Nojoto: Largest Storytelling Platform

New वरिष्ठ Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about वरिष्ठ from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, वरिष्ठ.

Stories related to वरिष्ठ

Amarnath bhagat

# मनोजवं मारूततुल्यवेगम् जितेन्द्रीयम बुद्धिमतां वरिष्ठं |

read more

Atal Ram Chaturvedi

#वरिष्ठनागरिकदिवस 21 अगस्त की हार्दिक शुभकामनाएं

read more
नमस्कार मित्रो

©Atal Ram Chaturvedi #वरिष्ठनागरिकदिवस
21 अगस्त की हार्दिक शुभकामनाएं

CK JOHNY

वरिष्ठ नागरिक

read more
हमारे प्रति कुछ लोग शिष्ट हो गए 
क्योंकि अब हम भी वरिष्ठ हो गए। 
छोड़ देते हैं बस में सीट हमारे लिए 
अब अलग से लाईन है बिल भरने की
रेलवे हवाई यात्रा में भी उत्कृष्ट हो गए। 
खाली रहते हैं तो घर में खटकते हैं 
इसीलिए घर से बाहर ही भटकते हैं।
हाँ कुछ लोगों के लिए हम क्लिष्ट हो गए हैं। 
क्योंकि अब हम भी वरिष्ठ हो गए हैं। 

बी डी शर्मा चण्डीगढ़ 
 वरिष्ठ नागरिक

@Gudiya*****

वरिष्ठ पत्रकार रोहित सरदाना #RIPRohitSardana

read more
#RIPRohitSardana हर दिल के यह हकदार थे

उनकी दो बेटियों की प्यार थे

यह कैसे हमें छोड़ कर चले गए

यह बहुत ही अच्छे वरिष्ठ पत्रकार थे।


रोहित सरदाना को भाव पूर्वक श्रद्धांजलि

भगवान उनकी आत्मा को शांति दे

©Manisha regar वरिष्ठ पत्रकार रोहित सरदाना

#RIPRohitSardana

कमलेश मिश्र

हमें वरिष्ठ बनना चाहिए 😍😍

read more
*" बुढ़ापा  Vs.  वरिष्ठता "*

दोनों के अंतर को समझें और जीवन का आनंद लें इंसान को उम्र बढ़ने पर...  *" बूढ़ा”* नहीं बल्कि .... *“ वरिष्ठ ”* बनना चाहिए ।

👉1. “ बुढ़ापा ”...अन्य लोगों का आधार ढूँढता है,
 “ वरिष्ठता ”... अन्य लोगों को आधार देती है।
          
👉2.“ बुढ़ापा ”... छुपाने का मन करता है,  
  “वरिष्ठता”...उजागर करने का मन करता है ।
        
👉3 “ बुढ़ापा ” अहंकारी होता है,
  “वरिष्ठता”...अनुभव संपन्न, विनम्र व संयमशील होती है।
         
👉4.“बुढ़ापा”...नई पीढ़ी के विचारों से छेड़छाड़ करताहै,
 “वरिष्ठता”...युवा पीढ़ी को बदलते समय के अनुसार, जीने की छूट देती है।

👉5 “बुढ़ापा”... "हमेशा हमारे ज़माने में ऐसा था" की रट लगाता है, 
“वरिष्ठता”... बदलते समय से अपना नाता जोड़ती है 'और उसे अपनाने की कोशिश करती है। 

👉6.“बुढ़ापा”... नई पीढ़ी पर अपनी राय थोपता है, 
 “वरिष्ठता”... तरुण पीढ़ी की राय समझने का प्रयास करती है।

👉7. “बुढ़ापा”... जीवन की शाम में अपना अंत ढूंढ़ते हुए चिंतित रहता है,
 “वरिष्ठता”.. जीवन की शाम में भी एक नए सबेरे का इंतजार करती है तथा युवाओं की स्फूर्ति से स्वत: प्रेरित होती रहती है ।
          
इसलिए *“वरिष्ठता”* और *“बुढ़ापे”* के बीच के अंतर को.... गम्भीरतापूर्वक समझकर, जीवन के आनंद लीजिए। उम्र कोई भी हो,सदैव संतुष्ट व खिले रहिए उमंग उत्साह में रहिए और दूसरे हमउम्र साथियों के जीवन के लिए प्रेरणा बनिए l

©कमलेश मिश्र हमें वरिष्ठ बनना चाहिए 😍😍

Brandavan Bairagi "krishna"

वरिष्ठ साहित्यकार कुशलेंद्र भैया के साथ।

read more
 वरिष्ठ साहित्यकार कुशलेंद्र भैया के साथ।

Toofani

वरिष्ठ नागरिक/Senior citizenyqdidi #yqbabaquotes #toofanigaurav

read more
एक उम्र का तकाजा आयेगा,
ये शरीर तुझे सतायेगा

बच्चो में बचपना ढूढा जायेगा ,
अजनबी इज़्ज़त खूब पायेगा

तेरे जरिये लड़का-लड़की परखा जायेगा,
तेरा तजुर्बा काम आएगा

कहकर क्या लेकर जायेगा,
अपनों से लूटा जायेगा

ये सुनकर तू मुस्कुराएगा,
ज़िन्दगी क्या है वाकिफ हो जायेगा!
                      
(वरिष्ठ नागरिक को नमन🙏)








     वरिष्ठ नागरिक/Senior citizen#yqdidi
#yqbabaquotes     

#toofanigaurav

Rajinder Raina

वरिष्ठ नागरिक सभा ने मनाया स्वतंत्रता दिवस

read more

Vicky Tiwari

#छत्तीसगढ़_की_पहचान_व_ग्रामीण_विकास_कार्यों पर #एक_और_उपलब्धि_बतौर_जुड़ा_है दरअसल_राजधानी_रायपुर_के_एक_निजी_होटल_में_फ्रांस_की_सारबोन_यूनिव

read more

Ek villain

#Flower #वरिष्ठ वकीलों का पत्ता कटने का डर

read more
वैसे तो अदालत अक्सर वरिष्ठ वकीलों से कहती रहती है कि वह अपने जूनियर्स को बहस करने के लिए प्रोत्साहित करें बहस का मौका दें और वरिष्ठ भी बड़प्पन के साथ कहते हैं कि आपका कहना दुरुस्त है पिछले दिनों इसी से जुड़ा एक वाक्य देखने को मिला एक सर्विस मोटर में वरिष्ठ वकील पेश हुए तभी पीठ में बैठे न्यायधीश ने उनसे कहा कि हम चाहते हैं कि आपके जूनियर्स को बहस करने का मौका मिलना चाहिए क्योंकि वह बहस में आपके सहयोग कर रहे हैं तो संभव है कि उन्हें मामले की अच्छी तरह जानकारी हो वरिष्ठ ने भी बड़प्पन दिखाते हुए केस में जूनियर वकील को हरी झंडी दिखाई जूनियर के आगे बढ़ने का मौका देने और प्रोत्साहित करना तो अच्छी बात है लेकिन अगर जूनियर को मैटर ही की अच्छी जानकारी ही उनकी बहस करने का आधार है तो क्या ऐसे में वरिष्ठ वकीलों को बहस करने से पत्ता कटने का डर नहीं सताएगा

©Ek villain #Flower #वरिष्ठ वकीलों का पत्ता कटने का डर
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile