Find the Latest Status about अवगुन आठ सदा उर रहे from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, अवगुन आठ सदा उर रहे.
नवनीत ठाकुर
वक्त की आगोश में खोए लम्हों की सदा दिन का उजाला काली रात में जब घुल सा जाता है, काले बालों पर सफेदी का रंग यूं धीरे-धीरे छाता है। दरख़्तों को देखता हूँ, जो कभी थे हरियाली की मिसाल, अब बिन पत्तों के खड़े हैं, वक्त का ये भी एक हाल। ग्रीष्म में जो राहगीरों को ठंडक पहुंचाते थे हर बार, आज वो सूखे ढेरों में बदल गए, जैसे वक्त ने की है मार। तब सोचता हूँ, तेरी खूबसूरती का क्या होगा अंजाम, इस वक्त के साये में, रहेगा क्या तेरा कोई नाम? वक्त की धार हर हुस्न को मिटा के जाती है, नई खुशबू के संग पुरानी यादों को दबा जाती है। वक्त की दराँती से कौन बच सका है यहाँ, किसे है खबर इस सफर की आखिरी मंजिल है कहां? पर एक उम्मीद है, जो तेरी बनाए रखेगी पहचान, जो तेरा नाम यूं ही रोशन करेगी, वो है तेरी संतान। ©नवनीत ठाकुर #वक्त के आगोश में खोए लम्हों की सदा
#वक्त के आगोश में खोए लम्हों की सदा
read moreEkta Singh
White मन पे दस्तक बार बार हो रही मानो दूर से कोई सदा आ रही ©Ekta Singh एक सदा
एक सदा
read moreShiv Narayan Saxena
मां का ध्यान मां का नाम, सदा है पूरन काम सच्चे मन से याद करो मां करें सदा कल्याण ©Shiv Narayan Saxena #navratri मां करें सदा कल्याण
#navratri मां करें सदा कल्याण
read moreNehu Dee.kalam
White धज्जियाँ उड़ती देखी हैं मैंने,,,, अपनी हर उस ख्वाहिश की,, जिसे दिल ने चाहा , अक्सर ही वह दूर जाता चला गया,,, यूं ही नहीं सीखा, तसल्ली रखना हमने,, खुदको बहुत टूटते देखा है......। ©Nehu Dee.kalam #Shiva महादेव सहारा आपका सदा रहा।
#Shiva महादेव सहारा आपका सदा रहा।
read moreShi.....ya
White जब इनकी मर्जी होगी, तो वो सब होगा जो सोचा भी नही होगा।। ©Shi.....ya #कृष्णा #प्रभु श्री कृष्ण सदा सहयते
Pankaj Pahwa
White याद कर कर के मेरी हर एक बात वो भुला रहे थे, जाने वो कैसे मुझे यूं मिटा रहे थे, जलाने से पहले मेरा हर खत वो पढ़े जा रहे थे, जाने वो कैसे मुझे यूं मिटा रहे थे, तोड़ने से पहले मेरे तोहफों को वो सजा रहे थे, जाने वो कैसे मुझे यूं मिटा रहे थे, भूलने से पहले मेरा नाम वो रटे जा रहे थे, जाने वो कैसे मुझे यूं भुला रहे थे, मेरी हर चीज में तो वो अपनापन जता रहे थे, जाने वो कैसे मुझे यूं भुला रहे थे, ©Pankaj Pahwa #भुला रहे थे
#भुला रहे थे
read more