईमानदारी की मिसाल, भारतरत्न श्री लालबहादुर शास्त्री जी की जयंती पर उन्हें शत्-शत् नमन। संदीप राजपूत लाल बहादुर शास्त्री जी जयंती
लाल बहादुर शास्त्री जी जयंती
read moreVijay Kumar उपनाम-"साखी"
लाल बहादुर शास्त्री नाम है,जिनका स्वाभिमान से जीना कलाम है,जिनका आज 2 अक्टूबर जन्मदिन है,उनका जय जवान,जय किसान नारा है,जिनका भूखे रह जाओ,पर हाथ न फैलाओ, आत्म सम्मान बहुत ऊंचा था,जिनका आज भी उन्हें हम बहुत याद करते है, अनुशासन बड़ा प्यारा था,जिनका भारत देश को आत्मनिर्भर बनाया, हरित क्रांति से देश हरा-भरा बनाया, किसान अति प्रिय व्यक्ति था जिनका लाल बहादुर शास्त्री नाम है,उनका खुद के बूते जीना,संदेश है,जिनका आज उनका जन्मदिन है,देशवासियों भारत देश ही सबकुछ था,जिनका आपको हम सब उन्हें वंदन करते है, चंदन से ज्यादा फैला था इत्र,जिनका लाल बहादुर शास्त्री नाम था,उनका हर जगह ही काम बोलता था,उनका अपनी कद्र आप खुद किया करो, ज़माना आपकी स्वतः कद्र करेगा, ऐसा उच्च कोटि विचार था,जिनका देश दिल से सजदा करता है,उनका स्वावलंबन पठाया पाठ था,जिनका लाल बहादुर शास्त्री नाम था,उनका आपकी जय हो,आपकी विजय हो, पूरा भारत देश ऋणी है,आपका खास की आप असमय न जाते,तो हिन्द को और ऊंचाइयों तक ले जाते हिन्द देश का हर नागरिक मानता है, आपको कण -कण में जिंदा तिनका आप थे स्वाभिमान का जिंदा करिश्मा दिल से विजय ©Vijay Kumar उपनाम-"साखी" लाल बहादुर शास्त्री जी को नमन
लाल बहादुर शास्त्री जी को नमन
read more