Find the Latest Status about पड़े हथियारों की from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, पड़े हथियारों की.
Ek villain
कोई भी युद्ध सबसे पहले मानसिक स्तर पर लड़ा जाता है ऐसा भी होता है कि कई मसले बिना जांगड़े कूटनीतिक दांव पेच से हल कर लिए जाते हैं इसके बावजूद मानव सभ्यता के इतिहास में ऐसे उल्लेख नहीं मिलता जब विभिन्न हथियारों को शक्ति दिखाना और उनके बल पर कोई मोर्चा फतह करने का जरिया माना गया हूं सच्चाई है यह कहती यारों के मामले में दूसरे तीर कमान तलवार औरतों के मुकाबले आज बहुत आगे निकल आई है आज दुनिया के कई मुल्कों के पास परमाणु मिसाइल हो सकती है इसके उदाहरण आ गए थे ©Ek villain #घातक हथियारों की बढ़ती होड़ #drowning
Ek villain
यूक्रेन रूस संकट ने बता दिया कि हम जिस परिवेश में जी रहे हैं वह आसान तोरा विश्वास का है शास्त्री कर्ण के मानव और प्राकृतिक संसाधनों का दुरुपयोग किया है इनमें राशियों के माध्यम तनाव को जन्म दिया है इनसे तृतीय विश्व युद्ध की आशंका को प्रबल बना दिया है मनुष्य की मानवता का सबसे बड़ा शत्रु है संघर्ष और युद्ध मानव समभाव का आवश्यक अंग है लेकिन उनका आधार नहीं हो तो मानवता के निवेश के कारण बनते हैं युद्ध में विजय प्राप्त करने वाले पक्ष की जीत होती है लेकिन संपूर्ण माता की आरती मानव सभ्यता का इतिहास युद्ध का इतिहास है मनुष्य शक्ति और सत्ता के लिए सदैव युद्ध का सहारा लेता है 2 विश्व युद्ध के पीछे ही मूल कारण था व सहयोग से आधुनिक युग तक कि मनुष्य की विकास यात्रा में अनेक युद्धों का अस्तित्व युद्ध में शांति के लिए विचार कमजोर किया गया मनुष्य के समभाव के शांति का विचार भी उतना ही प्रबल है जितना युद्ध का युद्ध का सहारा लेने वाले राष्ट्रीय अपने राष्ट्रीय हितों को प्राप्त करने के लिए इसका बार-बार दुरुपयोग करते आए हैं युद्ध प्रिय राष्ट्रीय शास्त्रों के निर्माण का भंडार को प्राथमिकता देते हैं आज जिस गति से शास्त्रों का निर्माण हो रहा है उससे मानवता को भयंकर खतरा उत्पन्न हो गया है विश्व युद्ध के बाद तो 7 देशों में अपने देश का विकास किया है ©Ek villain #विश्व में खत्म हुई हथियारों की होड़ #KashmiriFiles
#विश्व में खत्म हुई हथियारों की होड़ #KashmiriFiles
read morerajoo azad ambedakar
जिंदगी की दरिया पार करने की ठानी है कोई पड़े ना पड़े इस देश की संविधान ही कहानी है
read moreNEERAJ SIINGH
हुई जो बारिश लब बोल पड़े किसी पत्थर दिल को लिए एक ओर चले मैं यूंही देखता रहा उस बारिश को , आखों में ना जानें कितने खोल पड़े , हुए थे जो खोखले लिए बड़ा वक्त , वो हो चले खिलें मोहब्बतों की बारिश और पत्थरों की तपिश लिए आखिर आखिर में तो पत्थर भी बोल पत्थर भी बोल पड़े #neerajwrites की पत्थर भी अब बोल पड़े
#neerajwrites की पत्थर भी अब बोल पड़े
read moreAtul Joshi
Karna hi padega sir है खुदा मुझे बता मुझे क्या करना पड़े की वो मुझे माफ़ करदे है खुदा मुझे बता कि मुझे क्या करना पड़े की वो मेरे साथ सफर पर निकल पड़े है खुदा मुझे बता मुझे क्या करना पड़े की वो मेरी ज़िंदगी खुशनुमा बना दे ##क्या करना#पड़े की#वो मान#ज्याए#
##क्या करनापड़े कीवो मानज्याए#
read moreAnuj Ray
उम्मीद की किरण के, लाले पड़े हुए हैं" पले हैं बस्तियों की गर्दिशो में, अंधेरों में बड़े हुए हैं। रहने का ठिकाना नहीं है, आसमां तले पड़े हुए हैं। जलाके राख न कर दे दिल के अरमां, ज़माने की कोई चिंगारी। मुफ्त में मिट जाए ना नामोनिशान अपना, इसी फिकर में कुछ डरे हुए हैं। कहां से लाएं मुकद्दर की रोशनी, उम्मीद की किरण के, लाले पड़े हुए हैं। अट्टालिकाएं देखते फिरते हैं शहर में हर दिन, जहां नजर पड़ी, ताले पड़े हुए हैं। ©Anuj Ray #उम्मीद की किरण के' लाले पड़े हुए हैं"
#उम्मीद की किरण के' लाले पड़े हुए हैं"
read moreDear Alfaz
उसने कहा था कि जब तक ज़िन्दगी है तेरे साथ चलेंगे लेकिन उसकी ज़िन्दगी भी है और मेरी ज़िन्दगी भी है फिर भी हम अकेले ही चल पड़े है जिंदगी की राह में।। # अकेले चल पड़े है जिंदगी की राह में
# अकेले चल पड़े है जिंदगी की राह में
read moreRakhi Om
सफ़र चल पड़े है नय रास्ते और सफ़र में लड़खड़ा रहे है ,फिर भी खड़े है हम चल पड़े है नय रास्ते और सफ़र में कमज़ोर पड़ रहे है,फिर भी धैर्य रखें है हम चल पड़े है नय रास्ते और सफ़र में टूट रहे है हम,फिर भी आत्मविश्वास से भरपूर है चल पड़े है नय रास्ते और सफ़र में मुश्किल है सब ,फिर भी नमुमकिन नही है सब चल पड़े है नय रास्ते और सफ़र में हम डर रहे है हार से,फिर भी जीत से दूर नही है हम ©Rakhi Gupta # चल पड़े #
# चल पड़े #
read more