Nojoto: Largest Storytelling Platform

New केमिस्ट्री के जनक कौन है Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about केमिस्ट्री के जनक कौन है from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, केमिस्ट्री के जनक कौन है.

Ms.(P.✍️Gurjar)

केमिस्ट्री के दोहे

read more
,,,केमिस्ट्री के दोहे,,,

आओ सुनते एक विषय की हिस्ट्री
जिसका नाम है केमिस्ट्री।।

जल, अम्ल, लवण, और झार,
केमिस्ट्री के शेतान है चार।।

अल्फा, और बीटा,के गामा है मामा
पहनते है सभी कुर्ता और पजामा।।

केमिस्ट्री में चलती है तीन कि ही शान
जिसके नाम है इलेक्ट्रॉन, प्रोटॉन,और न्यूट्रॉन।।

कोई समझ ना पाया तेरी यह थ्योरी
चाहे रदरफोर्ड हो या हो मैडम क्योरी।।

तुझमें इतनी क्यों हैं मिस्ट्री
हाय रे हाय ओ केमिस्ट्री।।

                                   Ms.(P.gurjar)✍️ केमिस्ट्री के दोहे

Bishnu kumar Jha

अंग्रेजी भाषा के जनक #English

read more

kavita Shukla

कौशिक

इश्क की केमिस्ट्री

read more
तुमने भी वादे किए थे मैने भी खाई थी कसमें 
साथ थे है और रहेंगे एक दूजे के लिए निभायेगे सारी रस्मे

किसने सोचा था कि एक दौर ये भी आएगा 
जो भूलता नही तुझे एक पल तू उसे यू भूल जाएगा

और एक दिन वो घड़ी  आ गई
एक दम से  सब बदलने लगा 

कल तक मेरा कुछ भी कहा अच्छा लगता था तुझे 
अब मेरा सब कुछ कहना अखरने लगा

नही मानता तेरे प्यार में कोई दोष है 
शायद कमी मुझमे है या
 मेरी चाहत में कोई खोट है

मैं आज भी तेरा दीवाना हु तू किसी ओर की दीवानी है 
शायद यही हमारे प्यार की आखिरी कहानी है
 इश्क की केमिस्ट्री

saketkumarmaurya

हम आप के है कौन

read more

“Kunwar”Kamlesh singh yaduvanshi

कौन आता है लौट के।।

read more
तलाश करने चला था वो शख्स 
मुझे मोहब्बत के बाजार में
उन्हें बताओ जो 
बेमोल होते है 
वो बाजार में नही महफ़िलो में 
नज़र आते है

©Kamlesh singh yaduvanshi कौन आता है लौट के।।

चंचल Mahaur स्वर'

हे जनक तुम्हें है नमन तुम्हें

read more

Parasram Arora

स्पर्श की केमिस्ट्री

read more
ज़ब मेरी भौतिकी देह ने
स्पर्श  की केमिस्ट्री  को
समझने और  विश्लिष्ट करने की
चष्टा  की  तों मुझे  याद आया
"उसकी" प्रथम  छुअन  से
क्यों मेरी देह
थरथराई  थी

©Parasram Arora स्पर्श की केमिस्ट्री

kumarउमेश

कुल्लवी टोपी के जनक स्वर्गीय दीनानाथ भारद्वाज

read more

Janki Sadhu

तीन प्रकार के लोग सुने कौन कौन वृत्ति के होते है #morningstory

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile